थाईलैंड जाने के लिए नहीं देनी वीज़ा फीस, जल्द बना लो यहाँ घूमने का प्लान

Tripoto

अगर आप अपने सारे दोस्तों की सोशल मीडिया पर थाईलैंड में पार्टी करते हुए तस्वीरें देख ली हैं, मगर अभी तक आपकी थाईलैंड यात्रा की बारी नहीं आई तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशख़बरी है | थाईलैंड जाने के लिए साल 2020 से बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता | और ये बात मैं सिर्फ़ बेहतरीन तस्वीरों से नहीं बल्कि पूरी जानकारी के साथ साबित करने वाला हूँ |

2018 में भारत से लगभग 16 लाख सैलानी थाईलैंड गये थे और जिसका कुल खर्च करीब 16000 करोड़ का था। दुनियाभर से थाइलैंड घूमने वाले सैलानियों में भारत छठे नंबर पर आता है और इसको ध्यान में रखकर थाईलैंड ने और भी ज़्यादा भारतीयों को लुभाने के लिए अपने देश के दरवाज़े खोल दिए हैं |

भारतीय सैलानियों को थाइलैंड की ओर आकर्षित करने के लिए थाइलैंड ने कई बड़े कदम उठाए हैं, जिनमें से एक बेहतरीन कदम है 2000 बाहत(थाई मुद्रा) का वीजा-ऑन-अराइवल शुल्क माफ़ करना। ये कदम 2019 तक ही वैध था मगर इसकी समय सीमा बढ़ा कर अप्रैल 2020 कर दी गयी | और तो और भारतीयों के लिए वीज़ा हटने की भई बात चल रही है!

पटाया, कोरल द्वीप, नोंग नूच विलेज, बैंकाक से लेकर थाईलैंड की और भी लोकप्रिय जगहें दिखाने वाले 6 दिन के इस टूर की कीमत सिर्फ़ ₹13699 है |

Photo of थाईलैंड जाने के लिए नहीं देनी वीज़ा फीस, जल्द बना लो यहाँ घूमने का प्लान 1/4 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इसके अलावा थाइलैंड पर्यटन हनीमून मनाने वाले जोड़े, पहली बार आने वाले यात्रियों, महिला यात्रियों और परिवारों जैसे ख़ास समूहों को भी आकर्षित कर रहा है। साथ ही 'हिडन शेड्स ऑफ थाईलैंड' नाम के नए विज्ञापन के ज़रिए सैलानियों को पटाया और फ़ि-फ़ि जैसे खास सैलानी आकर्षणों के अलावा थाईलैंड के दूसरे छुपे हुए पहलू और जगहों की सैर करवाने का इरादा है |

विज्ञापन की वीडियो में वाट फुमिन, नान, को ताओ, सूरत थानी, थले नोई, फट्टलंग जैसी जगहों को बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है | थाईलैंड को 'वैल्यू-फॉर-मनी' होने के साथ ही मौज-मस्ती के लिहाज से सही देश के रूप में दर्शाया गया है | भारतीय लोग छुट्टियाँ मनाने के लिहाज से इन दोनों का कॉम्बिनेशन पसंद करते हैं | थाईलैंड के 16 प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली 307 साप्ताहिक उड़ानों के साथ अब थाईलैंड पहुँचना बेहद आसान हो गया है |

Photo of थाईलैंड जाने के लिए नहीं देनी वीज़ा फीस, जल्द बना लो यहाँ घूमने का प्लान 2/4 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of थाईलैंड जाने के लिए नहीं देनी वीज़ा फीस, जल्द बना लो यहाँ घूमने का प्लान 3/4 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of थाईलैंड जाने के लिए नहीं देनी वीज़ा फीस, जल्द बना लो यहाँ घूमने का प्लान 4/4 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

तो इंतज़ार किस बात का? थाईलैंड अब पहले से ज़्यादा किफायती हो गया है, मगर पहले से बेहतर अनुभव देने का वादा करता है | अपैल महीने के ख़त्म होने से पहले ही अपनी टिकट बुक करवा कर थाईलैंड की घूमने का प्लान बना लें|

अपना एक ब्लॉग बना कर Tripoto पर अपनी यात्राओं की कहानियाँ शेयर करें|

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |