भीड़-भाड़ से दूर और नज़ारों से भरपूर है भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन 'घूम'!

Tripoto

क्या आपको छुट्टियाँ बिताने के लिए किसी शांत और सुन्दर जगह की तलाश है? अगर आपने दार्जिलिंग अपनी छुट्टियों के लिए चुना है तो फिर सोच लीजिए। दार्जीलिंग के पास स्तिथ घूम वो जगह हो सकती है जहाँ आप अपनी छुट्टियाँ शान्ति से बिता सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि पिछले कुछ सालों में दार्जीलिंग में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण लोग दार्जिलिंग से दूर घूम में अपनी छुट्टियाँ बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।

घूम के बारे लोग इसलिए भी जानते हैं क्योंकि 7407 फ़ीट पर स्तिथ यह भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है। विश्व प्रसिद्ध 'द दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे' की स्थापना 1879 में रखी गई जब इस पहाड़ी इलाके में पहली बार ट्रैन की पटरियां बिछी। यह रेलगाड़ी 1881 तक घूम स्टेशन पहुँच गयी थी। अगर आप आज भी सिलीगुड़ी या दार्जीलिंग से घूम की यह ट्रेन लेंगे तो आपको वर्षों पुराना असाधारण तकनीकी कौशल का नमूना देखने को मिल सकता है।

दार्जिलिंग से 7 कि.मी. दूर इस छोटे से शहर घूम में सोचा जाए तो दार्जिलिंग और इस पूरे इलाके का इतिहास बसा है। भारत के इतिहास में दार्जिलिंग ने अहम पन्ने लिखे हैं। यहाँ आने वाले लोगों को बस भारत के इतिहास के बारे में ही नहीं, पर प्रकृति की असीम सुंदरता के बारे में भी बताता है घूम। दार्जिलिंग से घूम जाने वाली रोड को वर्षों पहले हिल कार्ट रोड का नाम दिया गया था। इस रोड से आज भी दार्जिलिंग, घूम और सिलीगुड़ी जुड़े हुए हैं और आज भी यह छोटी से रेल लाइन स्थानीय लोगों के संपर्क के लिए उतनी ही ज़रूरी है जितनी वर्षों पहले थी।

Photo of घूम, West Bengal, India by Kabira Speaking

घूम में होटल्स और होमस्टे के विकल्प

पूरे सिक्किम और दार्जिलिंग में आपको होमस्टेस की भरमार मिलेगी। यहाँ के स्थानीय लोगों को यहाँ आए यात्रियों का सत्कार करना सच में बहुत पसंद है शायद इसी कारण यहाँ इतने सारे होमस्टेस उभर कर आए हैं। रहने के लिए आपको घूम मोनेस्ट्री में भी जगह मिल जाएगी पर इसके बारे में आप मोनेस्ट्री पहुँचने के बाद ही पूछ-ताछ कर सकते हैं। घूम में भी काफी ऐसे होमस्टे हैं जहाँ आप ठहर सकते हैं। कुछ नाम है: कंचन कन्या होमस्टे, समबोंग टी एस्टेट और नेस्ले होमस्टे। अगर आपको इंटरनेट में होटल्स की अच्छी डील्स ना मिलें तो आप घूम पहुँच कर भी इन होमस्टेस को देख सकते हैं जो की काफी सस्ते में आपको मिल सकते हैं।

Photo of भीड़-भाड़ से दूर और नज़ारों से भरपूर है भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन 'घूम'! by Kabira Speaking

क्या देखें घूम में?

अगर आप दार्जिलिंग से घूम तक दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में सफर करते हैं तो आपको रास्ते में बतासिया लूप दिखेगा। बतासिया लूप असल में ट्रेन की पटरियों का एक सुन्दर घुमावदार मोड़ है जहाँ से आपको सामने की हिमालय की बर्फ से भरी चोटियाँ साफ़ साफ़ दिखेंगी। पहाड़ों की सीधी चढ़ाई से बचने के लिए इन घुमावदार पटरियों का निर्माण 1919 में किया और इस लूप को आज भी तकनीकी कौशल का एक अभूतपूर्व नमूना मानते हैं। आज के समय में यहाँ पर गोरखा रेजिमेंट का एक मेमोरियल भी है। यह मेमोरियल उन सभी गोरखा जवानों को समर्पित है जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में अपनी जान गवाई।

Photo of भीड़-भाड़ से दूर और नज़ारों से भरपूर है भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन 'घूम'! by Kabira Speaking

यहाँ आने वाले ज्यादातर लोग इस मोनेस्ट्री को घूम मोनेस्ट्री के नाम से जानते हैं पर इस मोनेस्ट्री का असली नाम है योगा चोलिंग गोम्पा। यह मोनेस्ट्री घूम रेलवे स्टेशन से बस 700 मीटर की दूरी पर है। घूम मोनेस्ट्री का निर्माण 1875 में लामा शराब ग्यात्सो ने करवाया और यहाँ पर दूर-दूर से लोग यहाँ स्तिथ मैत्रेय बुद्धा की प्रतिमा देखने आते हैं। घूम में स्तिथ 4 मोनस्ट्रीज़ में से यह सबसे बड़ी मोनेस्ट्री है। बाकी 3 मोनेस्ट्री हैं समतेन चोलिंग, सक्या चोलिंग और फिन

Photo of भीड़-भाड़ से दूर और नज़ारों से भरपूर है भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन 'घूम'! by Kabira Speaking

