पहला दिन ( 664km) वसई (महाराष्ट्र) से पाटण (गुजरात)
कुछ दिन पहले तक सोचा था साल के पहले दिन ही बुलेट राइड पर निकला जाए पर तैयारी पूरी नहीं हुई थी सोचा के जल्द बाज़ी करके कुछ फायदा नहीं । तो इरादा हुआ के 2 तारीख़ को निकला जाए पूरी तैयारी के साथ।
रात तक सारी तैयारी करके सुबह जल्दी निकलना मुनासिब समझा ताकि शाम तक पाटन पहुँचा जा सके। पाटन गुजरात प्रांत का एक गाँव है जहाँ "रानी की वाव" एक जग प्रसिद्द बावड़ी (सीढ़ीदार कुआँ) है जिसके चित्र को जुलाई 2018 में RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) द्वारा ₹100 के नोट पर चित्रित किया गया है तथा 22 जून 2014 को इसे यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया गया।
सुबह जल्दी उठ कर 5:30 के आस पास बीवी के हाथ के गरमा गरम परांठे खा के राइड को प्रारंभ किया गया। राइड की सब चिंताएँ छोड़ कर अब हवा से बातें करने का समय आ चुका था। साल भर से जिस राइड के बारे में सोचा था आज वो हक़ीक़त में बदल रहा था।
सामने एक लक्ष्य लिए चल पड़ा में अपना सपना पूरा करने के जितने भी भारतीय नोटों पर चित्र है उधर उधर जाया जाए।
पिछले वर्ष दक्षिण भारत का राइड करते हुए *हम्पी* के विश्व प्रसिद्ध रथ के आकार के मंदिर के दर्शन किए थे , और वो ₹50 के नोट पर देखा तो इच्छा हुई चलो देखे सब नोटों पर कौन कौन से चित्र है और हुआ इस राइड का नक्शा तैयार ।
पहले दिन 664 कि.मी. की राइड पूरी करते हुए पाटन शाम को तकरीबन 7:30 बजे पहुँचने का एहसास ही कुछ और था । पर *रानी की वाव* 7:00 बजे ही बंद हो जाता है तो होटल में ठहरना मुनासिब समझा और अगले दिन सुबह जाने का मन बनाया ।
सुबह जल्दी उठ के "रानी की वाव" पहुँचते हुए मन एकदम प्रसनचित्त था । आखिर एक विश्व धरोहर को देखते हुए जो भारत में है बहुत गर्व महसूस हो रहा था। पता चला के ये कुआँ एक पत्नी ने अपने पति की याद में बनवाया था। यह कुछ अलग था, 1000 साल पहले ऐसा कुछ हुआ था। पर आज तक सिर्फ एक राजा का रानी की कब्र पर एक इमारत बनाना ही सुना था।
कभी सोचा नहीं था एक कुएँ को भी इतना भव्य बनाया जा सकता है। मन गर्व से फूला नहीं समा रहा था। कुछ मोबाइल से लिए गए चित्र डाल रहा हूँ । आपको भी इसकी भव्यता देख कर बहुत आश्चर्य महसूस होगा।
सैकड़ों सालों तक मिट्टी में दबी इस धरोहर को संजोए पाटण की भूमि को मेरा नमन ????
क्या आप भी ऐसी अनोखी जगह घूमने गए हैं? अपना अनुभव यहाँ लिखें।
Tripoto हिंदी अब इंस्टाग्राम पर! हमें फॉलो करें और सुंदर जगहों के बारे में जानें।