स्ट्रीट शॉपिंग के लिए उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद हैं बेस्ट डेस्टिनेशन्स, जहाँ मिलेगा सस्ते में सबकुछ

Tripoto
25th May 2022
Photo of स्ट्रीट शॉपिंग के लिए उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद हैं बेस्ट डेस्टिनेशन्स, जहाँ मिलेगा सस्ते में सबकुछ by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, ज्यादातर लोग अक्सर शॉपिंग करने के लिए दिल्ली या एनसीआर का रुख कर लेते हैं। लेकिन यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि शॉपिंग के लिए गाजियाबाद भी उत्तर प्रदेश की बेस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। जहाँ आप सस्ते और कम दाम में शॉपिंग कर सकती हैं। इसलिए अगर आप गाजियाबाद शहर के आसपास रहती हैं, तो यहाँ कि सस्ती स्ट्रीट शॉपिंग का लुत्फ उठा सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि दिल्ली और नोएडा की तरह गाजियाबाद में भी आपको कई फेमस स्ट्रीट मार्केट मिल जायेंगे, जो काफी फेमस हैं साथ ही जहाँ पर आप अपने बजट में खरीदारी भी कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं गाजियाबाद की फेमस स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में।

1. घंटाघर मार्केट

Photo of स्ट्रीट शॉपिंग के लिए उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद हैं बेस्ट डेस्टिनेशन्स, जहाँ मिलेगा सस्ते में सबकुछ by Smita Yadav

दोस्तों, इस मार्केट की बात करें तो यह गाजियाबाद के सबसे पुराने स्ट्रीट मार्केट्स में से एक हैं। ऐसे में अगर आप सस्ते दामों में किफायती शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकती हैं। गाजियाबाद का यह सस्ता मार्केट शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के बहुत करीब में है, अगर आप नोएडा में या नोएडा के आस पास के रहने वाले हैं तो आप इस स्ट्रीट मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकती हैं। आप इस मार्केट में आपको सस्ते दामों में बहुत कुछ मिल जायेगा। खास कर आप इस मार्केट से खूबसूरत चूड़ियां, किचन आइटम्स और फैशन वियर से जुड़े सामानों की शॉपिंग कर सकती हैं। यह स्ट्रीट मार्केट प्रतिदिन रोज सुबह 10 बजे खुल जाती है, और रात के 10 बजे तक बंद होती है।

2. सदर बाजार

Photo of स्ट्रीट शॉपिंग के लिए उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद हैं बेस्ट डेस्टिनेशन्स, जहाँ मिलेगा सस्ते में सबकुछ by Smita Yadav

गाजियाबाद के लोकल मार्केट डेस्टिनेशन्स में से सबसे सस्ता मार्केट वैशाली और गोविंदपुरम के पास सदर बाजार स्थित है। अगर आप वैशाली के आसपास के रहने वाले हैं तो सस्ती और किफायती शॉपिंग के लिए इस स्ट्रीट मार्केट जा सकते हैं। अगर आप खरीदारी करने की शौकीन हैं तो सदर बाजार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि यहाँ होलसेल की कीमत पर कई सारी चीजें रिटेल में मिल जाती हैं आपको बता दूं कि खास तौर पर यह बाजार स्टेशनरी शॉपिंग के लिए जाना जाता है, ऐसे में अपनी रोजमर्रा की खरीदारियों के लिए आप यहाँ पर जा सकती हैं। और सस्ती शॉपिंग कर सकती हैं।

3. गांधीनगर मार्केट

Photo of स्ट्रीट शॉपिंग के लिए उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद हैं बेस्ट डेस्टिनेशन्स, जहाँ मिलेगा सस्ते में सबकुछ by Smita Yadav

दोस्तों, गाजियाबाद में भी एक गांधीनगर है। यह मार्केट यहाँ के रहने वाले स्थानीय लोगों के बीच काफी फेमस भी है। खास कर यह मार्केट होलसेल शॉपिंग के लिए जाना जाता है। यहाँ पर आपको हर तरह का फैशन वियर बेहद किफायती दामों में आसानी से मिल जाएगा। कपड़ों के खरीदारी के अलावा आप यहाँ से जूते और चप्पलों की भी शॉपिंग कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके घर में शादी या कोई फंक्शन हो तो आपको यहाँ से बजट में लहंगा या साड़ियां भी खरीद सकते है अगर आपको बजट में और किफायती शॉपिंग करनी हो तो इस स्ट्रीट मार्केट डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

4. तुराब नगर मार्केट

Photo of स्ट्रीट शॉपिंग के लिए उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद हैं बेस्ट डेस्टिनेशन्स, जहाँ मिलेगा सस्ते में सबकुछ by Smita Yadav

दोस्तों, तुराब नगर बाजार को गाजियाबाद का सबसे फेमस स्ट्रीट मार्केट कहा जाता है। त्यौहारों पर यहाँ पैर रखने की जगह भी नहीं होती है, साथ ही साथ यह बाजार बहुत भीड़भाड़ से भरा हुआ ही रहता है। गाजियाबाद का यह सस्ता मार्केट अपने खूबसूरत एथनिक कपड़ों और सस्ती ज्वेलरी के कारण जाना जाता है। साथ ही यहाँ कपड़ों के अलावा आपको सस्ते फुटवियर भी आसानी से मिल जायेंगे। यहाँ अधिकतर लोग तीज- त्यौहार के मौके पर शॉपिंग करते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने खास मौकों जैसे शादी, की शॉपिंग भी यहाँ से कर सकती हैं। सस्ती शॉपिंग के अलावा आपको यहाँ खाने के लिए भी कई बेहतरीन फूड स्टॉल्स भी मिल जायेंगे।

5. चोपला मार्केट

Photo of स्ट्रीट शॉपिंग के लिए उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद हैं बेस्ट डेस्टिनेशन्स, जहाँ मिलेगा सस्ते में सबकुछ by Smita Yadav

दोस्तों, गाजियाबाद का चोपला मार्केट लकड़ी के सामानों के लिए बेहद फेमस है। अगर आपको किफायती दामों में सोफा, कुर्सी, डायनिंग टेबल जैसे सामानों की खरीददारी करनी है, तो आपको चोपला मार्केट जाना चाहिए। यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के बेहतरीन फर्नीचर किफायती दामों में मिल जायेंगे।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।