कर्नाटक की एक और अनछुई जगह, घुमक्कड़ों के लिए एकदम परफेक्ट

Tripoto
Photo of कर्नाटक की एक और अनछुई जगह, घुमक्कड़ों के लिए एकदम परफेक्ट by Rishabh Dev

जब कर्नाटक में घूमने की बात आती है तो आपके ज़ेहन में सबसे पहले कौन-सी जगहें आती है? शायद बैंगलोर, कुर्ग, मैसूर या हंपी। कर्नाटक की इन प्रसिद्ध जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद आप कौन-सी जगह पर जाएँगे? यदि आप कर्नाटक में किसी नई और अनछुई जगह की खोज में हैं तो चित्रदुर्ग एकदम सही डेस्टिनेशन है। चित्रदुर्ग आपको एक अलग प्रकार के कर्नाटक की सैर कराएगा। कर्नाटक की इस शानदार जगह के बारे में कम लोगों को पता है लेकिन ऐसी खूबसूरत जगह हर किसी की बकेट लिस्ट में होती है। कर्नाटक जाने का प्लान बनाएँ तो चित्रदुर्ग की यात्रा के बारे में ज़रूर सोचें।

Photo of कर्नाटक की एक और अनछुई जगह, घुमक्कड़ों के लिए एकदम परफेक्ट by Rishabh Dev

चित्रदुर्ग कर्नाटक का एक छोटा-सा क़स्बा है जो अपने शानदार इतिहास, क़िले और ग़ज़ब के प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि पहले इस जगह का नाम चत्रकालदुर्ग था जो चत्रकाल शब्द से लिया गया था। चित्रदुर्ग वही जगह है जहां भीम ने राक्षस हिडंबासुर को मारा था और उसकी बहन हिडिंबी से शादी की थी। चित्रदुर्ग में सातवाहनों, चालुक्य, राष्ट्रकूट, पल्लव, चोल और विजयनगर समेत कई राजवंशों का शासन रहा। चित्रदुर्ग में कई मंदिर, क़िले, नदियाँ और सुंदर घाटियाँ हैं। इस शानदार और ऐतिहासिक जगह पर आपको एक बार ज़रूर आना चाहिए।

कब जाएँ?

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में वैसे तो पूरे साल में कभी भी जा सकते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में घूमना मुश्किल होता है। सर्दियों में घूमने के लिए कर्नाटक बढ़िया राज्य है। दिसंबर से फरवरी तक का समय चित्रदुर्ग के एक्सप्लोर करने के लिए सबसे बेस्ट है। उस समय मौसम भी सुहाना होता है और चित्रदुर्ग की ख़ूबसूरती में भी निखार आ जाता है। चित्रदुर्ग में ठहरने में आपको कोई दिक़्क़त नहीं आएगी। यहाँ आपको कई होटल मिल जाएँगे जिनको आप अपने बजट और सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं।

क्या देखें?

1- चित्रदुर्ग क़िला

चित्रदुर्ग में आप क़िले से घूमने की शूरूआत कर सकते हैं। चित्रदुर्ग क़िला यहाँ की सबसे फ़ेमस जगहों में से एक है। चित्रदुर्ग किले को स्थानीय लोग एलुसुत्तिना कोटे के नाम से जानते हैं। चित्रदुर्ग क़िला भारत के सबसे मज़बूत किलों में से एक है। इस विशाल क़िले में 19 प्रवेश द्वार हैं, 35 सीक्रेट दरवाज़े हैं और 4 अदृश्य दरवाज़े भी हैं। ये दरवाज़े मज़बूत लकड़ी और लोहे से बने हैं। क़िले में खूब सारे महल और मंदिर हैं। इस क़िले से आपको चित्रदुर्ग और भी प्यारा लगेगा। इस विशाल क़िले को पूरा देखने में आपको कई घंटे लग जाएँगे।

2- वाणी विलास सागर डैम

चित्रदुर्ग में प्रकृति की सुंदरता को निहारने का मन हो तो आपको वाणी विलास सागर डैम जाना चाहिए। हरियाली और पहाड़ के बीच में स्थित वाणी विलास सागर बांध वेदावथी नदी पर बना हुआ है। चित्रदुर्ग से लगभग 32 किमी. दूर हिरियुर तालुक के पास में ये बांध स्थित है। मैसूर के महाराजाओं के शानदार आर्किटेक्चर के लिए भी इस बांध को जाना जाता है। चित्रदुर्ग जाएँ तो इस खूबसूरत जगह पर जाना न भूलें।

3- चन्द्रावल्ली गुफाएँ

चित्रदुर्ग में कई ऐसी जगहें हैं जिनको देखकर आप हैरान रह जाएँगे। ऐसी ही एक जगह है, चन्द्रावल्ली। चित्रदुर्ग शहर से लगभग 4 किमी. दूर ज़मीन से 80 फुट नीचे चन्द्रावल्ली गुफाएँ हैं। इस जगह को पुरातत्विक विभाग ने खुदाई के दौरान खोजा है। मार्वल के पत्थरों से बनी ये गुफाएँ लगभग 3000 हज़ार साल पुरानी हैं। यहाँ सातवाहनों से संबंधित और रोमन सिक्के मिले हैं। ऐसी जगहें चित्रदुर्ग को और भी महत्वपूर्ण बना देती है। पहाड़ पर स्थित इन गुफाओं को तो आपको देखना ही चाहिए।

4- अंडूमल्लेश्वर मंदिर

आपकी चित्रदुर्ग की यात्रा अधूरी रहेगी जब तक आप यहाँ के मंदिर को नहीं देख लेते हैं। अंडूमल्लेश्वर मंदिर चित्रदुर्ग के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। चित्रदुर्ग क़िले से लगभग 4 किलोमीटर दूर अंडूमल्लेश्वर मंदिर है। इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है। अंडूमल्लेश्वर मंदिर एक गुफा मंदिर है जिसमें नंदी भगवान के मुख से पूरे साल धारा निकलती है। मंदिर के सामने एक तालाब है जिसमें कई बड़ी मछलियाँ देखने को मिल जाएँगी।

5- अन्य जगहें

चित्रदुर्ग में एक बेहद प्राचीन मठ है जिसे अंताली मठ के नाम से जाना जाता है। क़िले से लगभग 3 किमी. दूर स्थित इस मठ के अंदर 5 शिवलिंग हैं। कहा जाता है कि इन शिवलिंग को पांडवों ने स्थापित किया था। अंताली मठ के अलावा आप चित्रदुर्ग में दशरथ रामेश्वर मंदिर, गायत्री जलाशय, जोगीमत्ती वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुरी और गणेश मंदिर को देख सकते है। चित्रदुर्ग आएँ तो इन सारी जगहों को ज़रूर एक्सप्लोर करें।

कैसे जाएँ?

हवाई मार्ग: अगर आप फ़्लाइट से चित्रदुर्ग आने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे निकटतम बेल्लरी का विद्यानगर एयरपोर्ट है जो चित्रदुर्ग से 140 किमी. की दूरी पर है। फ़्लाइट से चित्रदुर्ग जाने के लिए बैंगलोर एयरपोर्ट सही रहेगा। बैंगलोर से चित्रदुर्ग 225 किमी. की दूरी पर है।

रेल मार्ग: आप ट्रेन से भी चित्रदुर्ग जाने की योजना बना सकते हैं। चित्रदुर्ग में ही रेलवे स्टेशन है। बैंगलोर से चित्रदुर्ग के लिए डायरेक्ट ट्रेन भी चलती है।

वाया रोड: बैंगलोर से चित्रदुर्ग के लिए रोड कनेक्टिविटी बेहद शानदार है। बैंगलोर से आप बस से आ सकते हैं या ऑटो बुक करके चित्रदुर्ग पहुँच सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तब तो चित्रदुर्ग पहुँचने में कोई दिक़्क़त नहीं होगी।

क्या आपने कर्नाटक के चित्रदुर्ग की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।