रोहड़ू: हिमाचल का ये छोटा- सा कस्बा नज़ारो के मामले में शिमला से भी आगे है!

Tripoto

अगर आप एक घुमक्कड़ हैं, तो मुझे यकीन है कि आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार शिमला की यात्रा की होगी। लेकिन अगली बार, जब यात्रा करना फिर से मुमकिन हो जाए, तो क्यों ना फिर से हिमाचल की गोद में जाने का प्लान बनाया जाए, लेकिन इस बार शिमला को थोड़ा आराम दिया जाए। मैं आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने वाली हुँ, जो उतनी ही खुबसूरत और पहुँचना भी उतना ही आसान है जितना शिमला जाना, इस जगह का नाम है रोहड़ू!

आपको रोहड़ू क्यों जाना चाहिए

श्रेय- विकिपीडिया

Photo of रोहड़ू, Himachal Pradesh, India by Bhawna Sati

श्रेय- विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of रोहड़ू, Himachal Pradesh, India by Bhawna Sati

रोहड़ू शिमला से सिर्फ 110 किमी दूर स्थित एक छोटा सा पहाड़ी कस्बा है। पब्बर नदी के तट पर स्थित ये गाँव पाब्बर घाटी का एक हिस्सा है। यहाँ नदी का साफ पानी ट्राउट मछलियों और फिशिंग करने आए लोगों, दोनों को बेहद लुभाता है। इसके अलावा रोहड़ू के सेबों से लदे बाग भी यात्रियों को अपनी ओर खींचते हैं। अगर आप जुलाई-अगस्त के आसपास आते हैं, तो आप खेतों में सेब को उगते देख सकते हैं। अगर आप सितंबर के अंत में रोहड़ू जाते हैं, तो पेड़ों से ताज़े रसदार सेब तोड़कर खाने के लिए तैयार रहें! इस छोटे से कस्बे की असीम, अनगढ़ प्राकृतिक सुंदरता आपको एक नए जोश से भर देती है।

कहाँ रहा जाए

टेथिस बाय द रिवर

श्रेय- बुकिंग डॉट कॉम

Photo of रोहड़ू: हिमाचल का ये छोटा- सा कस्बा नज़ारो के मामले में शिमला से भी आगे है! by Bhawna Sati

श्रेय- बुकिंग डॉट कॉम

Photo of रोहड़ू: हिमाचल का ये छोटा- सा कस्बा नज़ारो के मामले में शिमला से भी आगे है! by Bhawna Sati

नदी के किनारे बसा एक सुंदर होमस्टे है टेथिस द रिवर। इस होमस्टे के आरामदायक हैं  जो पहाड़ों और प्रकृति के सुंदर नज़ारे आपके सामने ला रखते हैं। इसके साथ ही, हर कमरा आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि आपको यहाँ शानदार अनुभव मिले। आप घर के अंदर और आसपास बारबिक्यू नाइट्स, बॉनफायर और मछली पकड़ने का आनंद ले सकते हैं।

नाश्ते के साथ लागत:

यहाँ एक कमरे का आपका खर्च करीब ₹4000 आएगा

रोहड़ू में और क्या करें:

रोहड़ू की सुंदरता में  शाम बिताने और नदी से मछली पकड़ने के अलावा, यहाँ कुछ चीजें हैं जो आप कर सकते हैं:

चांशल पास का सफर

श्रेय- आदित्य कुमार

Photo of रोहड़ू: हिमाचल का ये छोटा- सा कस्बा नज़ारो के मामले में शिमला से भी आगे है! by Bhawna Sati

शिमला की सबसे ऊँची चोटी पर स्थित चांशल दर्रा, रोहड़ू से केवल 48 कि.मी. दूर है। रोहड़ू से चांशल पास तक का रास्ता थोड़ा मुश्किल है, इसलिए अगर आप रोमांच पसंद करते हैं तो ये यात्रा आपको ज़रूर करनी चाहिए। ये यात्रा आपको चिरगाँव और लारो के छोटे और सुरम्य गाँवों से होते हुए चांशल के टॉप तक ले जाएगी। टॉप पर पहुँचकर आपको पब्बर घाटी का ऐसा शानदार नज़ारा देखने को मिलेगा जिसे आप ज़िंदगी पर नहीं भुला पाएँगे। इसके बाद आप डोडरा और क्वार गाँव से उतरते हुए वापस रोहड़ू पहुँचेंगे।

सारु झील तक ट्रेक

यह एक आसान ट्रेक है जो आपको घाटी के घास के मैदानों के बीच छिपी क्रिस्टल सी साफ झील तक ले जाएगा। ये ट्रेक चांशल टॉप से शुरू होता है, जहाँ से झील 8 कि.मी. दूर है। इस ट्रेक को पूरा करने में आपको लगभग 3-4 घंटे लगेंगे।

हिमाचल के पास के शहरों की यात्रा करें

अगर आप कुछ समय के लिए रोहड़ू में हैं, तो आप नारकंडा (24 किमी), सोलन (54 किमी), झलोरी पास (47 किमी) और टाइगर फॉल्स (56 किमी) जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

कैसे पहुँचें

ट्रेन से: रोहड़ू से सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन शिमला में है, जो केवल 57 कि.मी. दूर है। इस यात्रा को पूरा होने में आपको 3 घंटे लगेंगे; यहाँ से आप आसानी से  टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या रोहड़ू के लिए बस की सवारी कर सकते हैं।

फ्लाइट से: रोहड़ू का निकटतम हवाई अड्डा कुल्लू हवाई अड्डा है, जो 191 कि.मी. दूर है। इस यात्रा को पूरा करने में आपको लगभग 7 घंटे लगेंगे। हवाई अड्डे से, आप कैब किराए पर ले सकते हैं या रोहड़ू के लिए बस ले सकते हैं।

सड़क मार्ग से: शिमला पहुँचने के बाद आप इस रूट को फॉलो करें: शिमला -मशीरा - कुफरी - सुंदली-हाकोटी - रोहड़ू।

बर्फीले पहाड़ों और सुंदर नज़ारों से भरा रोहड़ू आपकी अगली ट्रैवल लिस्ट में टॉप पर होना चाहिए। 

अगर आप भी ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं तो यहाँ क्लिक करें और  Tripoto पर अपना ब्लॉग बनाएँ।

यात्रा की अधिक प्रेरणा के लिए Tripoto के YouTube चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।