जुलाई से बरसात का मौसम शुरू हो जाता है और इन दिनों में टूरिस्ट बारिश का खूबसूरत नजारा देखने के लिए नई-नई डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर करते हैं. कुछ जगहें तो बारिश के मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं. आइए आज आपको भारत की 10 ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां जुलाई के महीने में जाना ही सबसे बेहतर है. वो भी सिर्फ 10,000 रुपये के बजट में....
1. खज्जियार
हिमाचल प्रदेश में स्थित खज्जियार को भारत का छोटा स्विटजरलैंड कहा जाता है. अगर आप शांति और प्राकृतिक खूबसूरती एक साथ देखना चाहते हैं, तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है. यहां आप बड़े आराम से 10 हजार रुपये में घूमकर आ सकते हैं.
2. धर्मशाला
इस हिमालय नगरी के ऊंचे पर्वतों और मठों को देखने के लिए यहां पूरे साल सैलानियों का तांता लगा रहता है. धर्मशाला से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैकलॉड गंज भी इस सीजन में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. सोलो ट्रैवल या बैकपैकर्स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. आप बेहद कम बजट में यहां के टूरिज्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
3. मनाली
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले अगर मॉनसून में हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि हिमालय की गोद में बसा मनाली शहर सबसे परफेक्ट रहेगा. मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश में है और यह ब्यास नदी के किनारे समुद्र तल से 6725 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. अक्टूबर में बारिश विदा लेती है. इसलिए इससे पहले आपको एक बार मनाली घूम आना चाहिए.
4. शिमला
वहीं, शिमला हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत शहर और राजधानी है. बर्फ से ढके पहाड़, मनभावन हरियाली और सुखद जलवायु शिमला की पहचान है. यहां भी टूरिस्ट कई तरह के एंडवेंचर्स का लुत्फ उठा सकते हैं.
5. मसूरी
बात करें मसूरी की तो ये भारत के उत्तराखंड राज्य का एक पर्वतीय नगर है. मसूरी को पर्वतों की रानी भी कहा जाता है. देहरादून से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित मसूरी पर्यटकों के बीच काफी फेमस है. यहां आप कैम्प्टी फॉल, भट्टा फॉल और कनातल जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं.
6. माउंट आबू
जुलाई में हल्की बरसात के बीच राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू का मजा लिया जा सकता है. माउंट आबू में आप रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग और रैप्लिंग जैसी ऐक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकेंगे. यहां कैंपिंग और ट्रैकिंग के अलावा घुड़सवारी और हॉट एयर बलून की एक्टिविटी भी काफी फेमस है. मॉनसून के वक्त यहां मौसम और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है. यहां भी आपको घूमने के लिए इतने ही रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
7. महाबलेश्वर
भारत में सबसे ज्यादा बारिश होने वाले स्थानों में से महाराष्ट्र का महाबलेश्वर भी एक अहम स्थान है. यहां पर सालभर में 5,618 मिलीमीटर बारिश होती है. ये वेस्टर्न घाट के काफी करीब स्थित है. वैसे तो यहां पूरे साल ही बारिश होती है लेकिन मॉनसून के महीने में यहां भारी बारिश होती है. हालांकि यहां जाने के लिए आपको अपना बजट थोड़ा बढ़ाना होगा.
8. मालशेज घाट
मालशेज घाट महाराष्ट्र के पुणे जिले के पश्चिमी घाटों की श्रेणी में स्थित एक प्रसिद्ध घाट है. यह स्थान अपनी अनगिनत झीलों, चट्टानी पर्वतों के लिए जाना जाता है. बरसात में घूमने के लिए ये बेस्ट जगहों में से एक है.
9. गोवा
गोवा भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि मॉनसून में गोवा घूमने का मजा ही अलग होता है. यहां बरसात के मौसम में स्पेंड किया हॉलिडे काफी यादगार होता है. गोवा अपने खूबसूरत बीच के लिए मशहूर है. अगर आप सी-फूड लवर हैं तो मॉनसून में घूमने के लिए गोवा से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.
10. चेरापूंजी
यह दुनिया की दूसरी सबसे नम जगह है. बरसात के मौसम में यहां कि खूबसूरती को लफ्जों मे बयां नहीं की जा सकती है. मॉनसून में घूमने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है. चेरापूंजी शिलोंग से लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर है. चेरापूंजी का मतलब 'लैंड ऑफ ऑरेंज' होता है. इसे सोहरा भी कहा जाता है. चेरापूंजी करीबन 1484 की ऊंचाई पर स्थित है. चेरापूंजी में रात में अक्सर बारिश होती है. बारिश के अलावा ये जगह अपने पुलों के लिए भी काफी मशहूर है.
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें