झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व

Tripoto
Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

दिल्ली में करोलबाग के पास एक प्राचीन मंदिर है झंडेवाला मंदिर। यह मंदिर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस से भी सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। झंडेवाला मंदिर जहां है वह इलाका झंडेवाला के नाम से ही मशहूर हो गया है। यह सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश-विदेश के पर्यटकों और श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध है। झंडेवाला मंदिर झंडेवाली देवी को समर्पित एक सिद्धपीठ है। इस मंदिर का धाार्मिक ही नही ऐतिहासिक महत्व भी है।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

सभी फोटो श्री बद्री भगत झंडेवाला मंदिर

Photo of Jhandewalan Temple, Block E, Jhandewalan Extension, Jhandewalan, New Delhi, Delhi, India by Hitendra Gupta

मंदिर के पदाधिकारियों के अनुसार झंडेवाला मंदिर का इतिहास दो सौ साल से भी ज्यादा प्राचीन है। जहां आज झंडेवाला मंदिर है, वहां पहले अरावली की पहाडियां और घने वन थे। दिल्ली के आसपास के लोग यहां सैर करने या प्राकृतिक सुदरंता को निहारने आते थे। चांदनी चौक के एक बड़े कपड़ा व्यापारी श्री बद्री दास भी यहां बराबर सैर और योग-ध्यान करने आते थे। एक दिन बद्री दास जी यहां योग-ध्यान में लीन थे कि उन्हें अनुभूति हुई कि इस जगह के नीचे कोई प्राचीन मंदिर है। इसके बाद उन्हें सपने में भी उस जगह के पास मंदिर दिखाई दिया। इससे धार्मिक प्रवृति के बद्री दास जी के अंदर मंदिर के बारे में जानने की उत्सुकता जग गई।

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

बद्री दास जी सोते-जागते हर पल मंदिर में ही खोए रहने लगे। आखिरकार उन्होंने उस स्थान पर खुदाई की तो गहरी गुफा में देवी की एक मूर्ति और झंडा मिला। खुदाई के क्रम में देवी की मूर्ति के हाथ खंडित हो गए। बद्री दास जी ने मंदिर की ऐतिहासिकता को देखते हुए मूर्ति को उसी स्थान पर रहने दिया। उन्होंने टूटे हाथ से स्थान पर चांदी का हाथ लगा दिए, जिससे खंडित मूर्ति की पूजा का दोष ना लगे। इसके साथ ही उन्होंने उस स्थल के ऊपर देवी मां की एक नई मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करवा दी।

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

देवी मां की यह मूर्ति गुफा में आज भी सुरक्षित स्थापित है। गुफा में ही पास की खुदाई में एक शिवलिंग भी दिखाई दिया था, लेकिन यह भी खंडित ना हो जाए इस डर से उसे वहीं पर रहने दिया गया। आज यह प्राचीन गुफा वाली देवी माता और शिवलिंग श्रद्धालुओं की श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। इस गुफा में उस समय जगाई गई ज्योति आज भी अखंड रूप में जल रही है। बताया जाता है कि नवरात्र के अवसर पर इनका दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

इसे भीअवश्य पढ़ें: parashar lake, birla mandir hyderabad, बासर सरस्वती मंदिर

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

एक मान्यता है कि खुदाई में मूर्ति के साथ झंडा मिलने से इस मंदिर का नाम झंडेवाला मंदिर पड़ गया। जबकि एक अन्य मान्यता के अनुसार इस मंदिर बनाने के बाद इसके ऊपर एक बड़ा झंडा लगाया गया, जो पहाड़ी पर होने के कारण दूर से ही दिखता था। इसलिए इस मंदिर का नाम झंडेवाला मंदिर रख दिया गया। धीरे-धीरे यह मंदिर लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो गया। लोग दूर-दूर से देवी माता की पूजा अर्चना के लिए यहां आने लगे। इसके बाद बद्री दास जी ने अपना पूरा जीवन देवी मां की सेवा में ही समर्पित कर दिया।

