हिमालय की 137 चोटियाँ ट्रेकिंग के लिए खुली, अब करो नए शिखर पर चढ़ने की तैयारी!

Tripoto

एडवेंचर के दीवानों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब आप हिमालय की और भी ऊँची चोटियों की चढ़ाई कर पाएँगे। दरअसल एडवेंचर टूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए हिमालय की लगभग 137 चोटियाँ ट्रेकर्स के लिए खोल दी हैं।

इन हिमालय की चोटियों में सिक्किम की 24, उत्तराखंड की 51, हिमाचल प्रदेश की 67, और कश्मीर की 15 चोटियाँ देशी-विदेशी पर्वतारोहियों के लिए खोली जाएँगी, इनमें सिक्किम की कंचनजंगा, जम्मू कश्मीर की किश्तवाड़ शिवलिंग और कालीदहाड किश्तवाड़, और उत्तराखंड की दूनागिरी और हरदौल शामिल हैं। 

पहले सिक्किम, नागालैंड, और अरुणाचल प्रदेश की चोटियों पर चढ़ने के लिए रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय से परमिट लेना पड़ता था। परमिट तो अब भी लेना पड़ेगा, मगर जिन चोटियों पर चढ़ने की पहले मनाही थी, वो अब नहीं हैं। इससे भारत में घूमने-फिरने और एडवेंचर टूरिज़म के नए आयाम खुलेंगे।

मगर कुछ रोक-टोक अभी भी है। कुछ चोटियों पर चढ़ने के लिए इनर लाइन परमिट या रिस्ट्रिक्टेड एरिया परमिट लेना ही पड़ेगा। अपने साथ सैटेलाइट फोन ले जाने के लिए दूरसंचार विभाग से परमिट लेना होगा।

पर्वतारोहियों को अपनी तस्वीरों और आईडी के साथ जहाँ घूम कर आएँ हैं वहाँ की तस्वीरें स्थानीय अधिकारियों को दिखानी होगी। बिना इजाज़त के इन इलाकों के इंस्टॉलेशंस की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना भी मना है।

भारत सरकार का ये कदम कैसा लगा? अब आप कौन-सी छोटी पर चढ़ने कहाँ जाना पसंद करेंगे ? कमेंट्स में बताओ।

ट्रिपोटो अब हिंदी में | कहानियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

ऐसी बेहतरीन कहानियाँ हम रोज़ आपको मुफ्त में भेजेंगे | शुरू करने के लिए 9599147110 को सेव कर के वॉट्सएप पर HI लिख कर भेजिए |