अगली रेल यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जल्द ही टिकट बुक कर लें क्योंकि IRCTC 25% की छूट का एक नया ऑफर लेकर आया है। जिन ट्रेनों पर ये छूट दी जा रही है उनमें शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस और वंदे मातरम एकस्प्रेस शामिल है। सस्ती बस टिकटों और फ्लाइट टिकट को टक्कर देने के लिए IRCTC ने ये फैसला लिया है। ये छूट इन ट्रेनों के अलावा AC चेयर कार और एग्ज़िक्यूटिव क्लास वाली ट्रेनें, डबल डेकर ट्रेन और इंटरसिटी ट्रेन पर भी लागू होगी।
ये डिस्काउंट टिकटों के बेस फेयर पर दिया जाएगा जिसके ऊपर रिज़र्वेशन फीस, GST और दूसरे चार्ज अलग से लगाए जाएँगे। जिन भी ट्रेनों में पिछले साल, मासिक तौर पर 50% से भी ज़्यादा सीटें खाली रहीं थी उन सभी ट्रेनों पर ये डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है और सितंबर 30 के बाद कई और ट्रेनों के नाम इस लिस्ट में जोड़े जा सकते हैं।