कश्मीर का रंग ऐसा है कि जो भी उसे देखता है, कुछ अलग ही दिखता है। भारत का स्विट्ज़रलैंड भी कहते हैं इसको, लेकिन जो कश्मीर मैंने देखा, उसके सामने स्विट्ज़रलैंड कुछ कम है। जिन बाग़ों से इश्क़ की ख़ुशबू आती है, मक़बरों से झाँकती है कश्मीरी विरासत और सर्द मौसम में सफ़ेद हो जाती हैं झीलें, ऐसा कश्मीर टीवी पर कम देखने मिलता है।
व्यवहार में उदारता झलकती है यहाँ के लोगों में। कभी उनका बना वाज़वान का स्वाद चखकर देखना, या फिर नून चाय या कहवा का आनंद लेना। एक हफ़्ते में पूरा कश्मीर घूमने का प्लान आप इस तरह से तैयार कर सकते हैं।
कश्मीर में घूमना-फिरना
कश्मीर में घूमने के लिए JKSRTC की बसें बेहद सहूलियत भरी होती हैं। पूरा जम्मू एवं कश्मीर इनसे जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही टैक्सी, ऑटो और लोकल बस तो हैं ही साथ ही यहाँ बसे छोटे हिल स्टेशन आज भी घुड़सवारी कर जगहें घुमाते हैं। आप चाहें तो नदियों और झीलों पर तैरती नावों के ज़रिए भी कश्मीर में घूम सकते हैं।
श्रीनगर का एयरपोर्ट दिल्ली, जम्मू, अमृतसर और मुंबई से आसानी से जुड़ा हुआ है। सुबह सुबह की फ़्लाइट से निकलकर तड़के श्रीनगर के एयरपोर्ट का नज़ारा बेहद सुकून भरा होता है। अगर ऐसा करने का मन नहीं है, तो जम्मू से कश्मीर के लिए बस की सुविधा भी है जो क़रीब 8 घंटे में मंज़िल तक पहुँचा देती है।
क्या करें श्रीनगर मेंः
दो प्रसिद्ध झीलों में घिरा हुआ है श्रीनगर का इलाक़ा अपने भीतर ढेर सारी सुन्दरता छिपाए है। बैग बाँधकर बस चल देने को तैयार रहें। Tripoto आपको बता रहा है कहाँ कहाँ घूमें और कम समय में बजट यात्रा कैसे करें।
1. डल झील पर शिकारा पर बहुत सुन्दर और नए नज़ारे दिखते हैं। शायद, कश्मीर यात्रा पर सबसे सुन्दर तस्वीरें यहाँ पर से ही निकलें।
2. शालीमार बाग़ श्रीनगर का सबसे प्रसिद्ध बाग़ है। उसके साथ ही लगा हुआ परी महल भी कम आकर्षक नहीं।
3. अपने भीतर ढेर सारी सुन्दरता समेटे हुए है कश्मीर की जामा मस्जिद। यहाँ की वास्तुकला दर्शकों में काफ़ी लोकप्रिय है।
श्रीनगर में ठहरने के लिएः
1. होटल ग्रैंड मुमताज़- क़ीमत रु. 7,581
2. हीवन होटल- क़ीमत रु. 4,800
3. होटल लिटिल मजिस्टिक ग्रुप ऑफ़ हाउसबोट्स- क़ीमत रु. 3315
श्रीनगर में ज़ायकेदार जगहेंः
1. मुग़ल दरबार- श्रीनगर में मुर्गा और मटन खाने वालों की जन्नत शाकाहारियों के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाती है।
2. अहडूज़- कश्मीरी पकवान यहाँ की विशेषता है। इसके साथ ही मुग़लई और चाइनीज़ खाना मिल जाएगा। बेकरी की चीज़ें भी ख़ूब लोकप्रिय हैं यहाँ पर।
जम्मू एवं कश्मीर एसआरटीसी बस के अलावा कैब और टैक्सी भी आसान दामों पर मिल जाती हैं। क़रीब 1500-2000 में श्रीनगर से सोनमर्ग की कैब मिल जाएगी जो 4 घंटे में पहुँचा देगी। जितना सुबह निकल सकें, उतना बेहतर।
क्या करें सोनमर्ग मेंः
1. किसी घुमाने वाले को साथ लेकर थाजीवास ग्लेशियर देखकर आएँ। यह रास्ता बहुतों के लिए देखे अब तक के सभी रास्तों में सबसे दर्शनीय और यादगार होता है। शायद आपके लिए भी...
