अलादीन की जादुई दुनिया में जाने के लिए अब आपको उड़ने वाले कार्पेट की भी जरूरत नहीं है। बस भारत से थाईलैंड के लिए फ्लाइट लीजिए और पहुँच जाइए आगराबाह के राजसी महल में।
थाईलैंड के प्रणबुरी में बना विला मरोक एक लग्जरी रिजॉर्ट है जहाँ आप अलादीन और जैस्मीन की तरह परियों वाली जिंदगी जी सकते हैं।
रिजॉर्ट के बारे में
प्राइवेट समुद्री किनारे पर बने इस रिजॉर्ट के अंदरूनी हिस्सों का निर्माण मोरक्कन आर्किटेक्चर को ध्यान में रखकर किया गया है। जिसकी वजह से रिजॉर्ट दिखने में एकदम अरेबियन नाइट्स वाली दुनिया का ही हिस्सा लगता है। ये रिजॉर्ट इतने बढ़िया तरीके से बनाया गया है कि पहली नजर में इसका दक्षिण-पूर्वी एशिया के बीच पर होना, आपको विश्वास नहीं होगा।
कहाँ: प्रानबुरी बीच पर बना ये रिजॉर्ट बैंगकॉक से केवल 3 घंटों की दूरी पर स्थित है। अगर आप हुआ हिन टाउन की तरफ से आ रहे हैं तब आपको इस रिजॉर्ट तक आने में सिर्फ 30 मिनट का ही समय लगेगा।
कमरों के बारे में
रिजॉर्ट में ठहरने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं। रिजॉर्ट में 15 लग्जरी कमरे, 6 पूल कोर्ट, 4 पूल विला, 1 एक कमरे वाला विला, 2 दो कमरों वाला विला और 2 रॉयल विला हैं। इन सभी विला और कमरों का निर्माण ख़ास अरबियाई स्टाइल में किया गया है और आप अपनी इच्छा के मुताबिक इनमें से किसी भी विला में रह सकते हैं।
ये हैं लग्जरी सूट की सूची जिसमें से आप किसी भी सूट का चुनाव कर सकते हैं:
पूल कोर्ट
पारंपरिक मोरक्कन हवेलियों को "रियाद" कहा जाता है। इन्हीं हवेलियों की तरह बनाए गए इस दो मंजिला पूल कोर्ट में खुला हुआ आंगन है जहाँ आप प्राकृतिक रोशनी में बैठने का मजा ले सकते हैं। इस पूल कोर्ट की सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ रहने वाले हर इंसान की प्राइवेसी का खास ध्यान दिया जाता है। अगर आप अपने साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं तब आपकी ये पूल कोर्ट खूब पसंद आएगा।
इस पूल कोर्ट के एकदम बीच में एक फव्वारा भी है जिसे खास मोरक्कन आर्टिस्ट ने बनाया है। जेलिज नाम वाले इस फाउंटेन को देखकर आपको भी किसी जादुई दुनिया जैसा एहसास होगा।
इस पूल कोर्ट की सबसे निचले तल पर एक आंगन है जहाँ आप आराम से बैठकर किताब पढ़ सकते हैं, रिलैक्स कर सकते हैं या बेहतरीन सनसेट देखने का आनंद भी ले सकते हैं।
कोर्ट के ऊपर वाले हिस्से में बड़ी बालकनी हैं जहाँ आप तारों से भरे खुले आसमान के नीचे पार्टी करने का मजा ले सकते हैं।
पूल विला
इस रिजॉर्ट में कुल 4 पूल विला हैं जिन्हें देखकर आपको किसी राज महल में होने जैसा एहसास होगा।
विला शममर, विला कम्मून, विला कुज्ब्रा और विला कुरफा- इन चारों विला को अलग-अलग ढंग से सजाया गया है जो रिजॉर्ट की थीम के साथ एकदम फिट बैठता है।
हर विला से आपको सामने फैले समुद्र के आकर्षक नजारे भी दिखाई देते हैं। हर विला में इनफिनिटी पूल बनाया गया है जहाँ आप रिलैक्स फील कर सकते हैं।
इसके अलावा आप रिजॉर्ट की प्राइवेट बीच पर भी जा सकते हैं।
हर विला के दूसरे फ्लोर पर बड़े कमरे हैं जो एक आरामदायक वेकेशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। सभी विला में आपको प्राइवेट स्पा की सुविधा भी दी जाती है जहाँ आप थाई मसाज करवा सकते हैं।
1 बेडरूम विला- विला कुरकुम
इस दो मंजिला विला की खास बात है कि ये एकदम बीच पर ही बना हुआ है जिसकी वजह से आपको समुद्र के बेहतरीन नजारों का तोहफा भी मिलता है।
इन विला की सबसे अच्छी बात ये है कि इनकी सभी खिड़कियाँ सीधे बीच की तरफ खुलती हैं।
विला के अंदर खूबसूरत लैंप और नक्काशीदार लकड़ी से सजावट की गई है जिससे आपको पूरा मोरक्को वाला एहसास आएगा।
2 बेडरूम विला- विला यानिसून
पारंपरिक मिडिल ईस्टर्न के ढांचे पर बनाया गया ये दो मंजिला विला इस रिजॉर्ट का सबसे खास और शानदार ठिकाना है।
गुलाबी रंग में भीगी दीवारों वाले इस विला में सबकुछ सबसे अलग है। बाथरूम से लेकर बाथटब तक इस विला की हर एक चीज सबसे मोहक है।
आखिर खूबसूरत नजारों को देखते हुए नहाने का अनुभव किसको नहीं पसंद आएगा!
रॉयल विला
4 लोगों की क्षमता वाला ये विला रिजॉर्ट का सबसे बड़ा विला है।
बेडरूम में आपको जकूजी के साथ-साथ समुंदर के बेहतरीन नजारे भी मिलते हैं जिन्हें देखकर आप खुश हो जाएंगे।
इससे भी अच्छी बात ये है कि विला में आपको एक छत भी मिलती है जिसमें मोरक्कन स्टाइल से बालकनी बनाई गई हैं।
अन्य सुविधाएं
विला मारोक में रेस्त्रां के साथ-साथ सी-साइड बार भी है। इसके अलावा यहाँ इनफिनिटी पूल, फिटनेस रूम, स्पा और हम्माम जैसे सुविधाएं भी हैं।
शेराजादे हम्माम और स्पा
इस स्पा में आप थाई तकनीक से स्पा और मसाज का मजा ले सकते हैं। कहते हैं थाई मसाज दुनिया का सबसे अच्छा मसाज होता है और अगर ये सब आपको अलादीन की जादुई दुनिया में मिल जाए तो कितनी अच्छी बात होगी।
इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप बीच पर भी इस मसाज का मजा ले सकते हैं। समुद्र की लहरों की आवाज के साथ मसाज करवाना आपको बहुत अच्छा लगेगा।
खाना
रिजॉर्ट के रेस्त्रां में आपको दुनियाभर का मशहूर खाना मिलता है जिसको चखकर आपकी वेकेशन और भी खूबसूरत हो जाएगी।
कासब्लानका रेस्त्रां में मिलने वाले खाने को बनाने में ताजे फल और सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है जिसे स्थानीय किसानों और बाजारों से खरीदा जाता है।
रिजॉर्ट के शी शा बार में आप तरह तरह के ड्रिंक और कॉकटेल पी सकते हैं।
अगर राप चाहें तो बार के बाहर सोफा पर बैठकर बीच के नजारों का मजा लेते हुए भी आप शीशा का मजा ले सकते हैं।
खर्च
इस रिजॉर्ट में ठहरने के कई विकल्प हैं जिनके लिए आपको अलग-अलग दाम चुकाना पड़ता है। पूल कोर्ट रूम के लिए 16,800 रुपए, पूल विला के लिए 28,000 रुपए, 1 बेडरूम विला के लिए 28,00 रुपए, 2 बेडरूम विला के लिए 33,600 रुपए और रॉयल विला के लिए 44,000 रुपए देने होंगे।
बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
क्या आप भी ऐसे किसी रिजॉर्ट में ठहरे हैं? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।