आपने वो वाली कहावत तो सुनी ही होगी, देर आए पर दुरुस्त आए। मार्च में लॉकडाउन लगा और उसके बाद दुनिया सो गई। सब कुछ एक पल में ठप्प हो गया। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अब सब कुछ फिर से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही एक ख़बर सुनकर आप भी खुश हो लीजिए। आने वाले 5 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश के दो टूरिस्ट स्पॉट, तीर्थन और जिभी घाटी यात्रियों के लिए खोल दिए जाएँगे।
इसका मतलब फिर से उन्हीं हरे भरे पहाड़, ख़ूबसूरत घाटियों को निहारने के दिन आने वाले हैं। इसके साथ ही आप घाटी में मछली पकड़ने, ट्रेकिंग, पंछी दर्शन का मज़ा भी उठा सकते हैं। चूँकि इनको खुले हुए बहुत ज़्यादा समय नहीं हुआ है, इसलिए लोगों की भीड़ होने की संभावना कम ही है। आप भी इसका मौक़ा उठाते हुए एक लम्बी ट्रिप का प्लान कर सकते हैं।
आइए इन दोनों जगहों के बारे में विस्तार से जानें
समुद्र तल से 1600 मीटर ऊपर स्थित तीर्थन और जिभी घाटी, दोनों ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में आते हैं। इसके साथ ही दोनों हिमालयी राष्ट्रीय पार्क, जो कि यूनेस्को वैश्विक धरोहर है, का भी हिस्सा हैं। आप यहाँ पर जंगलों को देखने निकल सकते हैं और ट्राउट मछलियाँ पकड़ने का आनंद ले सकते हैं।
साफ़ पानी वाली सिर्लोस्कर झील, जलोड़ी पार्क; जहाँ से धौलाधर पहाड़ों की चोटियाँ साफ़ दिखाई देती हैं, बिल्कुल घूमने जाएँ। इसके अलावा छोई झरने को देखने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप बहुत ज़्यादा निकलने की इच्छा नहीं रख रहे, तो अपने होटल की खिड़की पर बैठकर इन सभी नज़ारों को देखने का लुत्फ़ तो उठा ही सकते हैं।
क्या हैं नियम और सावधानियाँ
हिमाचल प्रदेश पर्यटन आपके लिए खुल रहा है, लेकिन इसके साथ ही आपको नियमों का भी ख़्याल रखना होगा।
• आपको कम से कम 2 दिन की बुकिंग करनी होगी। इसके बाद आप लोकल गाइड के साथ घूमने निकल सकते हैं।
• आप अपने कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट साथ रखें, जो कि पिछले 96 घंटे (4 दिन) के दौरान आई हो।
• आप केवल अपनी ही गाड़ी से आ सकते हैं। किसी प्रकार की टैक्सी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
• आप बुकिंग करने के बाद ही ट्रैवल करें। चेक इन करते समय बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
आपकी सुरक्षा के लिए हिमाचल सरकार ने ये कदम उठाए हैं
• होटल स्टाफ़ अपने होटल में ही रुकेगा। स्टाफ़ के सदस्य स्थानीय लोगों से संपर्क नहीं कर सकते।
• एक होटल में अधिकतम क्षमता के 50% लोग ही ठहर सकते हैं।
• यदि होटल में किसी को कोरोना वायरस हो जाता है, तो उस होटल को सील करने के बजाय केवल कमरा सील किया जाएगा। इसके साथ ही उस दौरान होटल में घूमी गई उसकी जगहें सील की जाएँगी।
आप समझ सकते हैं कि परिस्थितियाँ कैसी हैं, इसलिए सरकार को इस प्रकार के कठिन निर्णय लेने पड़ रहे हैं। आप भी इस दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ख़्याल रखें। मास्क पहनें, सैनिटाइज़र का समय-समय पर उपयोग करें, हाथ धुलते रहें और जहाँ तक हो सके, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।