सोनमर्ग की ज़ायकेदार जगहेंः
1. जम्मू एवं कश्मीर टूरिज़्म टूरिस्ट कैफ़ेटेरिया- कुछ दुकानें अपनी लोकेशन के कारण बहुत नाम कमाती हैं, उनमें एक नाम इसका भी है। उत्तर भारतीयों के लिए भी ज़ायकेदार खाना यहाँ मिल जाएगा।
सोनमर्ग से क़रीब 3 घंटे की दूरी पर है गुलमर्ग। जितनी सुबह निकल सकते हैं, उतना ही बेहतर। क़रीब 2,000 रु. में गाड़ी पर आसानी से पहुँच सकते हैं।
क्या करें गुलमर्ग मेंः
1. नंगा पर्वत देखने के लिए गुलमर्ग गोंडोला में हॉपिंग का आनंद उठा सकते हैं।
2. गर्मियों के मौसम में यहाँ फूल बहुत सुन्दर हो जाते हैं। बस उनके लिए कश्मीर में फ़िल्मों की शूटिंग यहाँ होती रहती है। कश्मीर के सर्वाधिक रंगीन अनुभवों में एक।
गुलमर्ग की ज़ायकेदार जगहेंः
1. बख्शी का पंजाबी ढाबा- इसमें कोई दोराय नहीं कि यह गुलमर्ग का सबसे नामी ढाबा है जो उत्तर भारतीय, कश्मीरी और कॉन्टिनेंटल खाना देता है। दाम भी ठीक है और साथ ही शाकाहारियों के लिए भी खाने की लिस्ट ठीक है।
श्रीनगर से पहलगाम के लिए टैक्सी मिल जाती है जो क़रीब 2,500रु. में 2 घंटे के भीतर पहुँचा देती है। अमरनाथ यात्रा के समय यह रास्ता बन्द होता है।
क्या करें पहलगाम मेंः
1. बॉलीवुड फ़िल्मों से मशहूर हुई बेताब वैली देखने के लिए अच्छी जगह है।
2. अरु नाम का गाँव और उससे जुड़ी कहानियाँ आपके लिए क़िस्सों की नई कड़ियाँ बना देगी। क्या पता उससे आपको अपनी नई क़िताब के लिए कोई कहानी ही मिल जाए।
पहलगाम में ठहरने के लिएः
1. होटल माउंट व्यू- क़ीमत रु. 4,038
2. ग्रैंड मुमताज़ रिज़ार्ट्स- क़ीमत रु. 6,500
पहलगाम की ज़ायकेदार जगहेंः
1. दाना पानी- नाम ज़बरदस्त है, यहाँ के पराँठे भी। बस शाकाहारियों के लिए।
2. कैफ़े लॉग इन- चॉकलेट से भरा हुआ गर्मागर्म कप, या उसके बदले रात का डेज़र्ट; यहाँ की विरासत है।
कुछ ख़ास कहने कोः
जम्मू एवं कश्मीर का दिल है श्रीनगर। शिकारा में चक्कर लगाते कितने सपने जवान होते हैं। कितनी ही कोशिशें की गईं इस जगह को वीरान करने की सियासत ने, लेकिन इसका रंग हर बार नए रंग में चढ़कर मोहब्बत गुलज़ार करता आया है। इसी वजह है सैलानियों का ताता हर बार यहाँ रहता है। महज़ ख़ूबसूरत झील से ज़्यादा एक एहसास है ये जो सबको हर बार ख़ुद से ज़्यादा मुकम्मल कर देता है।
जम्मू एवं कश्मीर के गंदरबल इलाक़े की जन्नत है ये, सुनहरी धूप पड़ते ही मीलों दूर तक फैले मैदानों में चमकने लगती है। ग्लेशियर, झीलें, पहाड़ दिलकश करते हैं सर्दियों में और कुदरत के बनाए सुन्दर फूल गुलज़ार होते हैं गर्मियों के मौसम में। लद्दाख का रास्ता यहीं से शुरू होता है।
अपने कश्मीरी सफ़र का सबसे ख़ूबसूरत तस्वीरनामा यहाँ से होकर गुज़रता है। दूर तक फैले हुए मैदान, फूलों से लदे हुए बाग़ और यहाँ के हिल स्टेशन बड़े बड़े राजघरानों का निवास स्थान हैं। दुनिया का सबसे ऊँचा गोल्फ़ का मैदान भी यहीं है। जब भी कश्मीर जाएँ, इस जगह को नज़रअंदाज़ न करें।
लिद्दर नदी के किनारे बसा पहलगाम कश्मीर का शृंगार है। यही से शुरू होता है अमरनाथ यात्रा के भक्तों का जत्था मंदिर जाने के लिए और चल पड़ते हैं मुसाफ़िर यहीं से बेताब वैली के लिए। भेड़ों के चरवाहे और बंजारे यहाँ ख़ूब मिल जाते हैं। घुड़सवारी का शौक़ पूरा करने का मौक़ा यहाँ पर मत छोड़ना।
कहते हैं कश्मीर दो बार आना चाहिए, एक बार गर्मियों में और एक बार सर्दियों में। आपने कब का प्लान बनाया है, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
कश्मीर के पैकेज के लिए क्लिक करें।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।