भोपाल की इन फेमस मार्केट्स से करें खरीदारी पाएं सस्ता सामान

Tripoto
26th Jun 2022
Photo of भोपाल की इन फेमस मार्केट्स से करें खरीदारी पाएं सस्ता सामान by zeeshan
Day 1

चौक बाजार-

भोपाल का चौक बाजार स्ट्रीट शॉपिंग के लिए सबसे खास माना जाता है। यहां आपको काफी सस्ते दामों पर सामान मिल जाएंगे, इतना ही नहीं आप यहां पर शॉपिंग करते वक्त जमकर मोल भाव भी कर सकती हैं। चाहे फुटवियर लेना हों या ज्वेलरी आइटम्स यहां आपको सभी सामान बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको भोपाली आर्टवर्क के सामान देखने को मिलते हैं, जो भोपाल के हैंडीक्राफ्ट्स के प्रसिद्ध मानी जाती है।
यह बाजार करीब 11 बजे से खुलते है, वहीं रात 10 बजे तक बाजार बंद हो जाते है। वहीं सोमवार को बाजार बंद रहता है।

न्यू मार्केट-

अगर आपको कपड़ों की खरीददारी करनी है तो भोपाल में स्थित न्यू मार्केट इसके लिए सबसे परफेक्ट जगह है। ज्यादातर भोपाल के स्थानीय लोग सस्ते सामान की तलाश में इसी मार्केट में जाना पसंद करते हैं।
कपड़ों के अलावा न्यू मार्केट अपने ट्रेडिशनल बटुआ के लिए प्रसिद्ध है। बटुआ एक तरीके का ट्रेडिशनल पर्स होता है, अगर आपको डिजाइनर बटुआ खरीदना है तो आप न्यू मार्केट का रुख कर सकती हैं। अगर आप न्यू मार्केट जाती हैं, तो वहां पर स्थित हकीम का टेस्टी खाना जरूर ट्राई करें।
यह मार्केट सुबह 10 बजे से शाम के 10 बजे तक खुली रहती है, मगर सर्दियों में यहां की दुकानें काफी जल्दी बंद हो जाती हैं।

बिट्टन मार्केट -

भोपाल में अरेरा कॉलोनी के पास स्थित बिट्टन मार्केट शॉपिंग करने वालों के लिए एक परफेक्ट अड्डा है। यहां पर आपको खूबसूरत हैंडलूम, बैग्स और फुटवियर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप पुराने भोपाल की तरफ नहीं जाना चाहते हैं तो यहां पर जाकर शॉपिंग कर सकती हैं। बिट्टन मार्केट में अक्सर प्रदर्शनी लगती हैं, जिस कारण वहां पर आपको भोपाल के लोकल हैंडलूम की कारीगरी देखने का मौका मिलेगा।
यह मार्केट सुबह 11 बजे के आसपास खुलती है, वहीं रात 10 बजे तक बंद हो जाती हैं।

मृगनयनी एम्पोरियम-

अगर आपको हैंडीक्राफ्ट्स की खरीददारी करनी है तो आप भोपाल में की मृगनयनी एम्पोरियम मार्केट से शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आपको खूबसूरत चंदेरी, कोटा, क्रेप और टसर सिल्क की साड़ियां सही दामों पर मिल जाएंगी। यह मार्केट अपने एथनिक आउटफिट कलेक्शन के लिए भी जानी जाती है।
यह मार्केट करीब 11 बजे से शुरू होती है और रात 8 बजे तक खुली रहती है। वहीं सोमवार को मार्केट को बंद किया जाता है।

Photo of Bhopal by zeeshan
Photo of Bhopal by zeeshan
Photo of Bhopal by zeeshan
Photo of Bhopal by zeeshan
Photo of Bhopal by zeeshan
Photo of Bhopal by zeeshan

Further Reads