जामनगर शहर की शान - लाखोटा पैलेस मयुजियिम

Tripoto
8th May 2022
Day 1

#जामनगर_की_शान_लाखोटा_पैलेस_मयुजियिम

नमस्कार दोस्तों जामनगर गुजरात का एक खूबसूरत रियासती शहर हैं जहां आपको राजाओं के बनाए हुए बहुत सारे विरासती सथल मिलेंगे उसमें से एक है जामनगर का लाखोटा पैलेस क्षमयुजियिम जो लाखोटा झील के अंदर बना हुआ है। यह खूबसूरत पैलेस भी हैं और ईतिहासिक चीजों से भरा हुआ मयुजियिम भी। जब आप लाखोटा झील पहुंचोगे तो आपको टिकट कांउटर से 25 रुपये की टिकट लेकर अंदर प्रवेश करना होगा। झील पर बने हुए पुल पर चलकर आप एक खूबसूरत महल की तरह दिखाई देते लाखोटा पैलेस मयुजियिम के बाहरी दरवाजे पर पहुंचोगे। यहां पर एक कर्मचारी आपकी टिकट चैक करेगा और फिर आप इस खूबसूरत पैलेस को निहारोगे लेकिन लाखोटा पैलेस के अंदर आप वीडियो या फोटोग्राफी नहीं कर सकते। मैंने जो तसवीरें खींची है वह सारी लाखोटा पैलेस के बाहर से खींची गई है। दोस्तों अभी तक जामनगर को टूरिस्ट मैप पर वह जगह नहीं मिली जिसका जामनगर हकदार है। जामनगर को सौराष्ट्र का पैरिस भी कहा जाता है यहां की विरासती जगहों की वजह से। लाखोटा पैलेस कभी जामनगर के राजाओं का रहने का सथल हुआ करता था। इस खूबसूरत पैलेस की सुंदरता आपको मंत्रमुंग्ध कर देगी। कुछ सीढियों को चढ़कर आप पैलेस के खुले बरामदे में पहुंच जायोगे। यहां अलग अलग गैलरियों में बहुत कीमती सामान रखा गया है।
पेंटिंग गैलरी - इस गैलरी में जामनगर रियासत से संबंधित खूबसूरत पेंटिंग को रखा गया है ।
लाईब्रेरी- पैलेस में एक छोटी सी लाईब्रेरी है जहां हिसटरी, कलचर आदि की किताबें रखी हुई है।
फोटोग्राफ गैलरी - इस गैलरी में जामनगर रियासत से संबंधित राजाओं की अलग अलग जगहों की खूबसूरत फोटोज को संभाल कर रखा गया है।
पुरातत्व विभाग गैलरी - इस ईतिहासिक गैलरी में 9 वीं शताब्दी से लेकर 19 वीं शताब्दी तक की देवी देवताओं की पत्थर की मूर्तियों को संभाल कर रखा है। हर मूर्ति पर उसका नाम, कहाँ से मिली, कौन सी सदी की मूर्ति है आदि लिखा हुआ है। यह मूर्तियों को पैलेस के बरामदे में हर कोने में सजा कर रखा गया है।
इसके ईलावा भी राजाओं से संबंधित सिक्के, फोटोज, पेपर , हथियार आदि रखे हुए हैं।
पैलेस के बरामदे में व्हेल मछली के बड़े पिंजर को शीशे में जड़कर रखा है। मैंने भी अपनी जिंदगी में पहली बार व्हेल मछली के पिंजर को देखा जो इस पैलेस और.मयुजियिम को देखने के लिए आकर्षित करता है लेकिन इन चीजों की आप तसवीरें नहीं खींच सकते। लाखोटा पैलेस की ईमारत भी बहुत दिलकश लगती हैं। इसकी सुंदरता और भव्यता आपका मन मोह लेगी । जब भी जामनगर जाए तो लाखोटा पैलेस मयुजियिम देखने जरूर जाना।

लाखोटा पैलेस जामनगर

Photo of Lakhota Palace and Museum by Dr. Yadwinder Singh

लाखोटा झील और लाखोटा पैलेस

Photo of Lakhota Palace and Museum by Dr. Yadwinder Singh

लाखोटा पैलेस को निहारता हुआ मैं

Photo of Lakhota Palace and Museum by Dr. Yadwinder Singh

लाखोटा झील और पैलेस का खूबसूरत दृश्य

Photo of Lakhota Palace and Museum by Dr. Yadwinder Singh