तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव

Tripoto
18th Oct 2020
Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

लद्दाख का खूबसूरत गांव.....जरुर जायें ❤
लद्दाख में भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटा तथा पहाडों से घिरा ये गांव अपनी संस्कृति और सभ्यता की वजह से अलग हैं। प्रकृति प्रेमियों को यह जगह खूब पसंद आती हैं।

पूरा लेह और आस-पास घुमने के बाद हमने तुरतुक जाने का प्रोग्राम बनाया। हम सुबह 7 बजे निकल कर करीब 11 बजे नुबरा वैली होते हुए तुरतुक की ओर चल पड़े।

लेह से तुरतुक लगभग 203 कि.मी. दूर है। जहाँ पहुंचने मे हमको लगभग 8 घन्टे से ज्यादा लग गये थे। क्योंकि रास्ता इतना खूबसूरत था कि फोटो और वीडियो बनाने के लिए बार बार रुक जाते थे। बीच रास्ते में थोड़ा ट्रैफिक जाम की वजह से भी हमें तुरतुक पहुंचने मे ज्यादा वक़्त लग गया था। दरअसल यहां शाम ढलने के बाद भी करीब 7.30 -7.45 तक इतनी रौशनी थी कि हमें समय का पता ही नही चला।

खूबसूरत रास्ता

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

झरना - जिसने हमको रोक लिया 🙂

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

धूप-छाँव

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

खार दूंगला दर्रे में ऊंचे पहाड़ों के बीच, श्योक नदी के किनारे बसे इस गांव की खासियत हैं इसके खूबसूरत नजारे। यहां पर बाल्टी संस्कृति के लोग रहते हैं। जिनकी भाषा और रहन-सहन बिल्कुल अलग और अनोखी है। लकड़ी के बने पुल को पार करते हुए जब झरने पर नज़र पड़ी तो रास्ते की सारी थकान मिट गई। यहां ठहरने के लिए होटल कम ही हैं। लेकिन यहां घरों में होमस्टे की सुविधा भी है

बस पहुंच गये 🚶‍♀️🚶‍♂️

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

☝🏻इसी पुल से हम तुरतुक पहुंचेंगे

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

इसी झरने को पार किया

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

पुल से गांव की तरफ आते हुए

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

हम भी घाटी के बीचों बीच एक होमस्टे में रुके। हमारे कमरे के साथ ही किचन गार्डन था। जिसमे पालक, गोभी लगे थे पर इस गांव में सबसे ज्यादा खुबानी की खेती होती है। इसके साथ ही यहां पर अखरोट के भी बहुत से पेड़ नजर आये।

अंधेरे मे टॉर्च की लाईट से पालक तोड़ते हुए

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

8 बजने वाले है पर आसमान में रौशनी है

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

दूसरे दिन हम लोग पूरे गांव में घुमे। एकदम साफ सुथरा गांव और सरल स्वभाव के सभ्य लोग। पहाडों की दीवारें, दूर दूर तक हरियाली, ठंडी हवायें और साथ में बहता मदमस्त झरना हम शहर वालों को बहुत ही सुकून देता है। यहां सेब, खुबानी, अखरोट से पेड़ लदे हुए थे। छोटा सा पोलो ग्राउंड भी था।
सर्दियों में आस-पास के सारे पहाड़ बर्फ से ढ़क जाते हैं। गांव वालों ने बताया कि सर्दी में यहां snow-leopard भी आ जाता हैं। इस गांव की खासियत यह थी कि यहां सभी शिक्षा के प्रति जागरुक थे और शिक्षित थे।
यहां पर इंटरनेट की सेवाएं नहीं है। बिजली की सुविधा भी कुछ समय के लिये ही है, लेकिन फिर भी इस गांव की प्राकृतिक सुन्दरता यहां के लोगों को कहीं और जाने नही देती हैं तथा पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है।

हमारे कमरे

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

पगडंडी

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

खेत

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

सूरज निकलने को है...

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

सुबह की ताज़गी

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

छत पर

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

हरियाली और आसमां

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

चले चलो

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

🌺🌺🌺🌺

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

मक्खन की चाय

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

फसल ही फसल

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

खूबसूरत घाटी

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

खुमानी

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

गांव के बीच में

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

बादाम के पेड़

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

चलों चलें

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

❤❤

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

शहतूत

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

1947 में बटवारे के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर और लद्दाख का एक बड़ा हिस्सा अपने कब्ज़े में ले लिया था। उसमें से एक गाँव तुरतुक भी था। पर सन 1971 की लड़ाई के बाद तुरतुक फिर से हिंदुस्तान में मिल गया था। हिंदुस्तान की सीमा पर होने की वजह से यह गाँव 1971 से 2010 तक बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटा रहा. शायद इसलिये इसकी संस्कृति पर कोई बाहरी रंग नही चढ़ा।

गौरैया - कितने दिनों के बाद दिखी

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

Cockoo

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

खुशी, जो संभाले ना संभले ❤❤

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

कुछ तो गड़बड़ है 😃😃

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

Old Mosque

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

Boutique🙂

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

इस गांव की यात्रा एक अनोखा अनुभव देती हैं। यहां की सादगी, लोगों का अपनापन और प्रकृति की सुन्दरता आपको अलग ही ताजगी का अनुभव करायेंगी। आप अपने साथ हमेशा याद रहने वाली यादें लेकर लौटेंगें।

वापिसी

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

Bye Bye Turtuk

Photo of तुरतुक- हिंदुस्तान का खूबसूरत सीमावर्ती गांव by Kalpana Srivastav

Further Reads