जम्मू कश्मीर का सिंथन टॉप पहली बार पर्यटकों के लिए फरवरी में खोला गया

Tripoto
18th Mar 2023
Photo of जम्मू कश्मीर का सिंथन टॉप पहली बार पर्यटकों के लिए फरवरी में खोला गया by Priya Yadav
Day 1

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग चिनाब क्षेत्र में किश्तवाड़ जाने वाली सिंथन टॉप की सड़क पहली बार पर्यटकों के लिए फरवरी में खोली गई है।जम्मू कश्मीर में स्थित सिंथन टॉप एक पहाड़ी दर्रा है।फिलहाल यह सड़क आवाजाही के लिए खुल गई,जल्द ही इसका अच्छी तरह आकलन करने के बाद आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा।

यह पहाड़ी दर्रा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की ब्रेंग घाटी में स्थित है।यह जगह सैलानियों के लिए एक ऑफ-बीट डेस्टिनेशन भी है।जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है।इस रोड को सैलानियों के लिए खोलना का अर्थ ऑफ-बीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन को बढ़ावा देना है।

Photo of जम्मू कश्मीर का सिंथन टॉप पहली बार पर्यटकों के लिए फरवरी में खोला गया by Priya Yadav

अनंतनाग जिले के उपायुक्त बशारत कयूम का कहना है कि पिछले साल सिंथन टॉप की सड़क 6 अप्रैल को खोली गई थी। हम अगले तीन से चार दिनों तक सड़क की स्थिति का आकलन करने के बाद इसे आम जनता के लिए खोलने की कोशिश कर रहे हैं। बर्फ हटाने का काम पूरा हो गया है लेकिन कुछ तकनीकी हस्तक्षेप की जरूरत है।'

आपको बता दें कि सिंथन गर्मियों और सर्दियों दोनो में ही यहां पर्यटक जाते है।लेकिन गर्मियों में यहां पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है।इस क्षेत्र को सर्दियों के दौरान पर्यटकों के लिए सुलभ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिंथन टॉप क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए प्रशासन ने जियो और बीएसएनएल जैसी दूरसंचार कंपनियों के साथ बात की है।इसके अलावा शौचालय और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी की जा रही है।

इस खूबसूरत जगह पर पर्यटक आते हैं और इसकी खूबसूरती में खो जाते है। इस साल जल्दी इस मार्ग के खुलने से पर्यटक इसे और अधिक एक्सप्लोर कर सकेंगे।

Further Reads