
मसूरी से वापसी देहरादून आए वहा से ऋषिकेश को निकल पड़े।
यह सफर का तीसरा दिन था जब हमलोग एक नए शहर को गए।
वहा पहुंचने के लिए लोकल बस एंड टैक्सी या फिर रेंट पर वाहन ले सकते हैं
वैसे तो हम लोग सरकारी बस का प्रयोग किया ताकि पैसे बच सके जो देहरादून से ऋषिकेश ३-4 hrs में आराम से पहुंचा देती हैं।
हमारा सफर कुछ वाहन में ज्यादा बीता तो थकने की वजह से रेस्ट पहले फिर एन्जॉय
अगले दिन ऋषिकेश को देखा गया जहा
1 लक्ष्मण झूला
2 गंगा
3 पर्वत श्रृंखला
मंदिर
4 राफ्टिंग
5 कैंपिंग
आदि एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट स्थान है।
हम लोग ने राफ्टिंग का खूब आनंद उठाया और गंगा जी में नहाने का एहसास बहुत उम्दा रहा।
राफ्टिंग 400rs/per
था जोकि लगभग 12km की राफ्टिंग कराई गई थी
ऋषिकेश में रहने के लिए सस्ते धर्मशाला मिल जाते है जो एक घुमक्कड़ के लिए कम बजट में घूम सकता है
ऋषिकेश से थोड़ा पहाड़ी साइड कैंपिंग का आनद ले सकते है














