एक बात तो हर एक आदमी में कॉमन है कि लाइफ को हर कोई एन्जॉय करना चाहता है। हां, बस एन्जॉय करने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों के मामलों में एडवेंचर ही वो जरिया है जो उनके जीवन में एन्जॉयमेंट के लिए जरूरी एड्रिनल की धारा बहाने का काम करता है। अब बात जब एडवेंचर करने की हो तो फिर राफ्टिंग से बेहतर दूसरा और कौन-सा रास्ता होगा जो आपका एन्जॉयमेंट से राब्ता कराएगा। पहाड़ से निकल मैदान में जाने के लिए पूरे उफान के साथ बहती मदमस्त नदी के मचलते पानी में हर बार डूबा देने की भरसक कोशिश करने वाली लहरों से लड़ते हुए राफ्टिंग करने से प्राप्त तृप्ति का दूसरा कोई मुकाबला ही नहीं है। शायद यही कारण है कि दुनियाभर की परेशानियों के बावजूद देश भर से अनगिनत लोग राफ्टिंग करने के लिए ऋषिकेश की ओर खींचे चले आते हैं।
लेकिन, जी हां... यहां भी एक लेकिन है। क्योंकि ऋषिकेश में लगभग सालभर राफ्टिंग होती तो है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से बारिश के मौसम में यहां राफ्टिंग एक्टिविटी को बंद कर दिया जाता है। एक तो सामान्य दिनों में भी थोड़ी-सी असावधानी बरतने पर राफ्टिंग जानलेवा साबित हो जाती है। और फिर बारिश में तो नदियों में लहरों की स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि पानी में उतरना मौत के कुएं में उड़ी मारने जैसा होता है। अब यह बहुत से राफ्टिंग प्रेमियों के लिए बड़ी समस्या का विषय है। लेकिन निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हमारे पास इसका समाधान भी है। हमारे पास यानी, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पास। और खासकर उन लोगों के लिए जो मुंबई और पुणे जैसे शहरों में रहते हैं। क्योंकि यहां रहने वाले लोग महज 100 किमी का फासला तय कर मॉनसून में भी रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं।
जी हां, मॉनसून में जब ऋषिकेश में राफ्टिंग बंद हो जाए तो बजाय अफसोस करने में वक्त जाया करने के आप झोला उठाकर मुंबई या पुणे आ जाइए। इन दोनों ही शहरों से लगभग एकसमान दूरी पर स्थित कोलाड आपकी बारिश के पानी में भीगते हुए राफ्टिंग करने के सपने को इतने खूबसूरत तरीके से पूरा करेगा कि आप शायद ऋषिकेश तक को भूल जाए। मॉनसून में महाराष्ट्र का कोंकण इलाका धरती पर स्वर्ग का रूप धारण कर लेता है। और इसी कोंकण इलाके में स्थित रायगढ़ जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है कोलाड रिवर राफ्टिंग पॉइंट। मुंबई-गोवा हाइवे पर स्थित इस छोटे से गांव कोलाड तक का सफर सबसे बेहतर और सुविधाजनक तरीके से तय करना हो तो सड़क मार्ग ही सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। इसलिए आप मुंबई या फिर पुणे इन दोनों से करीब 100 किमी की दूरी तय कर रिवर राफ्टिंग करने के लिए कोलाड आ सकते हैं।
अब कोलाड में रिवर राफ्टिंग करने के लिए जरूरी जानकारियों पर बात कर ली जाए। कुंडलिका नदी पर बने भीरा डैम से जब पानी छोड़ा जाता है, तब यहां राफ्टिंग एक्टिविटी की जाती है। वैसे तो कोलाड में सालभर रिवर राफ्टिंग होती है, लेकिन मॉनसून में इसका मजा दोगुना हो जाता हैं। वजह यह है कि सामान्य दिनों में दिन में सिर्फ एक बात राफ्टिंग होती है वहीं मॉनसून में दिन में 2 बार राफ्टिंग की जाती है। सुबह करीब 8-9 बजे डैम से पानी छोड़ा जाता है और इसके साथ ही राफ्टिंग एक्टिविटी शुरू हो जाती है। स्टार्टिंग पॉइंट से एंड पॉइंट तक 12 किमी की राफ्टिंग में करीब 3 घंटे का समय लगता है। राफ्टिंग के दौरान आपका सामना ग्रेड l से लेकर ग्रेड lll तक की लहरों से होता है। जो कि पहली बार राफ्टिंग करने वालों को जी-भरकर खुश करने के लिए काफी है। वैसे यहां पर आप राफ्टिंग के साथ-साथ कायाकिंग, रिवर क्रॉसिंग, ज़िपलाइन, बम्पर राइड, बनाना राइड तक एन्जॉय कर सकते हैं। इतना ही नहीं तो यहां आप रात में ठहरकर कैपिंग भी कर सकते हैं।
उपर्युक्त सभी चीजें करने के लिए आपको यहां पहुंचने से पहले ही राफ्टिंग की एडवांस में बुकिंग करनी होती है। वीकेंड पर मुंबई और पुणे के लोगों का फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के चलते ऑन स्पॉट बुकिंग में कई बार असफलता हाथ लगती है। इसलिए ऐसे किसी मन खट्टा कर देने वाले अनुभव से बचने के लिए आप kolad.in, riverraftingkolad.in, kundalikarafting.org, kundalikarafting.co.in जैसी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको आपकी पसंद के अनुसार एक से दो दिन के पैकेज मिल जाएंगे। अगर आप सिर्फ राफ्टिंग करना चाहते हैं तो फिर वीकेंड पर 1700 रुपए और वीकडेज़ पर 1200 रुपए खर्च कर 12 किमी राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं। साथ में पेट पूजा का भी प्रबंध करना हो तो इसके लिए अलग से 300 रुपए देने होंगे। रिवर राफ्टिंग के साथ आपको कायाकिंग, रिवर क्रॉसिंग, ज़िपलाइन, बम्पर राइड, बनाना राइड इन सभी एक्टिविटी को एन्जॉय करना हो तो फिर प्रति व्यक्ति आपको 2500-3000 रुपए खर्च करने होंगे। और हां, राफ्टिंग के स्टार्ट पॉइंट से एंड पॉइंट तक जाने के बाद अगर आपको दोबारा स्टार्ट पॉइंट पर जाना है, तो फिर आपको ऑटो के लिए भी अलग से 50-100 रुपए देने होंगे।
सुबह 9 बजे के करीब शुरू हुआ राफ्टिंग का खेल तो दोपहर 12 बजे तक खत्म हो जाता है। अब मुंबई और पुणे से करीब 3-4 घंटे ड्राइव करने के बाद ऐसी खूबसूरत जगह पर आकर सिर्फ 3-4 घंटे ही बिताने के बाद लौट जाना तो समझदारी होगी नहीं। इसलिए अच्छा होगा कि आप सिर्फ राफ्टिंग के बजाय बाकी एक्टिविटी में भी हाथ आजमाएं। इन सबमें आपका पूरा दिन निकल जाएगा। इसके बाद आपके पास 2 ऑप्शन होंगे। पहला तो थकावट दूर करने के लिए अपनी गाड़ी में बैठ अपने घर निकल सकते हैं। या फिर आप मॉनसून में महाराष्ट्र के मैजिकल मौसम को और करीब से महसूस करने के लिए आप कोलाड में ही ठहरकर कैंपिंग करने वाले कहीं ज्यादा समझदार ऑप्शन को चुन सकते हैं। अगर आपने पहले से ही कैंपिंग करने का मन बनाया हुआ है तो उसके हिसाब से आप पैकेज बुक कर सकते हैं। आपको राफ्टिंग, कायाकिंग जैसी एक्टिविटी के साथ कैंपिंग करने के लिए वीकेंड पर 2500-3000 खर्च करने होंगे। और वीकडेज़ पर आपका काम 2000-2500 रुपयों में ही हो जाएगा।
रिवर राफ्टिंग, कायाकिंग, रिवर क्रॉसिंग, ज़िपलाइन, बम्पर राइड, बनाना राइड जैसी एक्टिविटी के साथ ही कैंपिंग करने के बाद भी अगर आपका मन थोड़ा और एडवेंचर करने का कर रहा हो तो आप करीब 30 किमी ड्राइव कर कुंडलिका नदी के उद्गम स्थल देवकुंड वाटरफॉल में डुबकी लगाने जा सकते हैं। कोलाड से आप बड़ी आसानी से सड़क मार्ग के जरिए देवकुंड वाटरफॉल के बेस विलेज भीरा पहुंच जाएंगे। गांव से देवकुंड वाटरफॉल पहुंचने के लिए आपको करीब 2 घंटे का दिल गार्डन-गार्डन कर देने वाला जंगल ट्रेक करना होगा। और जब आप अंततः देवकुंड पहुंच जाएंगे, तब उसकी खूबसूरती देख खुद समझ जाएंगे कि इस जगह का नाम देवकुंड ही क्यों पड़ा।
अब जब देवकुंड में स्नान कर ही लिया है तो फिर क्यों ना हम सबके फेवफेट देव बप्पा यानी गणपति जी के भी दर्शन कर लिए जाए। जी हां, सौभाग्य से अष्टविनायक का 8 में से एक मंदिर यहां भी है। कोलाड से महज 25 किमी की दूरी पर स्थित पाली गांव में आपको अष्टविनायक बल्लालेश्वर गणपति के दर्शन हो जाएंगे। बप्पा के दर्शन के बाद आपको अपने अंदर ऐसे शांति और सुकून का अनुभव होगा कि आपका दिल कह उठेगा- अब जाकर पूरी हुई मेरी कोलाड यात्रा।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें