केरल Kerala
भारत मे आज भी पर्यटन होटल, गेस्ट हाउस से आगे बढ़कर हास्टल और होमस्टे तक ही सीमित है। कुछेक लोगों को छोर दिया जाय तो कैपिंग भी बहुत ही सीमित संख्या और सीमित जगहों तक ही पहुंच सकी है। लेकिन पर्यटन क्षेत्र मे भारत के दक्षिणी छोर पर स्थित बेहद खूबसूरत राज्य केरल ने कारवां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुख्ता योजना बना ली है। जनवरी 2022 से इसे शुरू किया जाएगा।
कारवां पर्यटन / Caravan Tourism
यहां पर इसको दो हिस्सो में विकसित किया जाएगा जिसमें पहला हिस्सा BS-6 वाहनों को कारवां वाहन में तब्दील करना होगा तो वहीं दूसरे हिस्से में इन कारवां वाहनों के लिए सुरक्षित और पर्यावरण के स्थायी/सतत विकास करने वाले कारवां पार्क को विकसित किया जाएगा। इन कारवां पार्कों में सर्विलांस कैमरा, सुरक्षा दीवार व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। सैलानी यहां रात गुज़ार सकते हैं और लंबे समय तक जगहों को एक्सप्लोर कर सकेंगे।
ये पूरा सिस्टम इको फ्रेंडली हो और पर्यटकों में सुरक्षा भाव दे इन दो बातों पर केंद्रित है। यहां लोकल उत्पादों को वरीयता दी जाएगी। जहां ये कारवां वहां प्राइवेट वेंडर्स द्वारा विकसित किए जाएंगे वहीं इसकी ब्रांडिंग और संचालन का कंट्रोल सरकार द्वारा किया जाएगा।
जहां पर्यटन कारवां वाहनों को यात्रा, अवकाश और ठहरने के लिए कस्टम-निर्मित किया जाएगा हैं वहीं कारवां पार्क वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान होंगे और ये कारवां पार्क खूबसूरत पर्यटन स्थलों और संरक्षित पार्कों के समीप होंगे और इको सिस्टम के जरूरी सभी बुनियादी ऐतिहात के साथ।
दो तरह के कारवां वाहन होंगे जो 2 लोगों और 4 लोगों के परिवार के रुकने के लिए होंगे। कारवां स्टे को आरामदेह बनाने के लिए सोफा-कम-बेड, रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवेव के साथ किचन, डाइनिंग टेबल, टॉयलेट क्यूबिकल, एसी, इंटरनेट, चार्जिंग सिस्टम और जीपीएस जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। सैलानियों की पूरी सुरक्षा की गारंटी के लिए आईटी-सक्षम रीयल-टाइम निगरानी होगी।
तो देर किस बात की, शुरू कर दीजिए केरल को कारवां से एक्सप्लोर करने और इस अनूठे अनुभव को अपने ज़हन में बसाने के लिए......🙏
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।