घुमक्कड़ों के लिए उत्तराखंड में खुलीं 30 नई चोटियां और 10 ट्रेकिंग रूट्स, जानें फुल डिटेल्स

Tripoto
Photo of घुमक्कड़ों के लिए उत्तराखंड में खुलीं 30 नई चोटियां और 10 ट्रेकिंग रूट्स, जानें फुल डिटेल्स by Musafir Rishabh

घूमना हर किसी को पसंद होता है। अगर बात पहाड़ की हो तो हर कोई इन वादियों में जाना चाहता है। पहाड़ों से दिखने वाले खूबसूरत नजारों का गवाह हर कोई बनना चाहता है। पहाड़ के सबसे खूबसूरत नजारों को देखने के लिए सबसे दुर्गम रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। भारत की ज्यादातर चोटियां एक्सप्लोर हो चुकी हैं। अब हर कोई नई और अनछुई जगहों पर जाना चाहता है। उत्तराखंड सरकार ने आपको ऐसा ही मौका देने का फैसला किया है। सरकार ने उत्तराखंड में एक्सपोलर करने के लिए 30 नई चोटियां और 10 ट्रेकिंग रूट खोल दिए हैं।

खूबसूरत चोटियां

उत्तराखंड में एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, राज्य सरकार ने पर्वतारोहियों और ट्रेकर्स के लिए 30 नई चोटियों और 10 उच्च ऊंचाई वाले ट्रेकिंग मार्ग खोले हैं। इनमें से अधिकांश चोटियाँ 6,000 मीटर से अधिक की ऊँचाई पर हैं। इनमें से कुछ चोटियों में ऋषि पहाड़ (6,992 मीटर), देवतोली (6,788 मीटर), गरूर पर्वत (6,504 मीटर), मांडा ll (6,529 मीटर), मांडा lll (6,510 मीटर), हिमस्खलन (6,443 मीटर), ऋषि कोट (6,236 मीटर) शामिल हैं। इनमें काली ढांग (6,373 मी), और भिरगु पर्वत (6,041 मी) भी शामिल हैं। 10 नए ट्रेकिंग मार्गों में नंदा लापक, रतनगेरियन, यान बुक, महालय पर्वत, पावागढ़, भग्न्यु, लमचिर, लमचिर दक्षिण, नर पर्वत और नारायण पर्वत शामिल हैं।

यह कदम उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और जम्मू और कश्मीर में 137 हिमालयी चोटियों को खोलने के लिए अगस्त 2019 में केंद्र सरकार के फैसले का अनुसरण करता है। संयोग से उत्तराखंड में ऐसी 51 चोटियों और ट्रेक को खोलने का प्रस्ताव मिला था। हालांकि, देश की सुरक्षा और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए चोटियों और उनकी महत्वपूर्णता को देखते हुए राज्य ने 11 चोटियों को पर्वतारोहियों के दायरे से बाहर रखा है। अधिकारियों ने कहा कि आदेश को लागू करने में समय लगा क्योंकि वन विभाग ने इन चोटियों पर अभियान के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए और समय मांगा था। वन विभाग ने आखिरकार 18 जुलाई को अपनी मंजूरी दे दी है।

वन बल के प्रमुख को अतिरिक्त सचिव धर्म सिंह मीणा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि चोटियाँ गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे के अंतर्गत आती हैं और पर्वतारोहियों को प्रति टीम 10,000 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा उनकी वापसी पर उन्हें पर्वतारोहण के दौरान इकठ्ठा किया हुआ कचरा दिखाना होगा जिसके बाद उनकी जमा की हुई धनराशि को लौटाया जाएगा। पर्वतारोहण और ट्रेकिंग गतिविधियों को स्थानीय पर्यावरण विकास समितियों की मदद से किया जाएगा। इससे दूरदराज और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आजीविका को बढ़ावा मिलेगा।"

विज्ञप्ति में कहा गया है: "10 सदस्यों वाली केवल 12 टीमें एक वर्ष में केवल दो बार चोटी पर चढ़ सकती हैं। सभी टीमों को वन विभाग और उत्तराखंड पर्वतारोहण संघ द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों का सख्ती से पालन करना होगा। वन, वन्य जीवन और जैव विविधता से संबंधित नियम अधिनियमों का भी पालन करना होगा। इसके अलावा टीम के आईडी, रूट मैप और हर दिन की गतिविधियों का प्लान वन अधिकारियों को सबमिट करना होगा।" उत्तराखंड वन विभाग के प्रधान सचिव आरके सुधांशु ने कहा, "इस कदम से अधिक पर्वतारोही आकर्षित होंगे और विशेष रूप से दूरदराज के ग्रामीणों को आय प्रदान करेंगे।"

क्या आपने कभी उत्तराखंड की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।