दिल्ली को मिला पहला तितली पार्क का तोहफ़ा, जानें टिकट और घूमने का समय

Tripoto
Photo of दिल्ली को मिला पहला तितली पार्क का तोहफ़ा, जानें टिकट और घूमने का समय by Stroller Anant
Day 1

दो दोस्तों के बीच संवाद  वो देखो कितनी खूबसूरत लग रही हैं तितलियां हां यार ये तितलियां सिर्फ पहाड़ी जगहों पर ही क्यों दिखाई देती हैं यार दिल्ली में भी ऐसी जगह होनी चाहिए जहां रंग-बिरंगी तितलियां देख सकें अगर आप भी एक नहीं बल्कि कई प्रकार की तितलियां एक ही स्थान पर देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली.......

जी हां लंबे समय के इंतजार के बाद दिल्ली को पहला तितली पार्क का गिफ्ट मिल चुका है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में परिवार के साथ दिल्ली में किसी बेहतरीन जगह घूमने प्लान बना रहे हैं तो आप बटरफ्लाई पार्क घूमने के लिए जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको इस पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप कब और कैसे घूमने के लिए जा सकते हैं आइए जानते हैं

           दिल्ली को मिला पहला तितली पार्क

गेट

Photo of दिल्ली को मिला पहला तितली पार्क का तोहफ़ा, जानें टिकट और घूमने का समय by Stroller Anant

दिल्ली एनसीआर के लोग अब किसी अन्य स्थान पर नहीं बल्कि कुछ दूर चलते ही रंग-बिरंगी तितलियों को अठखेलियां करते हुए देखने के साथ परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं। खासकर बच्चों के साथ यहां घूमने का एक अलग ही मज़ा होने वाला  है। बच्चे इन तितलियों को देखकर यक़ीनन खुश हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई वर्षों से इस पार्क पर काम हो रह  था हालांकि, यह बहुत पहले ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन, अब सैलानियों के लिए खोल दिया गया है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में मौजूद ये पार्क असोला में मौजूद है। अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर बात करें कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप यहां दिल्ली मेट्रो से पहुंच सकते हैं। पार्क में घूमने का टिकट लगभग 20-30 रुपया है।

Further Reads