train ek katha(safar mai sansaar bsa betha)

Tripoto
6th Jan 2020
Photo of train ek katha(safar mai sansaar bsa betha) by Ghummakad(घुम्मक्कड)
Day 1

sabse pehle aap mere name to jaana hi chahenge kyoki mera title thoda filmy hai. but i swer mai bilkul filmy nahi hu and to be very clear i hate filmy gys.
"here we go with my story,,(sonu modi)

ये कहानी उस वक्त की है जब मेरे 12th के पेपर खत्म हुए थै,और हम सारे दोस्त बहोत हि खुश थे,और हम जश्न मना रहे थे। तभी किसी ने कहा कही बाहर चलते है बाहर मतलब दिल्ली से बाहर, और सारे यहाॅ वहाॅ के नाम लेने लगे और अंत मै मसूरी जाना तय हुआ।

अब सारी त्यारियो के बाद हम 2 दिन बाद हम निकल पडे अपनी टोली के साथ अपने सफर पर, करीब 1 घंटे बाद हम पहुचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जहा पर हमारी मंजिल की और जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस अपने सही समय पर हमे ले जाने के लिऐ त्यार थी।

#20 मिनट बाद#

और अब हम थे अपने बथ्र मे, जहा पर हम मिले एक दूसरे समुह से जो की हमारी तरह ही टिरिप पर जा रहे थे।

लेकिन लेकिन लेकिन मुझे उस ग्रुप मे कोई दिलचस्पि नही थी। क्योकी मै तो बिजी था, अपने PUBG के गेम मे लेकिन कम्बख्त इस नेटवक्र से मेरी खुशी देखी नही गई। और अब मेने अपनी ऑखे मोबाइल स्क्रीन से हटाइ और जेसे ही उपर देखा  और सबसे  पहले मैंने मन हि मन नेटवक्र कम्पनी को शुक्रिया कहा।मेरे सामने थी वो जिसे देख कर प्यार से जितनी दूर रहना चाहो पर नही रह सकता मे किसी और की बात नही कर सकता पर मुझसे तो नही रहा गया और मुझे हो गया वो पहली नजर का प्यार।
मे उसके जिस्म का विवरण नही करूॅगा क्योकी ये प्यार उसकी ऑखो से शुरू हुआ था, और मे इस कोशिश मै था कि वो मुझे देखे और मे उससे बाते कर सकुॅ,पर ऐसा होने के लिए उसके दोस्तो को उसे छोडना होगा और ऐसा होता मुझे दिख नही रहा था तो अब मुझे हि कुछ करना था ........to be continue......

Further Reads