भारत की प्राकृतिक सौंदर्य को किसी एक सीमा में नही बंधा जा सकता।इसकी प्राकृतिक सुंदरता तो अनंत है कहीं नदियां तो कहीं पहाड़,कहीं झरने तो कहीं पठार है,कही आपको रेगिस्तान की खूबसूरत धरती दिखेगी तो कहीं सागर का किनारा,कहीं घने जंगल है तो कहीं बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़।इन खूबसूरती को आप भारत के किसी एक राज्य में ही नहीं बल्कि सभी राज्यों में देख पाएंगे।बात अगर पहाड़ों के सौंदर्य की करे तो जेहन में सबसे पहला नाम उत्तराखंड या हिमाचल का आता है।पर ऐसा नहीं है खूबसूरत पहाड़ केवल हिमाचल और उत्तराखंड में ही भारत के अन्य हिस्सों में बहुत से ऐसे जगह देखने को मिलेंगे जहां पर आप पहाड़ देख सकते है।तो आज हम आपको एक ऐसी ही खूबसूरत वैली के बारे में बताएंगे जो हिमाचल या उत्तराखंड में नही बल्कि तमिलनाडु राज्य में स्थित हैं ।जिसकी खूबसूरती देखकर आप भी शिमला मनाली भूल जाएंगे।
केटी वैली
केटी एक बेहद खूबसूरत वैली है जो तमिलनाडु राज्य में स्थित है।यह खूबसूरत वैली कुन्नूर से लेकर ऊटी तक फैली हुई है। यहां पर एक दो नहीं बल्कि कई सारे पहाड़ों ही एक श्रृंखला देखने को मिलेगी जो अनंत खूबसूरती के साथ काफी दूर तक फैली है।नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित यह एक खूबसूरत वैली के साथ ही साथ यह तमिलनाडु राज्य का सबसे बड़ा वैली भी है।इस जन्नत जैसी जगह पर आ कर ऐसा प्रतीत होगा मानो आप दीवार पर टंगे हुए किसी पेंटिंग में आ गए है। चारों तरफ़ चाय और कॉफी के बागान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते है।
केटी वैली के मुख्य आकर्षण
केटी वैली दक्षिण भारत का एक बेहद खूबसूरत हिल्स स्टेशन है जहां पर जा कर आपको ऐसा लगेगा मानो आप जन्नत में है वैसे तो यह पूरी वैली ही बहुत खूबसूरत है पर कुछ जगह है जहां आपको जरूर जाना चाहिए। आइए जानते है इन जगहों के बारे में।
1.रोज गार्डन
अगर आप बागवानी के शौकीन है तो आपको एक बार इस जगह पर जरूर जाना चाहिए। केटी वैली से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गार्डन में आपको 2800 से अधिक किस्मों के गुलाब देखने को मिलेंगे साथ ही आपको 20000 से अधिक किस्मों के पौधे देखने को मिलेंगे। जहां आप इनके बारे में जान सकेंगे।यह गार्डन देश के सबसे बड़े गुलाब के बागानों में से एक है।
2. सिम्स पार्क
केटी वैली से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक और बेहतरीन जगह है जहां पर आप प्राकृतिक हरियाली के साथ साथ विशाल पौधो का का संग्रह देखने को मिलेगा और साथ ही आप बहुत से दुर्लभ पंक्षियो को भी देख सकते है।सिम्स पार्क कुनूर का एक बेहद ही लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है।आप यहां फोटोग्राफी कर सकते है,और गार्डेनिंग के विषय में बहुत कुछ जान सकते है।पार्क में प्राकृतिक हरियाली के अलावा एडवेंचर के लिए आप बोटिंग ट्राय कर सकते है।
3.चाय बागान
जैसा की हम सब जानते है कि नीलगिरी के पहाड़ भारत में सबसे अधिक चाय उत्पादन करते है। केटी वैली इन पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है इस लिए अपनी केटी यात्रा के दौरान चाय के बागान देखना न भूलें।ये चाय के बागान न सिर्फ पर्यटन के लिए बल्कि यह वहां के रोजगार का साधन भी है।इन बागानों में आप ट्रैकिंग कर सकते है और यहां के ट्रेक आपको एक खूबसूरत वाटरफॉल डेस्टीनेशन पर ले जाने का कार्य भी करते हैं।
केटी वैली में क्या करें?
इस खूबसूरत वैली में सुकून के पल बिताने से अच्छा ऑप्शन और कुछ नहीं हो सकता।लेकिन अगर आप इस जगह को एक्सप्लोर करना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको टॉय ट्रेन की सवारी करने चाहिए। ऊटी से चलने वाली टॉय ट्रेन इसी वैली से हो कर गुजरती हैं।इसके अलावा आप ट्रैकिंग कर सकते खूबसूरत छोटे छोटे झरने देख सकते,रॉक क्लाइंबिंग कर सकते और कैंपिंग भी कर सकते हैं।
केटी वैली घूमने का सबसे अच्छा समय
वैसे तो आप यहां साल के किसी भी समय आ सकते है लेकिन अगर आपको इस वैली की असली खूबसूरती देखनी है तो आपको यहां गर्मियों में आना चाहिए उस समय यहां चारो तरफ हरियाली होती है और मौसम बहुत खुशनुमा होता है।सर्दियों के दौरान यहां वैली बर्फ और ढूंढ से ढकी रहती है।
कैसे पहुँचें?
अगर आप केटी वैली जाना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऊटी पहुंचना होगा।ऊटी से केटी वैली की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है।अगर आप हवाई मार्ग द्वारा यहां पहुंचना चाहते है तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कोयम्बटूर ईन्टरनेशनल हवाई अड्डा है।यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन है।जहां से आप कैब या टैक्सी के द्वारा यहां पहुंच सकते है। आप चाहे तो सड़क मार्ग से भी केटी वैली पहुंच सकते है आस पास के विभिन्न शहरों से आपको यहां के लिए बस मिल जायेगी।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा