मध्य प्रदेश का खूबसूरत पन्ना, शानदार नजारों को देखकर आप कह उठेंगे वाह क्या बात है?

Tripoto
Photo of मध्य प्रदेश का खूबसूरत पन्ना, शानदार नजारों को देखकर आप कह उठेंगे वाह क्या बात है? by Musafir Rishabh

किसी ने क्या खूब कहा है कि भटकना मंजिल की पहली आहट है। घूमने वालों के लिए तो ये पहली शर्त है इन फिजाओं में खुद को भटकने के लिए छोड़ दो। हमारी असली यात्रा उसी दिन से शुरू हो जाती है जब बार-बार किसी जगह पर जाने के बारे में सोचने लगते हैं और फिर एक दिन ऐसे ही निकल पढ़ते हैं। अक्सर हम भटकते उन्हीं जगहों पर हैं जिनके बारे में कम पता होता है लेकिन ऐसी जगहें वाकई कमाल होती हैं। मध्य प्रदेश की ऐसी ही खूबसूरत जगह है, पन्ना।

Photo of मध्य प्रदेश का खूबसूरत पन्ना, शानदार नजारों को देखकर आप कह उठेंगे वाह क्या बात है? 1/1 by Musafir Rishabh

पन्ना मध्य प्रदेश का एक छोटा-सा शहर है जिसे हीरे की खान के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इसके बावजूद घूमने के लिहाज से अक्सर इसे नजरंदाज कर दिया है। प्राकृतिस सौंदर्य से भरे पन्ना में वो सब है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। यहाँ जंगल, झरने और छोटे-छोटे पहाड़ भी हैं। पन्ना में हिन्दुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण जगह है, यहाँ पर बहुत सारे मंदिर हैं। जिनको आप अपनी पन्ना यात्रा में देख सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

फ्लाइट सेः यदि आप फ्लाइट से पन्ना जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो है। खजुराहो से पन्ना की दूरी सिर्फ 50 किमी. है। खजुराहो से आप बस या टैक्सी बुक करके पन्ना पहुँच सकते हैं। पन्ना में भी एयरपोर्ट बन गया है लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

ट्रेन सेः अगर आप ट्रेन से पन्ना जाने का सोच रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे खजुराहो में है। खजुराहो से आप बस या टैक्सी बुक करके पन्ना पहुँच सकते हैं।

वाया रोडः सड़क मार्ग से पन्ना तक आसानी से पहुँचा जा सकता है। पन्ना नेशनल हाइवे से जुड़ा हुआ है तो रोड भी अच्छी है। आप खुद की गाड़ी से यहाँ आराम से पहुँच सकते हैं। देश के कई बड़े शहरों से आपको पन्ना के लिए बस मिल जाएगी। जिससे आप पन्ना आराम से पहुँच सकते हैं।

कब जाएं?

पन्ना मध्य प्रदेश का एक शहर है। इस जगह का मौसम बाकी जगहों के जैसा ही रहता है। गर्मियों में यहाँ तेज धूप और झुलसा देने वाली गर्मी पड़ती है और सर्दियों में यहाँ ठंड पड़ती है। मेरा सुझाव है कि आपको नवंबर से फरवरी के बीच में पन्ना जाने का प्लान बनाना चाहिए। पन्ना में आपको ठहरने में भी कोई समस्या नहीं आएगी। यहाँ पर छोटे से लेकर बड़े सभी प्रकार के होटल आपको मिल जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी होटल को चुन सकते हैं।

क्या देखें?

