भारत के 10 लोकल बाजार जो फोटोग्राफी करने के लिए एकदम परफेक्ट हैं

Tripoto
Photo of भारत के 10 लोकल बाजार जो फोटोग्राफी करने के लिए एकदम परफेक्ट हैं by Deeksha

एक कहावत है जो कहती है कि अगर आप किसी नई जगह को अच्छे से देखना और समझना चाहते हैं तो वहाँ बाजारों में चले जाना चाहिए। बाजार अक्सर शहरों की छवि की तरह काम करते हैं। शहर की आधी आबादी आपको इन्हीं बाजारों में मिल जाएगी। वैसे बाजारों में लोगों और सामान के अलावा एक और चीज ऐसी होती है जो केवल कुछ चुनिंदा लोगों को दिखाई देती है। वो चीज है फ्रेम्स। कैमरा और तस्वीरों की समझ रखने वाले लोगों के लिए ये बाजार फ्री में मिले किसी तोहफे जैसे होते हैं। जहाँ वो खुलकर अपनी क्रिएटिविटी को उड़ान दे सकते हैं। सुनने में आपको ये आसान लग रहा होगा। लेकिन असल में भीड़भाड़ वाले इन बाजारों में एक बेहतरीन फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफरों को घंटों मेहनत करनी पड़ती है। हमने ऐसे ही कुछ शानदार बाजारों की सूची तैयार की है जो एक पिक्चर परफेक्ट फोटो के लिए एकदम सही हैं।

1. जोहरी बाजार

देश के सबसे रंगीले बाजारों की बात हो रही हो और इसमें राजस्थान का जिक्र ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। राजस्थान की राजधानी जयपुर का जोहरी बाजार इस मामले में सबसे आगे है। ये जयपुर का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक बाजार है जिसमें आपको लगभग हर तरह का समान मिल जाएगा। अगर आप पारंपरिक राजस्थानी कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपको बिना सोचे समझे यहाँ आ जाना चाहिए। इसके अलावा इस बाजार में आपको कीमती ज्वेलरी का भी बढ़िया कलेक्शन मिल जाएगा। वैसे बता दें ये बाजार केवल खरीदारी के लिए नहीं बल्कि फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं है। जोहरी बाजार में अलग-अलग रंगों और लोगों का मेला लगा रहता है जिसकी वजह से फोटोग्राफरों की अच्छी मदद हो जाती है।

2. न्यू मार्केट

कोलकाता के लोग खाने-पीने के जितने शौकीन हैं उतने ही शॉपिंग करने के भी हैं। शायद यही वजह है कि कोलकाता में आपको हर थोड़ी दूरी पर बाजार मिल जाएंगे। लेकिन इन सबमें सबसे पुराना और बड़ा बाजार है कोलकाता का मशहूर न्यू मार्केट। 1874 में शुरू हुए इस बाजार के लिए आज भी लोगों में उतना ही पागलपन है जितना पहले था। आप ये जानकर हैरानी होगी कि अकेले इस मार्केट में लगभग 2000 से भी ज्यादा दुकानें हैं। अब आप समझ ही सकते होंगे कि अगर आप कोलकाता में हैं और आपको कोई अनोखी चीज खरीदनी है तो आपको कहाँ जाना चाहिए। न्यू मार्केट में आपको खाने-पीने के समान से लेकर कपड़े, बैग और फूल तक मिल जाएंगे। एक तरह से देखें तो ये बाजार अपने आप में छोटे हिन्दुस्तान की तरह है। अपनी इसी वैरायटी की वजह से ये मार्केट कोलकाता के फोटोग्राफर्स की सबसे पसंदीदा जगहों में से है।

3. महिधारपुरा डायमंड मार्केट

अगर आपको आसपास के लोगों के हाथ में बहुत सारे हीरे दिखाई दे रहे हैं तो समझ जाइए आप सूरत के महिधारपुरा डायमंड मार्केट पहुँच चुके हैं। इस मार्केट की खास बात है कि यहाँ लोग ऐसे डायमंड लेकर टहलते हैं जैसे कि कोई आम पत्थर हो। इस मार्केट में मौजूद लगभग हर इंसान के पास या तो बहुत सारे पैसे होंगे और या तो को अपनी जेब में डायमंड लिए घूम रहा होगा। सुनने में आपको ये थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन सूरत के इस बाजार में ये आम बात है। यहाँ हर दुकानदार या तो हीरों को चमकाने में व्यस्त रहता है और या तो वो अपने ग्राहकों की खातिरदारी करने में लगा रहता है। अगर आप उन फोटोग्राफरों की टोली में से हैं जिन्हें ज्वेलरी की तस्वीरें खींचना पसंद आता है तो आपको इस मार्केट में जरूर आना चाहिए।

4. लाड बाजार

हैदराबाद का लाड बाजार भी फोटो खींचने वालों को खूब पसंद आता है। क्योंकि ये बाजार चारमीनार के नजदीक स्थित है इसलिए लोगों को यहाँ आकर एक साथ दो फायदे मिल जाते हैं। लाड बाजार हैदराबाद के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से है। ये जगह खासतौर से चूड़ियों के शौकीन लोगों को बहुत पसंद आती है। इसके अलावा लाड बाजार में आपको हैदराबादी विरासत से जुड़ी भी कई चीजें मिल जाएंगी। कहते हैं लाड बाजार कुतुब शाही और निजामों के समय से चला आ रहा है। लाड बाजार का नाम असल में लाख से लिया गया है जिससे चूड़ियाँ बनाई जाती हैं। क्योंकि इस बाजार में रंगों का बढ़िया मिश्रण देखने के लिए मिलता है इसलिए ये हैदराबादी बाजार फोटोग्राफी के लिए बढ़िया जगह है।

5. कन्नौज मार्केट

कन्नौज को इत्र की नगरी कहा जाता है। ऐसे इसलिए क्योंकि यहाँ मिलने वाला इत्र इतनी अच्छी क्वालिटी का होता है कि आप खुश हो जाएंगे। ये शहर केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने खुशबूदार इत्र के लिए जाना जाता है। कन्नौज में इत्र के ऐसे कई कारखाने हैं जो फोटोग्राफी के लिए बढ़िया हैं। इन जगहों पर आप इत्र बनते हुए तो देख ही सकते हैं लेकिन साथ में आप तस्वीरें भी उतार सकते हैं। इत्र बनाने की पूरी विधि को आप एक फोटो एसे के तौर पर प्रकाशित भी करवा सकते हैं। आमतौर पर इन कारखानों में जाने के लिए आपको किसी खास अनुमति की जरूरत नहीं होती है। आप कारखाने के मालिक से बातचीत करके आसानी से अंदर जा सकते हैं। हालांकि कुछ मामलों में आपको फोटो खींचने के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं।

6. इमा केइठल

मदर्स मार्केट के नाम से मशहूर इंफाल का ये बाजार फोटोग्राफी के लिए आपकी अगली जगह होनी चाहिए। इसकी खासियत है कि ये दुनिया का अकेला ऐसा बाजार है जो महिलाओं द्वारा चलाया जाता है। यहाँ की सभी दुकानों पर महिलाएँ बैठती हैं और वहीं सारा काम करती हैं। इस बाजार में आपको सभी महिलाएँ मणिपुर के पारंपरिक कपड़ों में मिलेंगी। ये बाजार सुबह जल्दी लग जाता है और दिन भर यहाँ आने वाले ग्राहकों की मेजबानी करता है। इस 500 साल पुराने बाजार में आपको खाने पीने से जुड़ा हर सामान मिल जाएगा। इस समय मार्केट में कुल 5,000 महिलाएँ अपनी दुकान लगाती हैं। कुल मिलाकर ये मार्केट सभी सभी बाजारों से एकदम अलग है। अगर आप क्लीशे चीजों से हटकर कुछ नायाब तस्वीरें खींचना चाहते हैं तो आपको यहाँ जरूर आना चाहिए।

7. हजरतगंज

शायद ही कोई फोटोग्राफर ऐसा होगा जिसने हजरतगंज को अपने कैमरे में कैद नहीं किया होगा। लखनऊ की जान बन चुके इस बाजार में आपको तमाम ऐसी चीजें मिल जाएंगी जिन्हें आप तस्वीरों में संजो लेना चाहेंगे। आखिर ये बाजार है ही इतना शानदार। हजरतगंज में आपको बड़े से बड़े शोरूम से लेकर सड़क किनारे लगने वाले कपड़ों की दुकानें मिल जाएंगी। इसलिए आपके पास फोटो खींचने के बहुत सारे विकल्प हैं। हजरतगंज में फोटो खींचने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है।।आपको रह चलते इतने बढ़िया फ्रेम मिल जाएंगे कि आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप रंगों और फ्रेम के साथ खेलना चाहते हैं तो यहाँ की तमाम गलियों में से किसी भी गली में चले जाइए। हर गली में आपको कुछ ना कुछ नया जरूर मिलेगा।

8. फ्लोटिंग वेजिटेबल मार्केट

श्रीनगर का नाम सुनते ही सबसे पहला नाम आपके जहन में क्या आता है? डल झील और उसपर तैरती शिकारा। अब कश्मीर की खूबसूरती को शब्दों में बांध पाना तो मुश्किल है। लेकिन डल झील पर सुबह सुबह लगने वाले इस बाजार के बारे में आपको जान लेना चाहिए। इस बाजार में फोटो खींचने के एक नहीं बल्कि बल्कि कई फायदे हैं। उनमें से एक फायदा ये है कि आप मार्केट और शिकारा के साथ-साथ चार चिनार और डल झील के बेशकीमती नजारों को भी अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। इस मार्केट में आपको फल, सब्जियों के साथ-साथ ताजे फूल और मसाले भी मिल जाएंगे। आप यहाँ अलग-अलग फ्रेम सेट करके तस्वीरें खींच सकते हैं।

9. चांदनी चौक

श्रेय: सिरब ट्रिप्स।

Photo of पुरानी दिल्ली, New Delhi, Delhi, India by Deeksha

दिल्ली के इस ऐतिहासिक बाजार के बारे में कौन नहीं जानता। चांदनी चौक एक ऐसी जगह है जहाँ आपको जरूरत का सारा सामान मिल जाएगा। फिर चाहे आपको शादी के लिए कपड़े लेने हों या बर्तन या कुछ इलेक्ट्रॉनिक का सामान, आपको सभी चीजें एक जगह पर मिल जाएंगी। चांदनी चौक की यही चीज इसको फोटोग्राफरों की पसंदीदा जगह बनाती है। पुरानी दिल्ली का दिल बन चुका ये बाजार अब अपने नए रूप में और भी बेहतरीन बन चुका है। इसलिए यदि आप दिल्ली में रहते हैं और आपको फोटो खींचने का शौक है। तो लाल किले, कुतुब मीनार को थोड़ा आराम दीजिए और इस ऐतिहासिक जगह पर फोटोग्राफी करने का मजा उठाइए।

10. दादर फ्लावर मार्केट

फूल गली के नाम से मशहूर ये जगह मुंबई का सबसे पुराना और बड़ा फूलों का बाजार है। यहाँ आपको सादे गेंदे के फूल से लेकर तरह-तरह के विदेशी और कम दिखाई देने वाले फूल भी बहुत आसानी से मिल जाएंगे। फ्लावर मार्केट की एक बात होती है जो बेहद खास होती है। अगर आपको इन बाजारों के फोटो खींचने हैं तो आपको सुबह बहुत जल्दी यहाँ आना होता है। क्योंकि दिन चढ़ने तक आमतौर पर सभी फूल खत्म होने लगते हैं। उसके बाद अपने मन मुताबिक फोटो लेना मुश्किल हो जाता है। वैसे फूलों के साथ काम करते समय आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है। ये अपने आप में ही इतने सुन्दर होते हैं कि एक नॉर्मल फोटो भी किसी मास्टर पीस से कम नहीं लगती है।

क्या आपने ऐसे किसी बाजार की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Related to this article
Weekend Getaways from Jaipur,Places to Visit in Jaipur,Places to Stay in Jaipur,Things to Do in Jaipur,Jaipur Travel Guide,Places to Stay in Rajasthan,Places to Visit in Rajasthan,Things to Do in Rajasthan,Rajasthan Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Kolkata,Places to Visit in Kolkata,Places to Stay in Kolkata,Things to Do in Kolkata,Kolkata Travel Guide,Places to Visit in West bengal,Places to Stay in West bengal,Things to Do in West bengal,West bengal Travel Guide,Weekend Getaways from Surat,Places to Visit in Surat,Places to Stay in Surat,Things to Do in Surat,Surat Travel Guide,Places to Visit in Gujarat,Places to Stay in Gujarat,Things to Do in Gujarat,Gujarat Travel Guide,Weekend Getaways from Hyderabad,Places to Visit in Hyderabad,Places to Stay in Hyderabad,Things to Do in Hyderabad,Hyderabad Travel Guide,Places to Visit in Telangana,Things to Do in Telangana,Telangana Travel Guide,Places to Visit in Uttar pradesh,Places to Stay in Uttar pradesh,Things to Do in Uttar pradesh,Uttar pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Imphal,Places to Visit in Imphal,Places to Stay in Imphal,Things to Do in Imphal,Imphal Travel Guide,Places to Visit in Manipur,Things to Do in Manipur,Manipur Travel Guide,Weekend Getaways from Lucknow,Places to Visit in Lucknow,Places to Stay in Lucknow,Things to Do in Lucknow,Lucknow Travel Guide,Weekend Getaways from Srinagar,Places to Visit in Srinagar,Places to Stay in Srinagar,Things to Do in Srinagar,Srinagar Travel Guide,Weekend Getaways from New delhi,Places to Visit in New delhi,Places to Stay in New delhi,Things to Do in New delhi,New delhi Travel Guide,Weekend Getaways from Mumbai,Places to Visit in Mumbai,Places to Stay in Mumbai,Things to Do in Mumbai,Mumbai Travel Guide,Places to Visit in Maharashtra,Places to Stay in Maharashtra,Things to Do in Maharashtra,Maharashtra Travel Guide,