यह अनोखा म्यूज़ियम घूम रेलवे स्टेशन के साथ ही है। अपनी तरह का यह पहला म्यूज़ियम पिछले 200 सालों में घूम रेलवे स्टेशन के इतिहास के बारे में बताता है। यहाँ आपको 1883 के रेलवे टिकट्स भी देखने को मिलेंगे। इनमें से कुछ टिकट ऐसे भी हैं जिनका मूल्य Rs 0.66 है। साथ ही वो सबसे पुरानी मशीनें भी देखने को मिलेंगी जो इस पहाड़ी इलाके तक स्टीम इंजन पहुँचाने में मददगार रही। आपको पुरानी फोटोग्राफ्स भी देखने को मिल सकती है जो दर्शाती हैं की किस प्रकार पिछले 200 सालों में इस जगह का इतिहास बदला।

घूम से करीब 1100फ़ीट और ऊपर स्तिथ है टाइगर हिल। टाइगर हिल जाना जाता है इस चोटी से दिखने वाले घाटी के सुन्दर नज़ारों के लिए। दार्जिलिंग की सैर के साथ-साथ टाइगर हिल से आपको कंचनजंगा पर्वत के भी दर्शन हो जाएँगे। सच पूछें तो जह दिन साफ़ हो तो यहाँ से माउंट एवेरेस्ट भी देखा जा सकता है। पर घूम में साफ़ मौसम कम ही देखने को मिलता है। यहाँ ज्यादातर घने बदल छाए रहते हैं और यही दार्जिलिंग के पास स्तिथ इस छोटे से शहर की खूबसूरती है।

Photo of Ghoom Railway Museum, Sukhia Pokhri Road, Darjeeling, West Bengal, India by Kabira Speaking
Photo of Ghoom Railway Museum, Sukhia Pokhri Road, Darjeeling, West Bengal, India by Kabira Speaking
Photo of Ghoom Railway Museum, Sukhia Pokhri Road, Darjeeling, West Bengal, India by Kabira Speaking
Photo of Ghoom Railway Museum, Sukhia Pokhri Road, Darjeeling, West Bengal, India by Kabira Speaking

सेंचल झील एक कृत्रिम जलाशय है जो की दार्जिलिंग की एक पुरानी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में स्तिथ है। यह सैंक्चुरी घूम से लगभग 3 कि.मी. की दूरी पर है। आप यहाँ पहुँचने के लिए ओल्ड मिलिट्री रोड ले सकते हैं जो की घूम और जोरेबंगलो को जोड़ती है। झील में सैर करने के लिए आपको एक टिकट भी लेना होगा। यह टिकट जोरेबंगलो स्तिथ रेंजर ऑफिस से लिया जा सकता है। बरसात के मौसम में ज्यादातर यह सैंक्चुअरी बंद रहती है और 15 सितम्बर के बाद खुलती है। अगर आपका इस झील और सैंक्चुरी घूमने का प्लान हो तो आप इस सैंक्चुरी के अंदर स्तिथ फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में भी ठहर सकते हैं। यात्रियों के रहने के लिए यह एक बढ़िया जगह है। अगर यहाँ कमरे उपलब्ध हों तो आपको ₹1000 प्रतिदिन में मिल सकते हैं। यहाँ रूम्स बुक करने के लिए आप वाइल्डलाइफ डिवीज़न ऑफ़ दार्जीलिंग को भी संपर्क कर सकते हैं। फ़ोन नंबर:(0354) 2257314

Photo of भीड़-भाड़ से दूर और नज़ारों से भरपूर है भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन 'घूम'! by Kabira Speaking

घूम में खाने की जगहें

घूम अपने स्ट्रीट फ़ूड के लिए काफी मशहूर है। यहाँ ज्यादातर खाने की जगहें स्थानीय लोगों द्वारा चलाई जाने वाली छोटी दुकानें हैं। यहाँ कुछ प्रसिद्ध रेस्टोरेंट्स भी हैं जिन्हें पिछले कुछ सालों में यात्रियों के बीच काफी ख्याति मिली है। इनमें से कुछ हैं: कैपिटल रेस्टोरेंट (घूम मोनेस्ट्री से 30मीटर दूर) गले'स रेस्टोरेंट (घूम मोनेस्ट्री से 600 मीटर दूर) और घराना (घूम मोनेस्ट्री से 700 मीटर दूर)। घूम से 7 किलोमीटर दूर दार्जिलिंग में आपको अच्छे रेस्टोरेंट्स के और भी विकल्प मिल जाएँगे। दार्जिलिंग के कुछ प्रसिद्ध रेस्टोरेंट्स के नाम इस प्रकार से हैं: ग्लेनरीस, टॉम एंड जेरीस, फ्रैंक रॉड कैफ़े, हिमालयन जावा कॉफ़ी शॉप और शांगरी-ला।

Photo of भीड़-भाड़ से दूर और नज़ारों से भरपूर है भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन 'घूम'! by Kabira Speaking

अगर आप अपनी अगली छुट्टियों के लिए दार्जिलिंग जाने की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रहे की दार्जिलिंग से कुछ ही दूरी पर यह छोटी सी जगह आपका इंतज़ार कर रही है। घूम में आपको एक अनोखी पहाड़ों की शान्ति मिलेगी। घूम आज भी दार्जिलिंग के विकास में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्त्व रखता है।

अगर आपने घूम में छुट्टियाँ बिताई हैं तो आप अपने सफर की कहानियाँ Tripoto पर साझा करें और अन्य यात्रियों की मदद करें।

सभी तस्वीरें अखिल वर्मा द्वारा ली गई हैं।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Frequent Searches Leading To This Page:-

darjeeling himalayan railway booking, india via the darjeeling himalayan railway, ghoom railway station ghoom west bengal, world's highest railway station ghoom, ghoom railway station darjeeling