हिमाचल प्रदेश में तो वैसे अनेकों पर्यटक स्थल है। कुल्लू की बंजार घाटी में बसा ,जीभी गांव एक खूबसूरत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। बंजार घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा है। यह पहाड़ों व हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है। जीभी प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है। बर्फ से ढकी वादियां दूर-दूर तक हरे-हरे मैदान का दृश्य बड़ा मनोरम लगता है। इसे हिमाचल का छोटा स्वर्ग कहा जाता है । देवदार के घने जंगल, शांत मीठे पानी की झीलें, पहाड़ों के बीच गिरते झरने, और प्राचीन खूबसूरत मंदिर तथा प्राकृतिक का खूबसूरत दृश्य तथा इसका शांत वातावरण किसी भी पर्यटक को अपने आगोश में ले लेता है। इस स्थान की एक बार यात्रा करने के उपरांत बार-बार जीभी की हसीन, खूबसूरत वादियों में आने का मन करता है। हिमाचल के जीभी में अनेको पंछियों की प्रजाति को देखने को मिलताहै। प्रकृतिक जंगल ,पहाड़ो की खूबसूरत वादियों में पंछियों की मधुर आवाज मन को प्रसन्न कर देती है। यहां के जंगल व प्रकृति के मनमोहक नजारो का दृश्य देखने को मिलता है। ठंड के मौसम में पूरी प्राकृतिक बर्फ की चादर से ढकी रहती है ।जीभी में घूमने का मौसम-
गर्मी के मौसम में-अक्टूबर से जून का मौसम अच्छा रहता है। ठंड के समय-जनवरी -फरवरी का मौसम उपयुक्त रहता है। इस मौसम में स्नोफॉल का आनंद लिया जा सकता है।
यह भी घूमे-
जालोरी दर्रा। दूरी 12 किलोमीटर।
सेरोल्सर झील। दूरी 6 किलोमीटर
जीभी झरना।
चन्नी किला।
श्रृंग ऋषि मंदिर।
तीर्थन वैली।
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क।
बंजार घाटी।
कैसे पहुंचे-
करीबी हवाई अड्डा, भुतर एयरपोर्ट ,कुल्लू हिमाचल। दूरी 60 किलोमीटर।
करीबी रेलवे स्टेशन- शिमला। दूरी 150 किलोमीटर।
सड़क मार्ग-जीभी सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। दिल्ली से दूरी 600 किलोमीटर ।