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

बद्री दास जी के निधन के बाद उनके पुत्र श्रीरामजी दास और फिर पौत्र श्री श्याम सुंदर जी ने मंदिर के दायित्व को संभाला । श्री श्याम सुंदर ने वर्ष 1944 में मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए एक सोसायटी का गठन किया और उसका नाम बद्री भगत झंडेवाला टेंपल सोसायटी रखा गया । इस सोसायटी की ओर से दर्जनों धाार्मिक, सामजिक और धर्मार्थ कार्य किए जा रहे हैं। यहां डिस्पेंसरी, महिला स्वास्थ्य जांच केंद्र, सिलाई केंद्र और कई शैक्षणिक संस्थान भी चलाए जा रहे हैं।

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

मंदिर में एक संतोषी दरबार भी है जिसमें संतोषी माता, काली माता, वैष्णों माता, शीतला माता, लक्ष्मी माता, गणेश जी और हनुमान जी की प्रतिमाएं हैं। मुख्य मंदिर के बाहर एक नया शिवालय और काली मंदिर भी है। इस मंदिर में नवरात्र के अवसर पर काफी भीड़ रहती है। यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहती हैं। दर्शन के लिए भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ता है लेकिन माता के प्रति श्रद्धा और भक्ति के कारण वे हर साल यहां आना नहीं छोड़ते हैं। श्रद्धालु यहां असीम शांति का अनुभव करते हैं।

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

मंदिर के खुलने का समय

सर्दी में सुबह 5.30 बजे से रात के 9.30 बजे तक

गर्मी में सुबह 5.00 बजे से रात के 10.00 बजे तक

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

आरती का समय ग्रीष्मकालीन समय शीतकालीन समय

मंगल आरती प्रातः 5.30 बजे प्रातः 6.00 बजे

श्रॄंगार आरती प्रातः 9.00 बजे प्रातः 9.00 बजे

भोग आरती दोपहर 12.00 बजे दोपहर 12.00 बजे

संध्या आरती रात्रि 8.00 बजे रात्रि 7.30 बजे

शयन आरती रात्रि 10.00 बजे रात्रि 9.30 बजे

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

नवरात्रों में आरती केवल प्रातः 4.00 बजे और सायं 7.00 बजे की जाती है।

रविवार, मंगलवार, प्रत्येक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी और प्रमुख त्योहारों पर मंदिर सारा दिन खुला रहता है। अन्य दिनों में मंदिर दोपहर 1.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक बंद रहता है।

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

कैसे पहुंचे-

करोलबाग और कनॉट प्लेस के पास होने के कारण यहां पहुंचना काफी आसान है। यहां आप झंडेवाला मेट्रो स्टेशन से पैदल या ऑटो लेकर आ सकते हैं।

नई दिल्ली स्टेशन भी पास ही है। आप रेलवे स्टेशन से मेट्रो, ऑटो लेकर आ सकते हैं।

दिल्ली के तकरीबन सभी इलाकों से आप बस से भी यहां पहुंच सकते हैं।

Photo of Jhandewalan Metro Station, Block E 1, Jhandewalan Extension, Karol Bagh, New Delhi, Delhi, India by Hitendra Gupta

कब पहुंचे-

झंडेवाला मंदिर दिल्ली में है और यहां गर्मी के साथ सर्दी भी जबरदस्त पड़ती है। इसलिए यहां फरवरी से मार्च और सितंबर से नवंबर के बीच आना घूमने के लिए अच्छा रहता है। इस समय आप ज्यादा इंज्वॉय कर सकते हैं।

सभी फोटो श्री बद्री भगत झंडेवाला मंदिर

Photo of झंडेवाला मंदिर: जानिए कैसे पड़ा इस मंदिर का नाम और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व by Hitendra Gupta

नजदीकी स्थल-

आप यह भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं: बिड़ला मंदिर जयपुर, बिड़ला मंदिर हैदराबाद, पेद्दम्मा मंदिर

झंडेवाला मंदिर के पास कई दर्शनीय स्थल है। यहां दर्शन के साथ ही आप प्राचीन बिरला मंदिर और रामकृष्ण आश्रम भी जा सकते हैं। इसके साथ ही पास में गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब, प्राचीन हनुमान मंदिर, इंडिया गेट और समर स्मारक भी है। आप चाहे तो राष्ट्रपति भवन और संसद भवन भी देख सकते हैं। पास में कुछ ही दूरी पर जंतर-मंतर और अग्रसेन की बावली भी है। करोलबाग में आप खरीदारी भी कर सकते हैं।

-हितेन्द्र गुप्ता

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads