दिल्ली से बस तीन घंटे दूर है राजसी शान का प्रतीक ये महल, वीकेंड में जाने का बनाएँ प्लान

Tripoto
Photo of दिल्ली से बस तीन घंटे दूर है राजसी शान का प्रतीक ये महल, वीकेंड में जाने का बनाएँ प्लान by Rishabh Dev

यदि आप शहर की भीड़ और अपनी व्यस्त जिंदगी से ऊब गए हो तो आपको एक नई जगह पर घूमने जाना चाहिए। दिल्ली से क़रीब 3 घंटे की दूरी पर एक शानदार और राजशाही जगह है जो आपको एकदम तरोताज़ा कर देगी। नीमराना शानदार नक्काशी का एक बेजोड़ उदाहरण है। यहाँ आपको शांति और सुकून भी मिलेगा। नीमराना क़िले में कई शानदार महल, सीढ़ीदार बगीचे और मेहराबदार मंडप समेत कई सारी चीजें हैं। 15वीं शताब्दी में बने इस क़िले को पुनस्थापित किया गया है। यहाँ आकर आपको महसूस होगा कि शाही जीवन कैसा होता है? आप सिर्फ़ एक दिन की यात्रा के लिए नीमराना जा सकते हैं या फिर आप एक-दो दिन वहाँ रूक सकते हैं। आपको कम से कम एक रात नीमराना के महल में बितानी चाहिए। यक़ीन मानिए ये जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।

कैसे जाएँ?

Photo of दिल्ली से बस तीन घंटे दूर है राजसी शान का प्रतीक ये महल, वीकेंड में जाने का बनाएँ प्लान by Rishabh Dev

नीमराना क़िला दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित है। दिल्ली से नीमराना की दूरी लगभग 126 किमी. है। दिल्ली एयरपोर्ट से नीमराना पहुँचने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है। नीमराना पहुँचने के लिए सड़क मार्ग सबसे बढ़िया माना जाता है। नीमराना से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन अलवर है। अलवर से नीमराना के लिए आपको आसानी से टैक्सी मिल जाएगी।

कब जाएँ?

राजस्थान की यात्रा के लिए सर्दी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है। इस दौरान घूमना थोड़ा आसान होता है। नीमराना जाने के लिए सबसे अच्छा समय सर्दियों का ही है लेकिन दिल्ली के पास होने के चलते यहाँ साल भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है।

बजट और टाइमिंग

Photo of दिल्ली से बस तीन घंटे दूर है राजसी शान का प्रतीक ये महल, वीकेंड में जाने का बनाएँ प्लान by Rishabh Dev

यदि आप वीक डेज में नीमराना की एक दिन की यात्रा बना रहे हैं तो आपको 1700 रुपए की एक टिकट ख़रीदनी होगी। इस टिकट में लंच बुफे और प्रवेश शुल्क भी शामिल है। नीमराना क़िला सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुला रहता है। यदि आप रात में क़िले के अंदर ठहरना चाहते हैं तो आपको पहले से एक कमरा बुक करना होगा। क़िले में कई प्रकार के कमरे हैं। सिंगल ओक्युपेंसी कमरे की क़ीमत 4500 रुपए है और डबल ओक्युपेंसी कमरे की क़ीमत 7,400 रुपए से शुरू होकर 35 हज़ार रुपए तक रहती है। आप बुकिंग को सीधे उनकी वेबसाइट से कर सकते हैं।

नीमराना क़िले का अनुभव

Photo of दिल्ली से बस तीन घंटे दूर है राजसी शान का प्रतीक ये महल, वीकेंड में जाने का बनाएँ प्लान by Rishabh Dev

घर में एक साल बिताने के बाद आख़िरकार मैं राजस्थान की एक छोटी ट्रिप पर निकल गया। मेरे लिए ये मानना थोड़ा मुश्किल था कि मेरे पैरों को फिर से घुमक्कड़ी के कीड़े ने काट लिया है। नीमराना क़िला महल देश के सबसे पुराने हेरिटेज लक्ज़री होटलों में से एक है। इसकी उत्कृष्ट सुंदरता और शाहीपन आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा। नीमराना क़िले के पुराने फ़र्नीचर को आधुनिक रंग और सामग्री के साथ एक शानदार रूप दिया गया है।

