राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

Tripoto
Photo of राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित by Hitendra Gupta

अगर आप पर्यटन उद्योग से जुड़े हैं तो राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार पाने का आपके पास बेहतरीन मौका है। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए व्यक्तियों और संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पर्यटन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें- मान्यताप्राप्त ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर और टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर, वर्गीकृत होटल, बेड एंड ब्रेकफास्टप प्रतिष्ठान, धरोहर होटल, राज्य सरकारों, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इस पुरस्कार का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है।

Photo of राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित 1/2 by Hitendra Gupta

पर्यटन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पर्यटन क्षेत्र को मजबूती देते बेमिसाल प्रयासों के सम्मान हेतु राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार, 2018-19 के लिए उन व्यक्तियों और संगठनों से प्रविष्टियां आमंत्रित करता है जिन्होंने आतिथ्य और पर्यटन में अतुल्य भारत की भावना को और सुदृढ़ किया है। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र को मजबूती देने वाले व्यक्तियों एवं संगठनों से 10 अगस्त 2021 तक पर्यटन मंत्रालय ने राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2018-19 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की है जिन्होंने अतुल्य भारत के लिए कार्य किया है।

Photo of राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित 2/2 by Hitendra Gupta

पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां अप्रैल 2018 से मार्च 2019 की अवधि के दौरान प्रकाशित या की गई गतिविधि के लिए मान्य होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त, 2021 है। राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के बारे में ज्यादा जानकारी मंत्रालय के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं- पर्यटन पुरस्कार

आप राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के दिशानिर्देशों के यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं- राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार गाइडलाइन