
जी हाँ आपने सही पड़ा, वीकेंड में किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम इस जगह की जानकारी आपको देने जा रहें हैं।
दिल्ली से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ऐसे हिल स्टेशन मौजूद हैं, जहां वीकेंड में घूमने के बाद किसी दूर हिल स्टेशन घूमने जाना भूल सकते हैं। देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, नैनीताल आदि हिल स्टेशन के बारे में तो हर कोई जनता है और यहां हर दिन लाखों सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
लेकिन, हर बार की तरह इस बार हम आपको एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे।

जी हां, हम बात कर रहे हैं राजधानी से लगभग 296 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद खूबसूरत हिल स्टेशन बड़ोग के बारे में। वीकेंड में घूमने के लिए इससे बेहतरीन जगह कोई और नहीं, तो आइए जानते हैं यहां मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में।
चूर चांदनी चोटी



समुद्र तल से लगभग 3 हज़ार से भी अधिक की ऊंचाई पर मौजूद चूर चांदनी चोटी बड़ोग की सबसे फेमस जगह है। चूर चांदनी चोटी को कई सैलानी चूड़धार पर्वत के नाम से भी जानते हैं। कहा जाता है कि चांदनी रात में ऐसा प्रतीत होता है मानो चांदी की चूड़ियां ढलान से गुजर रही हो। इसलिए इसका नाम चूर चांदनी चोटी रख गया। ट्रेकिंग डेस्टिनेशन के रूप में पर्यटकों के बीच बेहद ही लोकप्रिय है। फोटोग्राफी के लिए भी यह जगह फेमस है।
Dolanji बोन मोनास्ट्री


साल 1969 के आसपास निर्मित Dolanji बोन मोनास्ट्री पर्यटकों के बीच बेहद ही लोकप्रिय है। चारों तरह से देवदार के पेड़ और बीच में बोन मोनास्ट्री को देखते ही बनाता है। अगर आप बड़ोग में भी किसी शांत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस जगह घूमने के लिए जा सकते हैं। (नाहन हिल स्टेशन) मोनास्ट्री के बगल में एक छोटा शहर मौजूद है जहां भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
सुकेती फोस्सिल पार्क



मर्कान्दा नदी के तट पर मौजूद सुकेती फोस्सिल पार्क बगोड़ में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। कहा जाता है यह पहला जीवाश्म पार्क है। आपको बता दें कि यह पार्क जानवरों और कंकालों के जीवन-आकार के मॉडल के लिए प्रसिद्ध है। इस पार्क के आसपास शिवालिक पर्वतमाला भी स्थित है जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि इस पार्क में मौजूद जीवाश्म लगभग 8.5 मिलियन वर्ष पुराने हैं।
कैसे पहुंचे-
अगर आप शिमला घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको बता दें कि यह जगह दिल्ली से शिमला के बीच है। ऐसे में शिमला ना जाकर बगोड़ एक से दो दिन के लिए घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा आप नाहन हिल स्टेशन घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि बड़ोग लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। (सिरमौर हिल स्टेशन) आपको बता दें कि बगोड़ में आप परिवार के साथ भी वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते हैं।
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत