"घोस्ट ऑफ़ द माउंटेन" देखना हैं तो इन जगहों को जल्द हीं करें अपने बकेट लिस्ट में शामिल

Tripoto
1st Feb 2021
Photo of "घोस्ट ऑफ़ द माउंटेन" देखना हैं तो इन जगहों को जल्द हीं करें अपने बकेट लिस्ट में शामिल by Yadav Vishal
Day 1

टीवी, नेटफिक्स, इंटरनेट के युग में आजकल नौजवानों को वाइल्‍ड लाइफ से काफी रुचि हो गई है।जब भी उनको मौका मिलता है वो निकल लेते हैं जंगलों और जानवरों का सौन्दर्य देखने के लिए। पर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो कि किसी ऐसे जानवर को देखने का शौक रखते हैं जो आसानी से नहीं देखे जाते हैं या जिन की प्रजाति कम हो रहीं हैं।अगर आप भी ऐसे ही लोग में आते हैं,जिसे घूमना तो पसंद ही है साथ ही साथ वाइल्ड लाइफ का शौक भी रखते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको घूमने के साथ साथ एक ऐसे जानवर का दर्शन होगा जिसे घोस्ट ऑफ़ द माउंटेन या हिम तेंदुआ कहां जाता हैं।हिम तेंदुआ एक ऐसा मायावी जानवर है जो अपनी राजसी इच्छाशक्ति पर राज करता है। हालांकि एक बेहद सीमित आबादी के कारण उनको देखना एक दुर्लभ दृश्य के समान होता है।

हिम तेंदुआ (Snow Leopard):

हिम तेंदुआ या ‘स्नो लेपर्ड’ को ‘पहाड़ों का भूत’ (Ghost of the Mountains) भी कहा जाता है।इसका वैज्ञानिक नाम 'पैंथेरा अनकिया' हैं।हिम तेंदुए उत्तरी और मध्य एशिया के ऊँचे पहाड़ों के विशाल क्षेत्र में रहते हैं।मुख्य रूप से ये ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों का वास करते है।हिम तेंदुए भारत सहित विश्व के कुल 12 देशों ( चीन, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, रूस और मंगोलिया आदि) में पाए जाते हैं।हिम तेंदुए को IUCN रेड लिस्ट में सुभेद्य की सूची में रखा गया है।

आज हम आपको भारत के उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां के सफर पे जा के आप हिम तेंदुआ या ‘स्नो लेपर्ड’ को देख सकते हैं।

ग्रेट हिमालयी नेशनल पार्क,हिमाचल प्रदेश

ग्रेट हिमालयी नेशनल पार्क एक यूनेस्को विश्व विरासत स्थल में से एक है।जो कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में स्थित है। यह पार्क एक विशाल क्षेत्र और विशाल ऊंचाई वाले पेड़ का मनोहर दृश्य प्रस्तुत करता हैं।जहां आप संभवतः एक हिम तेंदुआ को देख सकते हैं।ये इलाका हिम तेंदुआ के लिए ही जाना जाता हैं।

Photo of Himachal Pradesh by Yadav Vishal

किश्तवार राष्ट्रीय उद्यान,जम्मू और कश्मीर

किश्तवार राष्ट्रीय उद्यान जो कि हिम तेंदुआ के संरक्षण स्थल के रूप में ही अस्तित्व में आया था।भारत के केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक परियोजना के तहत सात हिम तेंदुए के भंडार में से यह एक माना जाता है। यहां के हरे भरे जंगली वातावरण और जंगल में प्रमुख रिसॉर्ट्स के बीच उनके जंगली राजसी इलाकों में हिम तेंदुए को देखना किसी सपने का साकार होने जैसा होगा।

Photo of Jammu and Kashmir by Yadav Vishal

हेमिस नेशनल पार्क,लद्दाख

हेमिस नेशनल पार्क लद्दाख में रूंबक घाटी क्षेत्र में स्थित है। अपने सर्वाधिक घनत्व के कारण हेमिस नेशनल पार्क भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विस्तृत विश्व में हिम तेंदुए को देखने के लिए उच्च ऊंचाई वाला राष्ट्रीय उद्यान है। माना जाता है कि यहां लगभग 200 हिम तेंदुए है।

Photo of Ladakh by Yadav Vishal

दिबांग वन्यजीव अभयारण्य,अरुणाचल प्रदेश

मायावी हिम तेंदुए के साथ एक मौकाए मुठभेड़ उत्तर पूर्व भारत अरुणाचल प्रदेश राज्य में दिबांग वन्यजीव अभयारण्य में एक वास्तविकता हो सकती है।यह अभयारण्य समुद्र तल से लगभग 5000 मीटर की ऊँचाई पर हैं।अभयारण्य में हिम तेंदुए और बादल वाले तेंदुए दोनों क्रमशः उच्च और निम्न क्षेत्रों में रहते हैं।

Photo of Arunachal Pradesh by Yadav Vishal

नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान,उत्तराखंड

नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान ,उत्तराखंड के चमोली क्षेत्र में स्थित है।साथ ही साथ इस पार्क में कुछ हिम तेंदुओं के घर भी हैं जो इस जगह को और भी स्पेशल बनाती हैं।नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान सुंदर पहाड़ों से घिरा होने के कारण इसकी ख़ूबसूरती देखने लायक है।

Photo of Uttrakhand by Yadav Vishal

खंगचेंदज़ोंगा नेशनल पार्क,सिक्किम

यह भी एक अन्य यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। जो कि भारत में बर्फानी तेंदुए को देखने के लिए एक प्रमुख हैं। जो कि सिक्किम राज्य में स्थित है। यह पार्क भारत का पहला "मिश्रित धरोहर" स्थल भी है। स्नो लेपर्ड की इस पार्क में प्रमुख प्रजाति है

Photo of सिक्किम by Yadav Vishal

तो अगर आप भी हिम तेंदुए को देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो इन जगहों को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।