नीमराना क़िले का इंटीरियर डिज़ाइन आपको ज़रूर पसंद आएगी। क़िले की नक़्क़ाशी वाक़ई में देखने लायक़ है। संकीर्ण सीढ़ियां, कम छत वाले कमरे, ऊँचे पुराने बेड, गुंबद के आकार का बरामदा, झूमर, विशाल पेंटिंग और सुंदर मेहराब नीमराना क़िले के इतिहास और राजशाही का बढ़ चढ़कर बखान करते हैं। नीमराना महल के हर कमरे का कुछ ना कुछ ऐतिहासिक महत्व है और यह अपने आप अनोखा है।

Photo of दिल्ली से बस तीन घंटे दूर है राजसी शान का प्रतीक ये महल, वीकेंड में जाने का बनाएँ प्लान by Rishabh Dev

नीमराना क़िले में कई ऐतिहासिक जगहें हैं, जिनमें देव महल, चन्द्र महल, फ़्रांसिस महल, तुलसी महल, उमा विला और अप्सरा महल शामिल हैं। नीमराना क़िले के अधिकांश कमरों में बैठने के लिए एक खुली और आरामदायक जगह है। यहाँ से आपको शांत गाँव और अरावली पर्वतमाला का बेहद खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है। नीमराना क़िले के महल में दो रेस्तराँ, एक बार और एक कैफ़े भी है। इसके अलावा महल के सामने दो पूल भी हैं। ये इस जगह को और भी शानदार बना देते हैं। क़िले के लोहे के बड़े दरवाज़े आपको पुराने दौर में ले जाएँगे।

Photo of दिल्ली से बस तीन घंटे दूर है राजसी शान का प्रतीक ये महल, वीकेंड में जाने का बनाएँ प्लान by Rishabh Dev

नीमराना क़िले के बारे में जिस चीज ने मुझे सबसे ज़्यादा आश्चर्यचकित किया है वो है टीवी रूम सर्विस सुविधा का ना होना। मेरी सुबह की शुरूआत शानदार ब्रेकफास्ट और उसके बाद पुल में डुबकी लगाने से हुई। इसके बाद दोपहर हवा महल में मॉकटेल की हल्की चुस्कियों के साथ बिताई। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए गेस्ट एम्पीथिएटर में इकट्ठा होने लगते हैं। सांस्कृतिक संध्या में कलाकार भारतीय वेशभूषा में आगुंतकों को आश्चर्यचकित करके हैं। मैं बहुत भाग्यशाली था कि मुझे अपने पैकेज में रात्रि भव्य भोज मिला।

Photo of दिल्ली से बस तीन घंटे दूर है राजसी शान का प्रतीक ये महल, वीकेंड में जाने का बनाएँ प्लान by Rishabh Dev

रात के समय नीमराना महल में सन्नाटा छा जाता है। शहर की ज़िंदगी में ऐसा सन्नाटा शायद ही कभी देखने को मिलता है। रात की टिमटिमाती रोशनी में नीमराना क़िला बेहद सुंदर दिखाई देता है। नीमराना पैलेस में रहने वाले लोग 1300 रुपए में नीमराना गाँव के आसपास 5 किमी. तक पुरानी विंटेज कार की सवारी का लाभ उठा सकते हैं। विंटेज कार की सवारी की बुकिंग रिसेप्शन पर होती है। नीमराना में तीन दिन कैसे बीत गए, मुझे पता ही नहीं चला। यात्रा हमेशा मुझे धीमा कर देती है कि जैसे कल हो ना हो। तो आप भी जल्द दिल्ली से कुछ घंटे दूर स्थित शाही क़िले का प्लान बनाइए।

ये अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

क्या आपने कभी राजस्थान के नीमराना की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads