कांकरिया लेक अहमदाबाद

Tripoto
14th May 2020
Photo of कांकरिया
लेक अहमदाबाद by Shutterbug Traveller

कांकरिया लेक, गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। इस लेक का निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ था। इस लेक का पानी बेहद साफ़ सुथरा है, हालांकि बीच में इस का पानी काफी गंदा हो गया था। लेकिन बाद गुजरात सरकार ने इस रीनोवेशन कराकर इसका 2008 में दुबारा उद्घाटन किया गया ।

इस लेक के आसपास कई सारे घूमने के स्थल है जिसे आप मिस नहीं कर सकते। आप कांकरिया को लुत्फ वीकेंड में भी जाकर उठा सकते हैं।

कांकरिया लेक जू

कमल नहेरु जूलोजीकल गार्डन को कांकरिया जू के नाम से भी जाना जाता है। यह चिड़ियाघर 21 एकड़ में फैला हुआ है। यहां आप कई प्रजातियों के जीव जन्तु देख सकते हैं।

एम्यूज़मेंट पार्क

आप इस पर में रोलर कोस्टर,डिस्क 'ओ' पेंडुलम और तोर्चिंग पॉवर जैसे गेम्स और झूलों का आनन्द उठा सकते हैं।

टॉय ट्रेन

कांकरिया लेक काम्प्लेक्स में अप टॉय ट्रेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं, इस टॉय ट्रेन में बच्चों से लेकर बड़ों तक के बैठने का इंतजाम है।

बालवाटिका

बालवाटिका बच्चो का पार्क है, यहां बच्चे व् अडल्ट बोट हाउस, टॉय हाउस आदि का मजा ले सकते हैं।

किड्स सिटी

इस सिटी को खासकर छोटे बच्चो के लिए ही तैयार किया गया है। इस स्टेशन में हेरीटेज गैलरी के साथ साथ रेडियो स्टेशन,बैंक्स, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, साइंस लैब मेडिकल,अस्पताल आदि है।

अहमदाबाद आई

अहमदाबाद आई में टूरिस्ट बैलून राइड का मजा ले सकते हैं। इसी के साथ आप यहां नगीना वाडी भी घूम सकते हैं।

Photo of Kankaria Lake by Shutterbug Traveller
Photo of Kankaria Lake by Shutterbug Traveller

Lake Front

Photo of Kankaria Lake by Shutterbug Traveller

Toy Train

Photo of Kankaria Lake by Shutterbug Traveller

Further Reads