Day 1
सुरजीवन रिजॉर्ट, गुरुग्राम में स्थित एक ऐसी जगह हैं जहां आप गांव के जीवन का लुत्फ उठा सकते हैं।
चारो तरफ से विभिन्न प्रकार के हरे भरे पेड़ पौधों से लदे इस जगह का आप आनंद उठा सकते हैं।
यहाँ घुसते के साथ ही आपको गाँव की खुशबू आती है, रास्ते के दोनो तरफ हर तरह के पेड़ पौधे लगे हैं जिससे धूप में भी काफी सुकून मिलता है।
यहाँ की सबसे अच्छी बात ये हैं कि सारे बिल्डिंग ईंट और मिट्ठी की बनी है चाहे वो लिविंग रूम हो या खाने की जगह हो या फिर डांस एरिया। कमरे में घुसते ही मिट्टी की सोंधी खुशबू आती रहती है। यहां एक स्विमिंग पूल, डक पूल, डिस्क, स्पोर्ट्स रूम, हर्बल गार्डन, किड्स एरिया, एडवेंचर वॉल है, जहां पर आप एक से दो दिन पूरा एन्जॉय कर सकते हैं।
रिजॉर्ट का स्टाफ बहुत ही को ऑपरेटिव है जो आपको रूम सर्विस से लेकर खेल तक सहयोग करता है।