Day 1
दिन 7 ऋषिकेश
हम हरिद्वार से आशीर्वाद लेके ऋषिकेश पहुँचे। ऑटो वाले की मदद से हमें एक अच्छा होटल मिल गया। मैं लक्ष्मण जुला के पास रहना चाहती थी। और इसी तरह कमरे को देखने के बाद, हमने बाकी दिनों के लिए यहां रहने का फैसला किया। जन्मदिन शुरू होने में अभी भी 2 घंटे बाकी थे। और वास्तव में unplaned जन्मदिन शुरू हो गया था। इतनी ख़ुशी… इतनी ख़ुशी… पिछले साल के दौरान जो कुछ भी हो रहा गया था... मैंने सोचा भी नहीं कि मुझे ऐसा कुछ मिलेगा .. लेकिन बाप्पा ने मुझे उपहार दिया था। देरी के कारण सभी रेस्तरां बंद थे। इसलिए हमने पास के एक रेस्तरां में खाना खाया। और लक्ष्मण झूले पे टहलने निकल पड़े । मैं इतने दिनों फोटो में ही हुआ लक्ष्मण झूले पर आज खड़ी थी। 9 डिग्री तापमान और तेज हवाएं मुझे और भी आनंद डे रही थी।
#BestTripEver