राजस्थान को भारत का सबसे रंगीन और समृद्ध राज्य माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ आपको संस्कृति के साथ-साथ आधुनिकता का भी बढ़िया तालमेल देखने के लिए मिलता है। आखिर यही दो चीजें तो हर घुमक्कड़ को चाहिए होती हैं। किसी भी नई जगह पर जाना कितना रोमांचक होता है ये आपको अपने घर की चार दिवारी से बाहर निकलकर मालूम होगा। इसमें भी अगर शानदार घुमक्कड़ी के साथ-साथ रहने के लिए एक आरामदायक ठिकाना मिल जाए तो मानो सोने पर सुहागा। राजस्थान में भी घूमने के लिए बहुत सरी जगहें हैं। इनमें से कुछ शहर हैं जिनकी एक अलग पहचान है। जोधपुर उसमें से एक है। ब्लू सिटी के नाम से मशहूर ये जगह राजस्थानी संस्कृति और विरासत देखने के लिए बढ़िया है। जोधपुर में ऐसे कई हेरिटेज होटल हैं जो आपको होटल में रहते हुए भी राजसी ठाठ-बाठ का पूरा मजा देंगे। इनमें से सबसे शानदार और बेहतरीन हेरिटेज होटल है-दसपन हाउस।
दसपन हाउस
जोधपुर के शाही शहर में स्थित ये हेरिटेज होटल असल में दसपन परिवार का घर है। जिसको अब एक छोटे और प्राइवेट लग्जरी होटल में बदल दिया गया है। पुराने समय में चलने वाले आर्किटेक्चर का ढांचा लिए इस होटल में आपको वो सभी चीजें मिलेंगी जिससे आपको राजसी ठाठ-बाठ का एहसास होगा। होटल की सबसे खास बात है कि इसमें एक बहुत बड़ा गार्डन भी है जो मुगल शासन के समय प्रचलित आर्किटेक्चर से मेल खाता है। इस होटल में शानदार बगीचे के साथ-साथ एक बड़ा आंगन भी है जहाँ आप दोपहर के समय बैठकर अपने परिवार के साथ रिलैक्स कर सकते हैं। इस होटल की सजावट भी बेहद खास तरीके से की गई है। होटल में आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी खास ध्यान रखा गया है।
होटल में जगह-जगह पर आपको लंबे कॉरिडोर मिलेंगे जिससे गर्मियों के समय में भी होटल हवादार बना रहता है। होटल की सजावट में आपको ठेठ राजस्थानी रंग दिखाई देगा। जगह जगह पर नक्काशीदार दरवाजे और जालियाँ लगाई गईं हैं जो इसको और भी खूबसूरत बना देता है। होटल में इस्तेमाल की गई सभी चीजों को बनाने में जोधपुर के ही स्थानीय शिल्पकारों की मदद ली गई है जो दसपन हाउस को बेहद खास बना देता है।
कमरों के बारे में
इस होटल में कुल 18 कमरे हैं जिनमें अलग-अलग सुविधाएँ हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी कमरा चुन सकते हैं। इन सभी कमरों में आपको बेहतरीन फर्नीचर के साथ-साथ बैठने के लिए लिविंग रूम की भी सुविधा मिलती है। कमरों को देखते ही राजाओं के समय वाले महलों की याद आती है। आप होटल में आराम से रह सकें इसके लिए हर कमरे में किंग साइज बेड की व्यवस्था की गई है। कमरे के साथ-साथ बाथरूम में भी आपको पूरा राजसी एहसास हो इसके लिए भी खास तैयारी की गई है। हर कमरे में सैटेलाइट टीवी, अलमारी और कॉफी चाय की ट्रॉली का भी पूरा इंतजाम किया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अगर आप राजस्थानी विरासत और ठाठ-बाठ को नजदीक से महसूस करना चाहते हैं तो आपको जोधपुर के दसपन हाउस से बढ़िया जगह नहीं मिलेगी।
हेरिटेज डीलक्स ट्विन रूम: 4699 रुपए से शुरू
हेरिटेज डीलक्स रूम: 5399 रुपए से शुरू
हेरिटेज डीलक्स रूम (बाथटब के साथ): 7199 से शुरू
सुविधाएँ
इस होटल में आपको वो सभी सुविधाएँ मिलती हैं जिससे आपको शाही माहौल के बीच होने का एहसास हो। होटल में लाजवाब कमरों के साथ-साथ रूफटॉप इनफिनिटी पूल और बार की भी सुविधा मौजूद है। यदि आप कमरे में ना रहकर पूल के किनारे चिल करना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं। होटल के बार में अच्छी क्वालिटी वाइन और कॉकटेल का बढ़िया कलेक्शन है। अगर आप अपनी शामों को रंगीन करना चाहते हैं तो आपको बार में आपकी जरूरत की सभी चीजें मिल जाएंगी। होटल में इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ लाउंज और इन हाउस रेस्तरां भी मौजूद है। आप लाउंज में चिल कर सकते हैं या होटल में ठहरे अन्य मेहमानों के साथ बैठकर उनके किस्से कहानियों के बारे में जान सकते हैं। होटल के रेस्त्रां में आपको पारंपरिक राजस्थानी खाने से लेकर कॉन्टिनेंटल खाने तक सभी विकल्प मौजूद हैं। आप अपने टेस्ट के मुताबिक इसमें से अपनी पसन्द का व्यंजन चुन सकते हैं।
किसी भी होटल को खास बनाने में उसको सजावट और सुविधाओं से ज्यादा वहाँ काम करने वाले लोगों का बहुत बड़ा हाथ होता है। दसपन हाउस की बात करें तो इस हेरिटेज होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारी बेहद सरल और अच्छे स्वभाव के हैं जो हर समय आपकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। होटल में आए मेहमानों की खातिरदारी में किसी भी तरह की कोई कमी ना हो इसका खास ख्याल रखा जाता है। इन सभी सुविधाओं के अलावा होटल में फ्री पार्किंग और एयपोर्ट शटल की भी व्यवस्था की गई है।
किसके लिए बेस्ट है ये होटल?
यदि आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक छुट्टियों पर जाना चाहते हैं तो आपको बिना ज्यादा सोचे दसपन हाउस की तरफ चले आना चाहिए। होटल का राजसी माहौल आपको और आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएगा। इसके अलावा यदि आप अपने परिवार के साथ राजस्थान की धरती पर कुछ समय बिताना चाहते हैं तो उसके लिए हुई ये होटल बहुत बढ़िया ऑप्शन है।
आसपास ये भी देखें
जोधपुर का ये आशियाना इतनी सटीक जगह स्थित है कि आपको शहर घूमने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। जोधपुर का मशहूर उमैद भवन पैलेस म्यूजियम होटल से केवल 5 किमी की दूरी पर है। इसके अलावा आप मेहरानगढ़ का किला भी देखने जा सकते हैं जो होटल से 6 किमी दूर है। जोधपुर आए और जसवंत थाडा नहीं देखा तो गलत होगा। होटल से जसवंत थाडा की दूरी 6 किमी. है। इन सभी जगहों के अलावा आप मचिया सफारी पार्क, कल्याण झील, बालसमंद झील और मंडोर गार्डन भी देखने जा सकते हैं।
कहाँ?
अगर आप शांत माहौल के बीच रहते हुए आरामदायक छुट्टियाँ बिताना चाहते हैं तो दसपन हाउस आपके लिए एकदम सही जगह है।
पता: ओल्ड लोको रोड, रतनाडा, जोधपुर, राजस्थान-342001
संपर्क: +91 9328903819, +91 8094451665
कैसे पहुँचें?
दसपन हाउस पहुँचने के लिए आपको जैसा मेहनत नहीं करनी होती है। ये होटल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बेहद पास है जिसकी वजह से आप आसानी से यहाँ पहुँच सकते हैं। आप देश के किसी भी कोने से जोधपुर के लिए फ्लाइट, ट्रेन या बीस लेकर आसानी से दसपन हाउस आ सकते हैं।
दसपन हाउस के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
क्या आपने जोधपुर में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।