न्यू ईयर पर वादियों में घूमने का शानदार मौका, IRCTC के इस पैकेज में घूम सकेंगे दार्जिलिंग और गंगटोक

Tripoto
14th Nov 2021
Photo of न्यू ईयर पर वादियों में घूमने का शानदार मौका, IRCTC के इस पैकेज में घूम सकेंगे दार्जिलिंग और गंगटोक by Smita Yadav
Day 1

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। कई पहाड़ी इलाकों में तो बर्फ पड़नी भी शुरू हो चुकी है। अब नया साल भी दूर नहीं है। अगर आप न्यू ईयर पर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस समय वादियों की सैर करना सबसे बेहतर ऑप्शन होगा। सर्दियों के समय ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, तो आपके लिए बहुत बेहतरीन मौका है, दरअसल भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आपके लिए सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। जिसके तहत आप दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग की सैर कर सकते हैं। नए साल के मौके पर इन वादियों में घूमने का अलग ही मजा होगा।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने इस टूर पैकेज का नाम Gangtok & Darjeeling रखा है। आपको बता दूं, यह पूरा टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा। इसके तहत यात्री कलिम्पोंग, गंगटोक और दार्जिलिंग की सैर करने के साथ इसकी सुंदरता को देख सकेंगे।

कलिम्पोंग, गंगटोक और दार्जिलिंग का टूर पैकेज-

Photo of न्यू ईयर पर वादियों में घूमने का शानदार मौका, IRCTC के इस पैकेज में घूम सकेंगे दार्जिलिंग और गंगटोक by Smita Yadav

पैकेज का नाम- Gangtok & Darjeeling

डेस्टिनेशन कवर- कलिम्पोंग, गंगटोक और दार्जिलिंग

ट्रेवलिंग मोड- फ्लाइट

यात्रा की तारीख- 30.01.2022 से 05.02.2022

फ्लाइट – इंडिगो एयरलाइंस

जाने की तारीख- 30.01.2022 ( मुंबई से 7:45 पर फ्लाइट उड़ान भरेगी, और 10:30 बजे बागडोगरा पहुंचेगी )

वापसी की तारीख- 05.02.2022 (बागडोगरा से 11.10 पर फ्लाइट उड़ान भरेगी, और 2.40 पर वापस मुंबई पहुंचेगी।)

पैकेज कोस्ट (पर पर्सन)-कंफोर्ट क्लास

सिंगल- 54000/-

डबल- 41900/-

ट्रिपल- 39700-

चाइल्ड विद बेड (5-11 Yrs) – 35300/-

चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 Yrs) – 23800/-

पैकेज में क्या नहीं है शामिल?

पैकेज के अलावा टेलीफोन, लॉन्ड्री आदि चार्ज और वाहन का ज्यादा इस्तेमाल का खर्चा आपको ही देना होगा।

कैसे कर सकते हैं बुकिंग?

अगर आपको ये पैकेज बुक करना है तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और बुकिंग कर लें। आपको एक साथ ट्रिप से पहले पैसे देने होंगे।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।