तम्बडी सुरला मंदिर:गोवा की जंगलों का वो hidden gem जो अकसर पर्यटकों की नजर से अछूती रह जाती है।

Tripoto
22nd Nov 2023
Photo of तम्बडी सुरला मंदिर:गोवा की जंगलों का वो hidden gem जो अकसर पर्यटकों की नजर से अछूती रह जाती है। by Priya Yadav


          अगर आप एक ऐसे घुमक्कड़ है जो रटी रटाई जगहों से हटकर कर किसी शांत,खूबसूरत और नई जगह की तलाश में है तो गोवा की यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। जी हां गोवा जाने वाले पर्यटक वहां के बीच,चर्च और नाइट लाइफ तक ही सीमित रह जाते है पर गोवा में आपको इससे कही ज्यादा ही देखने को मिल सकता।तो आज हम आपको गोवा की एक ऐसी ही जगह पर ले चलेंगे जो अकसर यहां आने वाले पर्यटकों की नजरों से बच जाता है।इस hidden gem को देखकर आपकी गोवा के प्रति राय बदल जायेगी।समुंद्र तट से दूर घने जंगल के बीच इस खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह को एक्सप्लोर करना आपके लिए एकदम आया अनुभव होगा,तो बैग पैक कर लीजिए और चलिए हमारे साथ गोवा के इस hidden gem को एक्सप्लोर करने।

Photo of तम्बडी सुरला मंदिर:गोवा की जंगलों का वो hidden gem जो अकसर पर्यटकों की नजर से अछूती रह जाती है। by Priya Yadav


तांबडी सुरला मंदिर

गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच स्थित तांबडी सुरला मंदिर भगवान शिव का एक बेहद प्रसिद्ध मंदिर है।बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 12 वी शताब्दी के कदंब यादव वंश के द्वारा कराया गया था।इस खूबसूरत मंदिर को देखकर आपको इसकी प्राचीनता का आभास स्वयं ही हो जायेगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक इकलौता मंदिर है जो कदंब वंश का साक्षी है।इसलिए इस मंदिर को कदंब महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।अद्भुत वास्तुकला और नक्काशी में बना यह मंदिर देखने में बहुत ही भव्य और खूबसूरत लगता है।वैसे तो गोवा में बहुत से मंदिर हुआ करता था परंतु सभी मंदिरों को विदेशी आक्रमण के दौरान घ्वस्त कर दिया गया।यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जो बचा रह गया।

Photo of तम्बडी सुरला मंदिर:गोवा की जंगलों का वो hidden gem जो अकसर पर्यटकों की नजर से अछूती रह जाती है। by Priya Yadav


तांबडी सुरला मंदिर की संरचना

गोवा स्थित भगवान भोलेनाथ के इस प्राचीन मंदिर के उत्पति और वास्तुकला के विषय में कुछ ठीक ठीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता।इस मंदिर का निर्माण एक ऐसे जगह पर किया गया जो काफी दुर्गम और एकांत में स्थित है।मंदिर की संरचना की बात करे तो ये अन्य मंदिरों की अपेक्षा क्षेत्रफल में कुछ छोटा है।वास्तुकला की दृष्टि से देखे तो इसका कोई जवाब नहीं परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस मंदिर का शीर्ष भाग  आज भी अधूरा है ये कभी पूरा नहीं किया जा सका।मंदिर का मुख पूर्व दिशा की ओर है,जिससे सूर्योदय के समय सूर्य की किरणे सीधे भोलेनाथ पर पड़ती है।मंदिर के मंडप के बीच में शिव जी के परम भक्त नंदी विराजमान है और उनके चारो ओर चार खंभे है जो क्षतिग्रस्त अवस्था में है।मंदिर में भगवान शिव के अलावा ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु की मूर्ति भी स्थापित है।दीवारों की नक्काशी में आपको कदंब वंश झलक साफ दिखाई देंगी।

Photo of तम्बडी सुरला मंदिर:गोवा की जंगलों का वो hidden gem जो अकसर पर्यटकों की नजर से अछूती रह जाती है। by Priya Yadav


