गोवा में समुंदर के नीचे एक अनोखी दुनिया

Tripoto
4th Jun 2022
Photo of गोवा में समुंदर के नीचे एक अनोखी दुनिया by Pankaj Biswas (akash)
Day 1

समुंदर में नहानेका शौक हर घुमक्कड़ को होता है, लेकिन कई लोगों को समुद्र के नीचे की दुनिया को देखने का शौक होता है।  इस बार मुझे गोवा यात्रा पर समुद्र के नीचे की दुनिया को देखने  का मौका मिला।

Photo of गोवा में समुंदर के नीचे एक अनोखी दुनिया by Pankaj Biswas (akash)

मैंने पहली बार अरब सागर में गोवा के कोलंगुट बिच के पास पैरासेलिंग, जेट स्की, बनाना राइड, बंपर राइड भी की।

Photo of गोवा में समुंदर के नीचे एक अनोखी दुनिया by Pankaj Biswas (akash)

इन सभी जल गतिविधियों को करने के लिए हमने 1800 रुपये खर्च किए हैं। हमने इस पैकेज को कलंगुट बीच से बुक किया था।

Photo of गोवा में समुंदर के नीचे एक अनोखी दुनिया by Pankaj Biswas (akash)

आप में से जो लोग गोवा जाने की सोच रहे हैं और सोच रहे हैं कि आप ये वाटर स्पोर्ट्स करेंगे, वे कैलंगुट बीच पर पैरासेलिंग, जेट स्की, बनाना राइड, बंपर राइड कर सकते हैं।

Photo of गोवा में समुंदर के नीचे एक अनोखी दुनिया by Pankaj Biswas (akash)
Photo of गोवा में समुंदर के नीचे एक अनोखी दुनिया by Pankaj Biswas (akash)

पानी के नीचे तरह तरह की समुंद्री मछलियां, शैवाल और मुझे नाम नही पता वैसी कई विचित्र समुद्री जीव का दर्शन हुआ।

Further Reads