1. पन्ना नेशनल पार्क

पन्ना नेशनल पार्क मध्य प्रदेश की सबसे फेमस जगहों में से एक है। पन्ना नेशनल पार्क शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर पन्ना-खजुराहो के रास्ते में स्थित है लेकिन ये खजुराहो जिले में आता है। प्राकृतिक सौंदर्य इस नेशनल पार्क में कूट-कूट कर भरा हुआ है। प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिए तो ये जगह जन्नत से कम नहीं है। यहाँ पर आप बर्ड वॉचिंग भी करते हैं। इसके अलावा आप यहाँ पर चीतल स्लोथ भालू, सांभर, चिंकारा और बाघ समेत कई जंगली जानवरों को देख सकते हैं। पन्ना आएं तो इस नेशनल पार्क में सफारी करना न भूलें।

2. पांडव गुफाएं और फॉल्स

पन्ना से लगभग 12 किमी. की दूरी पर पांडव गुफाएं और वाटरफॉल्स हैं। हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित ये जगह बेहद सुकुन देती है। लोगों की भीड़ होते हुए आप यहाँ पर खुद को शांत पाएंगे। कहा जाता है कि वनवास के समय इन गुफाओं में पांडव रहा करते थे। इसके बिल्कुल पास में ही झरना है। 100 फीट की उंचाई से गिरता हुआ पानी नीचे पूल बना देता है। बारिश में ये झरना पूरी तरह से भर जाता है और सर्दियों में पानी कम होता है। पन्ना आएं तो पांडव गुफाएं और फॉल्स को देख सकते हैं।

3. बलदेव मंदिर

पन्ना हिन्दु धर्म के लोगों के लिए महत्वपूर्ण जगह है। यहाँ पर बहुत सारे मंदिर है। उन्हीं में से बलदेव मंदिर एक महत्वपूर्ण मंदिर है। ये मंदिर भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ को समर्पित है। इस मंदिर को 1993 में राजा रुद्र प्रताप सिंह ने बनवाया था। रोमन आर्किटेक्चर में बना ये मंदिर काफी बड़ा और खूबसूरत है। मंदिर में बलदाऊ की काले रंग की मूर्ति है। यहाँ पर बड़ा-सा हॉल और मंडप है। भारत में बलदाऊ के बहुत कम मंदिर हैं, उनमें से एक पन्ना में हैं। पन्ना की यात्रा में इस मंदिर को भी देखा जा सकता है।

4. अजयगढ़ किला

अजयगढ़ किला पन्ना की सबसे पुरानी जगहों में से एक है। पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे की एक तिकाने आकार की पहाड़ी पर ये किला स्थित है। ये किला अब खंडहर बन चुका है। किले के कुछ भाग को आप अब भी देख सकते हैं। किले की दीवारों पर बनी नक्काशी को देखकर उस समय के आर्किटेक्चर का अंदाजा लगाया जा सकता है। किले के पास दो गंगा और जमुना नाम के दो तालाब हैं। प्रकृति के बीच में हर चीज खूबसूरत लगने लगती है। पन्ना घूमने का प्लान बनाएं तो अजयगढ़ किले का अपनी बकेट लिस्ट में जरूर रखें।

5. रनेह वाटरफॉल

रनेह वाटरफॉल पन्ना से लगभग 50 किमी. की दूरी पर है। केन घड़ियाल सैंक्चुरी में स्थित ये वाटरफॉल बेहद खूबसूरत है। चट्टानों के बीच स्थित ये वाटरफॉल देखने लायक है। मानसून में पूरी चट्टानें पानी से भर जाती हैं और जगह-जगह से पानी गिरता है। ऐसा नजारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। सर्दियों में यहाँ आएंगे तो आपको बहुत कम पानी मिलेगा हालांकि सर्दियों में आप सैंक्ुचरी देख सकते हैं। जिसमें आपको हिरण और नीलगाय जैसे जानवर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आप केन नदी के सुंदर व्यू को देख सकते हैं। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो नदी किनारे घड़ियाल और मगरमच्छ देखने को मिलेंगे। इन सबके अलावा भी पन्ना में देखने को बहुत कुछ है। आप एक घुमक्कड़ की तरह घूमेंगे तो पन्ना और भी खूबसूरत लगने लगेगा।

क्या आपने मध्य प्रदेश के पन्ना की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।