गोवा के एक नए रूप से होगा परिचय

गोवा हमेशा ही लोगो के जेहन में बीच और चर्चों के एक समूह के रूप में दिखा है या फिर मौज मस्ती से भरे नाइट लाइफ के लिए ही लोगो ने गोवा को जाना है।लेकिन जब आप गोवा के इस डेस्टिनेशन पर पहुंचते हैं तो आप गोवा के नए रूप से परिचित होंगे।वन्यजीव अभयारण्य में मौजूद इस मंदिर के चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ हरियाली दिखेगी जो गोवा के आम परिदृश्य से पूरी तरह से अलग होता है।साथ ही इस प्राचीन मंदिर में आपको ऐतिहासिकता की झलक देखने को मिलेगी।

Photo of तम्बडी सुरला मंदिर:गोवा की जंगलों का वो hidden gem जो अकसर पर्यटकों की नजर से अछूती रह जाती है। by Priya Yadav

महाशिवरात्रि पर होता है उत्सव का आयोजन

गोवा का hidden gem होने के कारण ही यह मंदिर कई विदेशी आक्रमणों से बचा रह पाया।यह गोवा के घने जंगलों के बीच स्थित जिस कारण ज्यादातर पर्यटकों की नजरों से यह बचे रह जाते है और वे इस खूबसूरत सी जगह को मिस कर जाते है। लेकिन अभी कुछ दिनों से यह पर्यटकों के आर्कषण का केंद्र बन गया है।अगर आप भी गोवा की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको अपने ट्रिप में से एक दिन इस hidden gem को जरूर देना चाहिए। सच मानिए आपको बिलकुल ही अलग सा अनुभव होगा।अगर आप यहां महाशिवरात्रि के समय जाते है तो आपको और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।क्योंकि महाशिवरात्रि पर यहां उत्सव का आयोजन किया जाता है ।

तांबडी सुरला मंदिर का समय

अगर आप भगवान  तांबडी सुरला मंदिर  घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस मंदिर के द्वार (पट) सुबह 7:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक खुले रहते हैं।इस दौरान आप यहां भोलेनाथ के दर्शन कर सकते है।

Photo of तम्बडी सुरला मंदिर:गोवा की जंगलों का वो hidden gem जो अकसर पर्यटकों की नजर से अछूती रह जाती है। by Priya Yadav


तांबडी सुरला मंदिर घूमने का सबसे अच्छा समय 

यदि आप गोवा के इस मंदिर को घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको यहां जाने के लिए नवंबर से लेकर मार्च तक का समय चुनना चाहिए।इस दौरान यहां का मौसम काफी सुखद होता है।साथ ही महाशिवरात्रि के दौरान आपको यहां की संस्कृति और सभ्यता को जानने का मौका भी मिल जायेगा और आपको यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा भी नहीं होगी।

तांबडी सुरला मंदिर के आस पास के आकर्षण 

इस मंदिर के आस पास भी कई ऐसे जगह है जहां आप जा सकते है जैसे तांबडी सुरला वॉटरफॉल जो की यहां का सबसे बड़ा आर्कषण है इसके अलावा आप बोंडला वन्यजीव अभयारण्य,मोलमेल नेशनल पार्क,सहयाद्रि स्पाइस फार्म ,दूधसागर वृक्षारोपण और फार्मस्टे ,भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य आदि यहां के मुख्य आकर्षण है जहा आप जा सकते है।

Photo of तम्बडी सुरला मंदिर:गोवा की जंगलों का वो hidden gem जो अकसर पर्यटकों की नजर से अछूती रह जाती है। by Priya Yadav


कैसे पहुंचे

यह सदियों पुराना मंदिर गोवा के तम्बडी सुरला गांव में मौजूद है। यह तम्बडी सुरला गांव, बॉलकॉर्न्म गांव से करीब 13 किमी दूर भगवान महावीर अभयारण्य और मॉल्लेम नेशनल पार्क के पास मौजूद है।अगर आप हवाई मार्ग का चुनाव करते हैं तो आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट तांबडी सुरला मंदिर के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से तांबडी सुरला मंदिर की दूरी लगभग 68 किलोमीटर हैं।अगर आप ट्रेन से यहां जाना चाहते है तो आपको बता दें कि यहां का सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं। रेल्वे स्टेशन से तांबडी सुरला मंदिर की दूरी लगभग 58 किलोमीटर हैं।अगर आप सड़क मार्ग से यहां जाना चाहते है तो आपको बता दें कि यहां का सबसे नजदीकी बस स्टैंड तांबडी सुरला मंदिर से लगभग 66 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से तांबडी सुरला मंदिर पहुंच जायेंगे।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा