IRCTC दे रहा है 25% डिस्काउंट, शताब्दी, तेजस और गतिमान जैसी ट्रेनों की टिकट हुई सस्ती

Tripoto

अगली रेल यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जल्द ही टिकट बुक कर लें क्योंकि IRCTC 25% की छूट का एक नया ऑफर लेकर आया है। जिन ट्रेनों पर ये छूट दी जा रही है उनमें शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस और वंदे मातरम एकस्प्रेस शामिल है। सस्ती बस टिकटों और फ्लाइट टिकट को टक्कर देने के लिए IRCTC ने ये फैसला लिया है। ये छूट इन ट्रेनों के अलावा AC चेयर कार और एग्ज़िक्यूटिव क्लास वाली ट्रेनें, डबल डेकर ट्रेन और इंटरसिटी ट्रेन पर भी लागू होगी।

Photo of IRCTC दे रहा है 25% डिस्काउंट, शताब्दी, तेजस और गतिमान जैसी ट्रेनों की टिकट हुई सस्ती 1/1 by Bhawna Sati

ये डिस्काउंट टिकटों के बेस फेयर पर दिया जाएगा जिसके ऊपर रिज़र्वेशन फीस, GST और दूसरे चार्ज अलग से लगाए जाएँगे। जिन भी ट्रेनों में पिछले साल, मासिक तौर पर 50% से भी ज़्यादा सीटें खाली रहीं थी उन सभी ट्रेनों पर ये डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है और सितंबर 30 के बाद कई और ट्रेनों के नाम इस लिस्ट में जोड़े जा सकते हैं।

आपको भारतीय रेलवे का ये फैसला कैसा लगा हमें कॉमेंट्स में बताएँ।
यात्रा से जुड़े सवाल पूछने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads