दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए!

Tripoto
Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 1/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

1. अगर आप को भीड़ में दब कर नहीं पिसना है तो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन आने पर बोगी के बाईं ओर के दरवाज़ों की ओर ना खड़े हों |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 2/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. अपनी कार ले कर कभी भी तिलक नगर के मुख्य बाज़ार में ना जायें | ट्रैफिक में रेंगते रेंगते आप का तेल निकल जाएगा |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 3/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3. पालिका बाज़ार में खरीदारी करते समय दुकानदार द्वारा बताई गयी कीमत का 1/5वाँ हिस्सा बोलें | यहाँ के दुकानदार अपने सामान की कीमतें 5 गुना बढ़ा कर बताते हैं |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 4/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

4. दिल्ली की मशहूर पराठे वाली गली के पराठे भूल कर भी ना खाएँ | ये पराठे के नाम पर तली हुई पूरी होती है |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 5/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5. भूल कर भी अपने फोन को मरम्मत करने के लिए दिल्ली के गाफ़्फ़र मार्केट में ना दें | यहाँ के दुकानदार आपके मोबाइल फोन में से असली पुर्ज़े निकाल कर अपने पास से नकली पुर्ज़े लगा देंगे |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 6/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

6. कइयों को ये ग़लतफहमी है कि सरोजिनी नगर सस्ता है | माना कि यहाँ सामान की विविधता है मगर दाम उतने ही हैं जितने आप के यहाँ हफ़्ता बाज़ार में होते हैं |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 7/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

7. दिल्ली के लगभग सारे छोटे मोटे बार हुक्का बेचते हैं | अगर आप थोड़ा और दृढ़ता से आगृह करेंगे तो इन बार का प्रबंधन अंदर छुपे हुक्के आप के सामने परोस देंगे |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 8/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

8. रघुवीर नगर का माल पूरी दिल्ली में सबसे बढ़िया है | आप चाहे मानो या ना मानो |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 9/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

9. अगर आधी रात को भूख लगी है तो नारायना फ़्लाई ओवर के नीचे भूख मिटाने का सबसे बढ़िया जुगाड़ मिलेगा | भोजन करने फ़्लाई ओवर के नीचे रात में किसी भी समय जा सकते हैं |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 10/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

10. कॅनॉट प्लेस के अंदर की परिधि में कभी भी अपनी कार ना रोकें | हालाँकि ये नियम कहीं लिखा हुआ नहीं मिलेगा मगर जैसे ही आप ने अपनी कार एक तरफ रोकी के यहाँ खड़ी यातायात पुलिस आप से जुर्माना वसूल कर लेगी |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 11/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

11. हवाई अड्डे जाने वाली पूरी सड़क पर अगर कोई यातायात पुलिस वाला रोके तो उसे घूस देने की कोशिश ना करें | इस इलाक़े में घूस देने का मतलब है आप पर और बड़ा जुर्माना या चालान किया जाएगा |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 12/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

12. तिब्बती बाज़ार मजनू का टीला में सभी सामान बहुत महँगे बिकते हैं | ज़रा दाम पूछ कर देखिए, आप को अपने आप पता लग जाएगा |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 13/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

13. इसमें कोई शक़ की बात नहीं कि बिग चिल राजधानी का सबसे बढ़िया कैफ़े है |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 14/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

14. अगर आप को अच्छी सिनेमा देखने का शौक है तो इंडिया हैबीटाट सेंटर में मुफ़्त में सिनेमा का लुत्फ़ उठा सकते हैं | आप इस जगह के सदस्य हैं या नहीं, ये आप से कोई नहीं पूछेगा | और तो और इस जगह पर ज़्यादातर समय बढ़िया विदेशी फिल्में लगी रहती हैं |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 15/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

15. बॉलीवुड के सितारों की एक झलक पाने के लिए होटल सम्राट में बने लैप लाउंज में जायें | स्वयं अर्जुन रामपाल लैप के मालिकों में से एक हैं | इस लाउंज के खुलने का समय रात साढ़े दस से देर रात तीन बजे तक है|

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 16/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

16. जींस की बेहतरीन जोड़ी खरीदने के लिए टैंक रोड पर ज़रूर जायें | ये वही जगह है जहाँ जींस बन कर पूरे भारत में वितरित की जाती है |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 17/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

17. दिल्ली मेट्रो महिलाओं के के लिए आने जाने का सबसे सुरक्षित साधन है | ख़ास कर के रात में |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 18/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

18. हौज़ ख़ास दिखावा पसंद लोगों के लिए है |अगर आप अच्छे कैफ़े की तलाश में हैं तो एसडीए जाएँ | अगर अनोखी कला की तलाश में हैं तो पुरानी दिल्ली जायें |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 19/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

19. माई बार शहर का सबसे सस्ता बार नहीं है | इस बार का प्रबंधन बड़ी आसानी से बिल का दाम बढ़ा देते हैं, शराब में पानी मिला कर देते हैं, यहाँ आने वाले लोगों का कोई स्तर नहीं होता है और यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों में शालीनता नाम की कोई चीज़ नहीं है |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 20/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

20. दिल्ली में हर ग़लत चीज़ का ठीकरा अरविंद केजरीवाल के सिर पर फोड़ दें | ऐसा करना चलन मैं तो है ही साथ ही किसी को बुरा भी नहीं लगता |

Photo of दिल्ली आने से पहले ये बातें ज़रा ध्यान से पढ़ लें, कहीं ये सफर महंगा ना पड़ जाए! 21/21 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

आप भी अपनी यात्रा के किस्से Tripoto पर लिखें और यात्रियों के सबसे बड़े समुदाय के साथ जुड़ें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |