राजस्थान नाम सुनते ही बड़ी बड़ी कोठियां, हवेलियां, प्राचीन किले और वहाँ के प्रसिद्ध मंदिर हमारे जेहन में याद आने लगते हैं और हम मन ही मन वहां जाने की चाह रख लेते हैं। चाहे वह बीकानेर, जैसलमेर, पुष्कर या फिर जयपुर ही क्यूँ ना हो। इन सभी फेमस जगहों को कम समय में एक साथ एक्सप्लोर कर पाना बेहद मुश्किल काम होता है।
यदि आपके पास भी समय की कमी के चलते अक्सर ऐसा टूर नहीं बन पाता है तो आज हम आपकी इसी समस्या का हल करने के लिए आईआरसीटीसी का यह खास टूर पैकेज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसमें आप कम समय और कम ख़र्चे में पूरा राजस्थान को एक साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आपको इस खास टूर पैकेज के बारे में बताते हैं।
जानें पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- हैरीटेज टूर आफॅ राजस्थान एक्स भुवनेश्वर
डेस्टिनेशन - बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, उदयपुर
पैकेज की अवधि- 8 दिन और 7 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 4 अक्टुबर 2022
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
इस पैकेज में सभी पर्यटन स्थलों पर 3 स्टार होटल में रहने की सुविधा के साथ-साथ ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा घूमने-फिरने के लिए एसी बस की सुविधा भी रहेगी। इस पूरे पैकेज में मात्र 32350 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। जो इस पूरे टूर पैकेज के हिसाब से बेहद बजट में रखा गया है।
किन किन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, उदयपुर शहरों की सैर का मौका मिलेगा। राजस्थान भी घूमने-फिरने वालों की लिस्ट में टॉप पर रहता है। जयपुर के शाही महलों से लेकर जोधपुर के शानदार किले और बीकानेर का प्रसिद्ध चूहा मंदिर हर एक जगह सैलानियों को आकर्षित और आश्चर्यचकित करता है। तो यहां घूमने का मौका बिल्कुल भी मिस न करें।
कैसे करें पैकेज की बुकिंग
इस टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की इस आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर लॉग ईन करना होगा। या फिर आप आईआरसीटीसी के टूरिज्म हेल्प सेंटर में भी जाकर इस पैकेज की बुकिंग करवा सकते हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत