जयपुर से करीब 100 किमी दूर स्थित हैं यह शानदार जगहें

Tripoto
Photo of जयपुर से करीब 100 किमी दूर स्थित हैं यह शानदार जगहें by Rishabh Bharawa

गुलाबी नगरी जयपुर का नाम सुनते ही सभी के मन में कचोरियाँ ,घेवर ,हवामहल , ऊंट ,मारवाड़ी पगड़ी पहने लोग आदि चीजों की छवि बन जाती हैं। आप जब जयपुर घूमते हैं तो यह सब चीजें आपको मिलती भी हैं। जयपुर मुख्य शहर को अच्छे से घूमने के लिए आपको करीब 3 दिन चाहिए। लेकिन अगर आपने इन सभी आसपास की चीजों को घूम लिया हैं और जयपुर से थोड़ा पास ही अन्य स्थलों की तलाश में हैं तो आज पेश हैं वो पांच जगहें जो जयपुर से केवल करीब 100 किमी की दूरी लिए ही हैं। मतलब आप सुबह से शाम तक इन जगहों को आराम से घूम कर फिर वापस जयपुर पहुंच सकते हैं। तो देखते हैं कौनसी वो जगहें हैं और वहां क्या है आप के लिए ख़ास -

1. सांभर झील पर्यटन

यह असल में एक 'साल्ट लेक' मतलब खारे पानी की झील हैं।नमक के उत्पादन के लिए जाने जानी वाली यह झील एक रामसर साइट भी हैं। यहाँ घूमने के लिए ख़ास शाकम्भरी देवी का मंदिर हैं।झील के आसपास की जगह के फोटोज ऐसे लगेंगे जैसे कि आप कच्छ के रेगिस्तान में हैं। पक्षी प्रेमियों के लिए तो यह जगह जन्नत हैं क्योंकि यहाँ काफी दुर्लभ प्रजाति के पक्षी देखने को मिलते हैं।यहाँ कोई भी टिकट वगैरह नहीं हैं।प्री वेडिंग शूट के लिए यह राजस्थान में काफी तेजी से उभरती हुई जगह बन रही हैं।

जयपुर से दूरी : करीब 85 किमी।

Photo of जयपुर से करीब 100 किमी दूर स्थित हैं यह शानदार जगहें by Rishabh Bharawa

2. मेहंदीपुर बालाजी

यह मंदिर भारत के सबसे रहस्य भरे और चमत्कारिक मंदिरों में से एक हैं। ध्यान रहे मंगलवार और शनिवार को यहाँ आपको 2 से 3 घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ सकता हैं। दो पहाड़ियों के बीच स्थित इस मंदिर में पुरे भारत से लोग भुत प्रेत (ऊपरी साये) से मुक्ति पाने के लिए आते हैं।यहाँ हनुमान जी के बाल रूप की मूर्ति हैं।मंदिर के अलग अलग हॉल में ऊपरी साये से बंधे हुए लोगों को चिल्लाते चीखते देखा जा सकता हैं। भगवान की आरती के समय ये लोग काफी पीड़ा से चिल्लाते हैं। ऐसी ही मान्यताओं की वजह से यहाँ का प्रसाद सामान्य आदमी द्वारा खाया नहीं जाता हैं ,ना ही घर ले जाया जाता हैं।

जयपुर से दूरी: 105 किमी

नजदीकी रेलवे स्टेशन: बांदीकुई

Photo of जयपुर से करीब 100 किमी दूर स्थित हैं यह शानदार जगहें by Rishabh Bharawa

3. सरिस्का टाइगर रिजर्व

करीब 900 वर्ग किमी में फैला यह टाइगर रिजर्व अलवर जिले में पड़ता हैं। यह नेशनल पार्क रिज़र्व वनस्पतियों और जीवों के लिए तथा रॉयल बंगाल टाइगर के लिये प्रसिद्ध है।इनके अलावा यहाँ तेंदुए, जंगली बिल्ली, जंगली सूअर, धारीदार हिरन, गोल्डन जैकल, चित्तल, सांभर, नीलगाय , चिंकारा आदि जानवर भी मिलते हैं। तो अगर आप एडवेंचर की तलाश में हैं तो काफी कम दरों में आप इस पार्क का टिकट खरीद कर अंदर जा सकते हैं।जीप सफारी का 6 लोगो का टिकट करीब 2500 रूपये हैं। आस पास कुछ दर्शनीय मंदिर भी हैं।

जयपुर से दूरी : 105 किमी

नजदीकी रेलवे स्टेशन: अलवर स्टेशन

Photo of जयपुर से करीब 100 किमी दूर स्थित हैं यह शानदार जगहें by Rishabh Bharawa

4. किशनगढ़ डंपयार्ड

राजस्थान में रह कर आपको मनाली की फीलिंग लेनी हैं ,बर्फीले स्थानों में फोटो खिचाने हैं तो यह जगह तो आपके लिए ही हैं। किशनगढ़ डंपयार्ड में मार्बल के पाउडर से बड़े बड़े मैदान भर दिए गए हैं। अब आप वहां फोटो खींचोगे और किसी को बताओगे तो वो भृमित हो जायँगे कि आप रेगिस्तान में नहीं पहाड़ों पर घूम आये। यहाँ फिल्मस की शूटिंग्स होने लगी हैं ,प्री- विडिंग के लिए हज़ारों रूपये लगने लगे हैं। यह तो यहाँ के टूरिज्म क्षेत्र की सबसे ज्यादा उभरती जगह हैं।

जयपुर से दूरी : 103 किमी

नजदीकी रेलवे स्टेशन: किशनगढ़

Photo of जयपुर से करीब 100 किमी दूर स्थित हैं यह शानदार जगहें by Rishabh Bharawa

5. खाटू श्याम जी मंदिर

यह राजस्थान का सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल हैं। खाटू श्याम जी को मानने वाले श्रद्धालु हर साल देश विदेश से यहाँ आते हैं और फिर कई किलोमीटर की पैदल पद यात्रा करते हैं। यहाँ आकर आपको मथुरा और वृन्दावन की गलियां याद आएगी।यह मंदिर सीकर जिले में पड़ता हैं ,मंदिर के खुलने और बंद होने के समय की पूर्व जानकारी लेकर ही इधर आना ठीक रहता हैं।

जयपुर से दूरी: 80 किमी

नजदीकी रेलवे स्टेशन: रींगस

Photo of जयपुर से करीब 100 किमी दूर स्थित हैं यह शानदार जगहें by Rishabh Bharawa

क्या आपने राजस्थान के इन शहरों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें