घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर

Tripoto
19th Apr 2021
Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

घूमने का शौक सभी रखते हैं, लेकिन बस दिक्कत कभी छुट्टियों की होती है तो कभी बजट की। गर्मियों की छुट्टियों में ज्यादातर लोग दोस्तों और परिजनों के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। हालांकि कई बार जगह डिसाइड कर पाना हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीजन के हिसाब से भारत में कहां घूमें। ताकि आप एक बेहतर ट्रिप प्लान कर सकें। और साथ ही घूमने की जगहों को डिसाइड करने में आपको कोई दिक्कत न आए। तो आइए जानते हैं।

घूमने जाने से पहले हर राज्य के कोरोना काल के नियम जरूर पता कर लें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़े

जनवरी से मार्च के बीच कहाँ घूमें

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर 1/1 by Smita Yadav
Day 1

जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने ठंड वाले होते हैं। घूमने की जगह का चयन मौसम के हिसाब से ही करें। जनवरी महीने के सर्द मौसम में आप अंडमान निकोबार की खूबसूरती का आनंद लेने जा सकते हैं। यहाँ का समुद्र और बहती हवा इस महीने में आपको फ्रेश फील कराएगी।

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

इसके अलावा गुजरात की सैर आपको रोमांचित कर सकती है, जिसमें कच्छ का रण खास है। यहाँ सर्दी की रातों में रेत में लगे कैंप में रहकर आप बहुत अच्छा महसूस कर सकते हैं। साथ ही कच्छ के रंग महोत्सव का आनंद लेने का मौका भी आपको मिल जाएगा। साथ ही सर्दियों में कैंप का आनंद लेने के लिए आप राजस्थान के जैसलमेर भी जा सकते हैं।

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

मार्च में आती हुई गर्मी वाले महीने में आप कर्नाटक के इरुप्पू फाल्स जा सकते हैं। यह झरना कोडागू जिले में है और सैंकड़ों फुट की ऊंचाई से बहने वाला यह झरना देखकर आप मार्च की हल्की गर्मी को भूल जाएंगे। साथ ही आप कर्नाटक की अन्य फेमस जगहों पर भी घूम सकते है।

अप्रैल से जुलाई के बीच कहाँ घूमें

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav
Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

अप्रैल से जुलाई के महीने काफी गर्म होते हैं। अप्रैल महीने से गर्मी की शुरुआत होने लगती हैं ऐसे में आप मेघालय की सैर पर निकल सकते हैं, जहाँ ईस्ट काशी हिल्स पर बसे मावलिननॉन्ग गांव का रुख भी जरूर करें। एशिया के इस सबसे साफ गांव की शुद्ध हवा और शांत माहौल आपके मन को आनंदित कर देगा। इस गांव में हरे पेड़ों से बने पुल देखकर आप रोमांचित हो जाएंगे। और आप खुद वहां से आना नही चाहेंगे।

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

अगर आप बिजी रूटीन में से वक्त निकालकर सुहाने मौसम का लुत्फ लेना चाहें तो उत्तराखंड की पहाड़ियों पर स्थित वैली ऑफ फ्लॉवर्स का रुख भी कर सकते हैं। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल इस जगह पर आकर आप सुहाने मौसम और रोमांचक सफर का आनंद ले सकेंगे।

अगस्त से सितंबर तक कहाँ घूमें

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav
Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

अगस्त के मौसम में अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो लद्दाख जा सकते हैं। यहाँ की नुब्रा वैली दुनिया की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है। यहाँ के खूबसूरत नजारे, झीलें और शांत वातावरण आपको एकदम तरोताजा महसूस करायेगा और स्ट्रेस से दूर ये छुट्टियां बेहद खुशनुमा साबित होंगी।

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav
Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

ट्रैकिंग का शौक पूरा करने के लिए आप इस महीने में उत्तराखंड का नाग तिब्बा ट्रैक चुन सकते हैं। ट्रैकिंग के अलावा यहाँ बर्फ से ढके पहाड़ भी हैं, जो आपकी छुट्टियों का मजा दोगुना कर देंगे।

अक्टूबर से नवंबर तक कहाँ घूमें

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

त्यौहारों की शुरुआत करने वाले इन महीनों में आप राजस्थान में स्थित भरतपुर बर्ड सेंचुरी जा सकते हैं। यहाँ आपको बहुत-सी नई प्रजातियों के प्रवासी पक्षी देखने का मौका मिलेगा। इस आती हुई ठंड के मौसम में यह सैर आपको जरूर पसंद आएगी।

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

साथ ही नवंबर की हल्की ठंड में आपको पुष्कर की सैर का प्लान बनाना चाहिए। अक्टूबर के आखिरी दिनों से नवंबर के शुरुआती दिनों तक चलने वाला पुष्कर मेला देखकर भी आप रोमांचित हो जाएंगे। यहाँ घूमने के लिए बहुत से मंदिर और घाट भी हैं।

दिसम्बर में कहाँ घूमें

Photo of घूमने के हैं शौकीन, तो हर मौसम में लें घूमने का पूरा मजा, जानें किस मौसम में कहाँ जाना है बेहतर by Smita Yadav

दिसंबर में श्रीनगर जाना हमेशा से सैलानियों के लिए सुखद रहा है। बर्फबारी के बाद शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है। सबसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक डल झील की प्राकृतिक सौंदर्य देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। साथ ही झील के बगल में स्थित हज़रतबल मस्ज़िद यहाँ की खूबसूरती को और बढ़ा देती है।

क्या आपने भी इन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads