कश्मीर की जनता को सितंबर में पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा मिलेगा, जिसमें लोग बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्म देख सकेंगे। यह मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स (INOX) द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसमें एक साथ 520 लोगों के बैठने की क्षमता है। बता दें कि 1989 के बाद से कश्मीर में यह पहला सिनेमाघर होगा, जिसे सोनवार इलाके में आम लोगों के लिए खोला जायेगा। इस मल्टीप्लेक्स में कई फूड कोर्ट भी बनाए जा रहे हैं। मल्टीप्लेक्स की सजावट में नक्काशीदार छत होगी, जिसमें कश्मीर के मध्य एशिया से प्रेरित वास्तुकला नजर आएगा। मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर श्रीनगर में थियेटर प्रतिष्ठित ब्रॉडवे थिएटर के मालिक विजय धर के बेटे हैं।
मल्टीप्लेक्स की खासियत
मल्टीप्लेक्स में तीन मूवी थियेटर्स हैं 520 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। कम्फ़र्टेबल सीट्स और लेटेस्ट साउंड सिस्टम भी लगाया गया है। थियेटर की टिकट ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कहीं से भी खरीदी जा सकती हैं। इसलिए अब कश्मीरी युवाओं को दिल्ली और मुंबई जाकर सिनेमा देखने नहीं जाना पड़ेगा। इस थियेटर को कश्मीरी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। फ़ूट कोर्ट्स के ज़रिए स्थानीय व्यंजनों को भी प्रमोट किया जाएगा।
ठंड में भी होगी स्क्रीनिंग
सर्दियों का मौसम आने वाला है और कश्मीर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से हम सभी वाकिफ़ हैं। बर्फ़बारी की वजह से यहां कई दिनों तक रास्ते बंद रहते हैं और पारा माइनस 10 डिग्री तक पहुंच जाता है। बदलते मौसम में भी इस मल्टीप्लेक्स में आसानी से फ़िल्मों की स्क्रीनिंग होगी। मल्टीप्लेक्स मालिकों का मनना है कि हॉल में ऐसा हीटिंग सिस्टम लगाया गया है कि सर्दी के मौसम का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस थियेटर में लोगों की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
क्या आपने कश्मीर की यात्रा की है? अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।