गोवा से भी बेहतर हैं इस शानदार जगह के समुद्री किनारे! जल्दी बना लो प्लान

Tripoto
Photo of गोवा से भी बेहतर हैं इस शानदार जगह के समुद्री किनारे! जल्दी बना लो प्लान by Deeksha

भारत में कुछ जगहें ऐसी हैं जिनको केवल भारतीयों का ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों का खूब प्यार मिलता है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा ये वो तीन नाम हैं जहाँ आने के लिए हर घुमक्कड़ का दिल मचलता रहता है। कई लोगों के लिए तो गोवा जाना किसी वार्षिक महोत्सव जैसा होता है। ये लोग बिना भूले हर साल गोवा जरूर आते हैं। गोवा यकीनन बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है लेकिन गोवा में इतने ज्यादा लोग आने लगे हैं कि इसकी खूबसूरती केवल पार्टी मात्र रह गई है। ऐसे में अगर आप उन लोगों में से हैं जो ट्रॉपिकल वेकेशन के साथ-साथ भीड़ से दूर भी रहना चाहते हैं तो आपको केरल में बसी इस हसीन जगह पर आना चाहिए।

Photo of गोवा से भी बेहतर हैं इस शानदार जगह के समुद्री किनारे! जल्दी बना लो प्लान 1/5 by Deeksha

कोवलम की प्राकृतिक और अनछुई सुंदरता देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। बढ़िया मौसम, नीला पानी और कम ज्वार वाले समुद्री किनारे आपकी छुट्टियों को मजेदार बना देंगे। कोवलम में विकास तो हुआ है लेकिन सलीके से। कोवलम की चमकदार रेत और आकर्षक लहरें विदेशी पर्यटकों को भी खूब पसंद आती हैं। त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से 20 मिनट की छोटी-सी ड्राइव लेकर आप आसानी से कोवलम की 17 किमी. लंबी और सुंदर तटरेखा तक पहुँच सकते हैं। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि कोवलम में ऐसा क्या है जो गोवा में नहीं है? अगर आपके मन में ये सवाल है तो आपकी ये परेशानी हम दूर कर देते हैं।

1. शांति और सुकून

कोवलम वो जगह है जहाँ आप आराम करने आ सकते हैं। इसका मतलब कोवलम में आप असल में धूप में लेटकर समुंदर की लहरों को तट से टकराते हुए देख सकते हैं। कोवलम में आपको भागदौड़ वाली जिंदगी से बढ़िया ब्रेक मिलेगा। आखिर हम छुट्टियों पर इसलिए ही जाते हैं जिससे हम बिना काम की चिंता किए कुछ पल सुकून और शांति से बिता सकें। वहीं दूसरी तरफ गोवा में पूरे साल पार्टी वाला माहौल रहता है। आप साल के किसी भी समय गोवा चले आइए, यहाँ आपको कहीं ना कहीं पार्टी मिल जाएगी। गोवा में यकीनन आपको मजा बहुत आएगा लेकिन अगर आप वेकेशन पर सुकून और शांति चाहते हैं तो शायद गोवा आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प ना हो।

2. कम आवाजाही

गोवा की तुलना में कोवलम में कम टूरिस्ट आते हैं। सीधे शब्दों में कहा जाए तो कोवलम टिपिकल टूरिस्ट हब वाले ढांचे में नहीं आता है। इसलिए यहाँ टूरिस्टों की मात्रा भी कम रहती है। बारिश के मौसम में भी गोवा का औसत पर्यटन कोवलम की तुलना में बहुत ज्यादा रहता है और अगर आप किसी त्योहार या खास मौके पर गोवा आने का सोच रहे हैं तो आपको भीड़ के सिवाए कुछ नहीं मिलेगा। क्योंकि गोवा में टूरिस्टों का आना-जाना लगा रहता है इसलिए यहाँ आपको आसानी से ठगा भी जा सकता है। गोवा में टूरिस्ट माफियों का बड़ा जाल है जो आपकी जेब खाली करवाने में एक बार भी नहीं सोचेंगे। अब ये आपके ऊपर है आप सुरक्षित विकल्प चुनना चाहेंगे या टूरिस्ट माफियों की वजह से अपनी वेकेशन खराब करना चाहेंगे।

3. मसाज और स्पा थेरेपी

Photo of गोवा से भी बेहतर हैं इस शानदार जगह के समुद्री किनारे! जल्दी बना लो प्लान 2/5 by Deeksha

ये बात एकदम सच है कि जब मसाज और स्पा की बात आती है तो केरल को भारत का बाली कहा जाता है। निश्चित रूप से गोवा में भी बहुत सारे स्पा और मसाज पार्लर हैं लेकिन वो सब कोवलम के सामने कुछ भी नहीं हैं। कोवलम के हर पार्लर में पारंपरिक तकनीकों को इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपको रिलैक्स फील होता है। सोचिए आप किसी मसाज पार्लर में हों जहाँ से आपको समुंदर के बेहतरीन नजारे दिखाई दे रहे हों तो वो दृश्य कितना हसीन होगा।

