भारत की 7 बेहद खूबसूरत घाटियाँ जिनका दीदार इस घुमक्कड़ीय जीवन में कर लेना चाहिए

Tripoto
Photo of भारत की 7 बेहद खूबसूरत घाटियाँ जिनका दीदार इस घुमक्कड़ीय जीवन में कर लेना चाहिए by Deeksha

यदि आपको घुमक्कड़ी से लगाव है तो जाहिर सी बात है आपके अंदर पहाड़ों के प्रति भी एक अलग तरह का इमोशन होगा। ये वो फीलिंग है जो हर थोड़े समय के अंतराल पर आपको पहाड़ों की ओर खींच ले जाती है। कभी-कभी लगता है पहाड़ों में किसी प्रकार की चुंबकीय शक्ति का निवास होता है। जो घुमक्कड़ों को आकर्षित करती है। विशाल पहाड़ और उनमें बनी घाटियों में जाने से हमें सुकून मिलता है। जो बाकी सभी जगहों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है। खूबसूरत नजारे हमारा दिल बहलाते हैं। अगर आप भी उन घुमक्कड़ों की टोली में से हैं जिन्हें पहाड़ों से लगाव है तो हमने आपके लिए भारत की 7 बेहद बेहतरीन घाटियों की सूची तैयार की है। जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

1. दिबांग घाटी, अरूणाचल प्रदेश

पूर्वोत्तर राज्यों में से एक अरुणाचल की दिबांग घाटी की गिनती भारत की सबसे खूबसूरत घाटियों में होना बहुत हैरानी की बात नहीं है। अगर आप ने इस घाटी को देखा है तो आप समझ सकते होंगे ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। बर्फीले पहाड़ों से होते हुए बहती नदियाँ और तरह-तरह के वनस्पतियों से परिपूर्ण ये जगह बेहद शानदार है। दिबांग घाटी बर्ड वॉचिंग के लिए विशेष तौर से जानी जाती है। ये घाटी पंछियों की तमाम प्रजातियों का घर है। इस घाटी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा घने जंगलों से भरा हुआ है जिसकी वजह से यहाँ प्राकृतिक सुन्दरता की कोई कमी नहीं है। खास बात ये भी है कि ये घाटी अरुणाचल के आदिवासी समाज का घर भी है। मिष्मी आदिवासियों का रहन-सहन देखने के लिए दिबांग घाटी एकदम परफेक्ट जगह है।

2. केटी घाटी, तमिलनाडु

ऊटी-कूनूर रोड पर स्थित नीलगिरी पर्वतमाला के बीच बनी ये घाटी तमिलनाडु के सबसे आकर्षक नजारों का घर है। केटी घाटी भारत की ऐसी दूसरी सबसे बड़ी घाटी है जहाँ आज भी लोग रहते हैं। नीलगिरी पहाड़, पेड़-पौधे, झरने, नदियाँ, हरियाली और चाय के बागानों से बनी ये घाटी सचमुच में बेहद खूबसूरत है। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें प्रकृति की गोद में समय बिताना पसंद है तो ये घाटी आपको बहुत अच्छी लगेगी। फोटोग्राफी करने के लिए भी ये बढ़िया जगह है। क्योंकि यहाँ हरियाली की कोई कमी नहीं है इसलिए तस्वीरें उतारना यकीनन मजेदार होता है। इस घाटी में आप 20-25 मिनट के लिए टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपकी साउथ इंडिया की अगली ट्रिप में इस घाटी का दीदार जरूर शामिल होना चाहिए।

3. फूलों की घाटी, उत्तराखंड

ट्रेकिंग के दीवानों के लिए ये घाटी बेहद खास है। फूलों की घाटी ट्रेक करने के लिए हर साल हजारों की संख्या में लोग उत्तराखंड आते हैं। उत्तर चमोली और पित्थोरागढ़ के बीच स्थित फूलों की घाटी भारत की सबसे खूबसूरत घाटियों में शुमार है। इस घाटी की पहचान यहाँ मिलने वाले असंख्य फूलों से की जाती है जिन्हें देखना किसी सपने से कम नहीं होता है। 1962 में इस घाटी को नेशनल पार्क की श्रेणी में भी जोड़ा जा चुका है। अगर आप फूलों की घाटी के सबसे सुंदर नजारे देखना चाहते हैं तो आपको मई से अक्टूबर के बीच जाने का प्लान बनाना चाहिए। पहाड़ों पर पिघलती बर्फ के साथ यहाँ फूलों की भरमार हो जाती है। जो हर टूरिस्ट का दिल खुश कर देता है।

4. अरकू घाटी, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश की अरकू घाटी भारत की उन घाटियों में से है जिनकी तस्वीरों को देखते ही लगता है मानो ये सीधे किसी पोस्टकार्ड से निकाली गईं हैं। आंध्र प्रदेश के ऊटी नाम से भी फेमस अरकू की रचना बेहद खास तरीके से की गई है। सदाबहार झरने, ढेर सारी हरियाली, कॉफी के बागान और घने जंगलों से इस घाटी का सौंदर्य और भी निखर जाता है। फोटोग्राफी के अलावा ये घाटी ट्रेकिंग करने वालों की लिस्ट में भी शामिल रहती है। अराकू के आड़े तिरछे रास्तों पर ट्रेकिंग करना हर रोमांच पसंद घुमक्कड़ को अच्छा लगेगा। वैसे तो इस घाटी को देखने जाने के लिए आपको किसी खास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए। लेकिन यदि आप सबसे सफल अनुभव तलाश रहे हैं तो आपको ठंड के मौसम में अराकू आना चाहिए।

5. लिद्दर घाटी, कश्मीर

इस घाटी का नाम यहाँ बहने वाली लिद्दर नदी के नाम पर रखा गया है जो इस घाटी की जान है। ये घाटी पहली ही इतनी खूबसूरत है कि इसके सौंदर्य को शब्दों में बांध पाना संभव नहीं है। नदी की वजह से घाटी की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं। हिमालय के विहंगम दृश्य वाली इस घाटी में आपको ढेर सारे हरे-भरे बुग्यालों देखने के लिए मिलेंगे। इस घाटी को अच्छे से देखने के लिए सबसे बढ़िया समय मार्च से मई के बीच का होता है। नवंबर से दिसंबर के बीच इस घाटी में भरी बर्फबारी भी देखी जा सकती है। कश्मीर के सौंदर्य से कौन अनजान है। ऐसे में ये घाटी कश्मीर की खूबसूरती को दोगुना कर देती है। आपकी अगली कश्मीर ट्रिप में इस घाटी को देखना एकदम नहीं भूलना चाहिए।

6. शरावती घाटी, कर्नाटक

कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित ये घाटी किसी नगीने से कम नहीं है। कर्नाटक के सभी आकर्षक स्थानों की सूची में इस घाटी का होना तय है। तमाम झरने और घने जंगलों से भरी इस घाटी की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। पेड़ों के अलावा इस घाटी का वन्य जीवन भी काफी रिच है। शरावती घाटी में भालू, बाघ, जैकाल जैसे जानवरों की बड़ी संख्या पाई जाती है। घाटी में बहने वाली शरावती नदी यहाँ की सबसे सुंदर वॉटरफॉल में तब्दील हो जाती है जिसको जोग फॉल्स के नाम से जाना जाता है। इस घाटी को देखने के लिए सबसे सटीक समय अक्टूबर से फरवरी के बीच होता है। बीच के महीनों में यहाँ उमस के साथ साथ तेज गर्मी पड़ती है इसलिए इस समय शारावती आने से बचना चाहिए।

7. नेओरा घाटी, पश्चिम बंगाल

नेओरा घाटी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। पश्चिम बंगाल की इस घाटी की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। इस अनछुई और खूबसूरत घाटी की पहचान यहाँ मिलने वाले दिलकश नजारों, घने जंगल, चाय के बागान, पर्वतीय झरने और रिच बायोडायवर्सिटी से की जाती है। खास बात ये है कि इस घाटी में एक नेशनल पार्क भी है। नेओरा वैली नेशनल पार्क उन जानवरों के लिए जाना जाता है जो विलुप्त होने के कगार पर हैं। इनमें लाल पांडा, गोल्डन कैट, हिमालई गिलहरी शामिल हैं। क्योंकि बंगाल की इस घाटी में बहुत कम टूरिस्ट आते हैं इसलिए इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता आज भी बरकरार है। घाटी का सबसे मुख्य आकर्षण है इसकी नेचुरल सुंदरता जो आपको बहुत अच्छी लगेगी।

क्या आपने इनमें से किसी घाटी की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें