Day 1
जंगल में दिन 6 कॉर्बेट के जंगल में मंगल
हमने हल्द्वानी को अलविदा कह दिया। अगला पड़ाव कॉर्बेट का जंगल था। हम हल्द्वानी से स्थानीय वाहनों द्वारा च कॉर्बेट पहुँचे। मोहित जी और गिरीश जी ने मेरे नए उत्तराखंड मित्र के कारण कॉर्बेट बुक किया। मुझे जैसा नदी किनारा वाला रिजॉर्ट चाहिए था वैही ही कॉर्बेट कॉल नाम का रिजॉर्ट मिला । रिवर साइड का नज़ारा देख कर मैं पागल ही हो गई थी। पानी में तैरने की बहुत इच्छा थी। लेकिन मैं अपने पैरों को बर्फ के पानी में डालकर खुश हो गई । पूरी शाम वहीं बिताई। भोजन भी मैंने वही ऑर्डर किया। प्रकृति और एक अच्छा गर्म भोजन और क्या चाहिए जिंदगी में 🏞️🌲
#jimcorbett #corbettcall #resort #happiness # food #uttarakhandtourism #uttarakhand #incredibleindia ratravelrealindia
#BestTripEver