4. किफायती और बजट में

गोवा के मुकाबले कोवलम में घुमक्कड़ी सस्ती है। गोवा में जिस चीज के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं वहीं कोवलम में आपको वही सामान कम दाम में मिल जाएगा। खासतौर से अक्टूबर से फरवरी के महीनों में जब गोवा में सब कुछ जरूरत से ज्यादा महंगा होता है, कोवलम तब भी आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है। कोवलम में एक शानदार बीच पर बने रिजॉर्ट में तीन रातों के लिए आप जो पैसे देंगे उतने में शायद आपको गोवा में कोई ठीक-ठाक रहने का ठिकाना ही मिले। कुल मिलाकर चाहे आप बजट में ट्रेवल करना चाहते हों या आलीशान तरीकों से अपने वेकेशन को खास बनाना चाहते हों, कोवलम हर तरह के घुमक्कड़ के लिए बढ़िया है।

5. खाने के शौकीनों के लिए जन्नत

Photo of गोवा से भी बेहतर हैं इस शानदार जगह के समुद्री किनारे! जल्दी बना लो प्लान 3/5 by Deeksha

गोवा में सी फूड ज्यादा जरूर है लेकिन बहुत दिनों तक वहीं खाना खाकर आपको बोरियत होने लगेगी। केरल में होने की वजह से कोवलम में आपको सी फूड के साथ-साथ मसालों का भी बढ़िया तालमेल मिलता है। जिसकी वजह से आपको खाने में वेरायटी रहती है। इसके अलावा कोवलम में केले के चिप्स, टेपिओका के चिप्स और कटहल के पकोड़े भी मिलते हैं। ये सभी चिप्स शुद्ध नारियल तेल में बनाए जाते हैं जो दक्षिणी भारत में खूब इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप सी फूड के शौकीन हैं लेकिन साथ में चटोरा खाना भी पसंद करते हैं तो कोवलम आपके लिए बेस्ट जगह है।

6. कम में ज्यादा का फायदा

Photo of गोवा से भी बेहतर हैं इस शानदार जगह के समुद्री किनारे! जल्दी बना लो प्लान 4/5 by Deeksha

गोवा की तुलना में कोवलम छोटी जगह है। इसलिए यहाँ आप आराम से घूमने का मजा ले सकते हैं। गोवा में यकीनन घूमने के लिए कोवलम के मुकाबले ज्यादा जगहें हैं लेकिन अगर आप कम दिनों की ट्रिप पर हैं तो आपको इन सब जगहों को बहुत जल्दबाजी में देखना पड़ेगा। कोवलम में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कम जगहें मतलब आप हर जगह को ज्यादा समय लगाकर अच्छे से घूम सकते हैं। अगर आपके साथ बच्चें हैं तो गोवा में घूमना आपके लिए थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है। लेकिन कोवलम में आप अपनी इच्छा और आराम के हिसाब से जैसे चाहें घूम सकते हैं।

7. साफ सुथरे बीच

कोवलम आकर आपकी आँखों को सुकून मिलेगा। कोवलम की सभी बीचों का पानी साफ है। किसी समुद्री तट पर कोमल हवा का मजा लेते हुए लोकल वाइन पीने का अनुभव आपको जरूर लेना चाहिए। कोवलम के बीच ज्यादा बड़े नहीं हैं इसलिए इनके रख-रखाव बहुत अच्छे से किया जाता है। शायद इसी वजह से त्रावणकोर की रानी रीजेंट महारानी सेतु लक्ष्मी बाई ने भी 1920 के दशक में यहाँ अपना महल बनाया था। गोवा के बीच के विपरीत कोवलम में आप आराम से पानी में पैर डालकर बैठ सकते हैं। यहाँ ना तो कोई एलर्जी होने का खतरा है और ना ही किसी और तरह की बीमारी होने का।

8. कम लोग, कम भीड़

कोवलम में स्थानीय लोगों की संख्या कम है। कम लोकल लोग और कम टूरिस्टों वाली ये जगह एक परफेक्ट वेकेशन के लिए बिल्कुल सही है। गोवा में होटल से बाहर निकलने का मतलब लोगों के झुंड के बीच घूमना है। लेकिन कोवलम में ऐसा कुछ नहीं है। आप बिना भीड़ की चिंता करे किसी भी जगह पर जाकर समय बिता सकते हैं। कोवलम की सड़कों पर भी गाड़ियों की भीड़ नहीं होती है इसलिए आप आराम से बाइक या स्कूटी रेंट पर लेकर घूम सकते हैं।

9. मजा बनाम सजा

Photo of गोवा से भी बेहतर हैं इस शानदार जगह के समुद्री किनारे! जल्दी बना लो प्लान 5/5 by Deeksha

आप साल के किसी भी समय गोवा चले आइए, आपको भीड़ मिलने की पूरी संभावनाएँ हैं। गोवा में लोग ज्यादा आते हैं इसलिए किसी भी कैफे या रेस्त्रां में जगह मिलने में अक्सर परेशानी होती है। अगर आप गोवा के किसी फेमस कैफे में जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले से बुकिंग करवानी पड़ सकती है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको घंटों इंतजार भी करना पड़ सकता है। जिसके बाद आपका मूड खराब हो जाना लगभग तय है। लेकिन कोवलम में ऐसा बिल्कुल नहीं है। कोवलम में आपको बाहर जाने के लिए ना कोई रिजर्वेशन चाहिए होता है और ना ही किसी तरह की प्लानिंग। आप अपने मन मुताबिक किसी भी जगह पर खाना खाने जा सकते हैं।

तो आप अपनी छुट्टियाँ कैसे बिताना चाहेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

क्या आपने गोवा या कोवलम की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

More By This Author

Further Reads