ढलती बर्फ और बीतता गर्म महीना मार्च, ले जाता है मनाली से सिस्सू की ओर

Tripoto
29th Mar 2022
Photo of ढलती बर्फ और बीतता गर्म महीना मार्च, ले जाता है मनाली से सिस्सू की ओर by Sachin walia
Day 1

हाँ दोस्तों आपने सही समझा। जैसे-जैसे मार्च का गर्म महीना खत्म होने लगता है बैसे बैसे घुमक्कड़ी लोगों का ध्यान मनाली के दूसरे छोर सिस्सू की तरफ ज्यादा रहता है। क्योंकि ज्यादातर घुमक्कड़ी लोग पहाड़ों की खूबसूरती के साथ साथ घाटियों पर बिखरी बर्फ में ज्यादा मस्ती करने की चाह रखते हैं और वो चाह ही उन्हें मनाली अटल टनल से होते हुए सिस्सू की तरफ ले जाती है। मार्च महीने की गर्मी से पहाड़ों की सफेद चादर फीकी सी पड़ने लगती है।

Sisu

Photo of ढलती बर्फ और बीतता गर्म महीना मार्च, ले जाता है मनाली से सिस्सू की ओर by Sachin walia

Sisu

Photo of ढलती बर्फ और बीतता गर्म महीना मार्च, ले जाता है मनाली से सिस्सू की ओर by Sachin walia

sisu

Photo of ढलती बर्फ और बीतता गर्म महीना मार्च, ले जाता है मनाली से सिस्सू की ओर by Sachin walia

ढलती बर्फ की इसी चादर की बजह से मनाली के फेमस tourist place solang velly भी इससे अछूता नहीं रहता है। इसी बजह से मार्च की गर्मी में ज्यादातर यात्री अटल टनल के दूसरे छोर सिस्सू को पसंद करने लगते हैं।

बैसे तो आप मनाली किसी भी मौसम में जा सकते हैं परंतु प्रकृति के सोंदर्य के दर्शन और प्रकृति से रू व रू होना चाहते हैं तो आपको नवंबर से जनवरी के बीच में आना पड़ेगा।

Sisu

Photo of ढलती बर्फ और बीतता गर्म महीना मार्च, ले जाता है मनाली से सिस्सू की ओर by Sachin walia

अटल टनल का मुख्य द्वार

Photo of ढलती बर्फ और बीतता गर्म महीना मार्च, ले जाता है मनाली से सिस्सू की ओर by Sachin walia

जैसे ही अप्रैल का महीने की शुरुआत होती है बैसे बैसे पहाड़ों की चांदी जैसी दिखाई देने वाली कुदरती बर्फ आपसे कोसों दूर होती नजर आने लगती है। फिर आपको साल के अंतिम महिने का बेसब्री से इंतजार रहता है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में पोस्ट करें।

जय भारत

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads