झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे

Tripoto
5th May 2022

उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र का मुख्य पर्यटन स्थल नैनीताल, जिसको झीलों का शहर कहा जाता है।

कल्पना करो एक ऐसी जगह जो पहाड़ों से घिरी हो और ऋतु परिवर्तन बर्फ से ढके पहाड़ जो आपको प्राकृतिक सौंदर्य से मन को भाता है। वो है वादियों में के बीच में स्थित नैनीताल है।

नैनीताल सैलानियों के लिए एक खूबसूरत जगह है जो की सबको पसंद है और सबसे नजदीक भी है।

Photo of झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे 1/1 by zeem babu
Nainital

नैनी झील के सहारे बनी यह सड़क मल्लीताल व तल्लीताल को जोड़ती है। यहाँ आपको हर वक्त चहल-पहल का माहौल देखने को मिलेगा।

उत्तराखण्डी संस्कृति व पारंपरिक स्वादिष्ट खाने का मिश्रण आपको यहाँ देखने को मिलेगा। खरीदारी के लिए भी यह उपयुक्त स्थान है

जहाँ आपको सुंदर गर्म कपड़े आसानी से मिल जाऐंगे। तो फिर देर किस बात की है, आइए और नैनीताल को अपनी सेवा का अवसर दे दीजिए। नैनीताल के दर्शनीय स्थल में अगर आपने इस जगह को छोड़ दिया तो आप ज़रूर पछताऐंगे।

Photo of झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे by zeem babu
Photo of झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे by zeem babu

Lake

Photo of झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे by zeem babu

स्वादिष्ट भोजन

Photo of झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे by zeem babu
Photo of झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे by zeem babu

दूध जैसी बर्फ से ढका हिमालय मन को लुभा लेनेवाला दृश्य आपकी आँखों के सामने ला देगा। इस नैनीताल दर्शनीय स्थल को देखकर आपका मन यकीनन नहीं भर पाएगा इसलिए इस मौका पर आप नैनीताल की फोटो लेना भूल ही नहीं सकते। आपको ऐसा प्रतीत होने लगेगा कि हाथ ऊपर उठाते ही आपकी मुट्ठी में बादल कैद हो गए हों। आपके सामने होंगे ऊँचे बर्फीले पहाड़ और ऊपर होगी बादलों की सफ़ेद चादर, सोचकर ही मन गदगद हो रहा है। ऐसे मनमोहक दृश्य मन को छू जाते हैं और मन को सुकून मिलता है बार बार जाइए कभी ऊब नही लगेगी
I love nainital........

Photo of झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे by zeem babu
Photo of झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे by zeem babu

पर्वतों से घिरी यह झील अपने खूबसूरत नज़ारों के लिए मशहूर है और दर्शनीय होने से लोगों के बीच पिकनिक का बहुत प्रचलित स्थान है जहाँ बैठकर आप ढलते सूरज की लालिमा को देख पाऐंगे। और शाम वक्त शांत वातावरण का गमन भी कर सकते है और आप झील के पास स्थित नैना देवी मंदिर के दर्शन करके मन को और अधिक शांति भी प्रदान कर सकते हैं। और मॉल रोड के पास church भी है जहां आध्यात्मिक यात्रा कर सकते है

Photo of झीलों का शहर नैनीताल में घूमने की जगहें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहेंगे by zeem babu

क्या आपने नैनीताल की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें