गोवा नहीं बल्कि यहां है देश का सबसे स्वच्छ और सुविधाओं से भरा बीच, क्या आप गए हैं यहां?

Tripoto
Photo of गोवा नहीं बल्कि यहां है देश का सबसे स्वच्छ और सुविधाओं से भरा बीच, क्या आप गए हैं यहां? by We The Wanderfuls

दीपावली मनाने के साथ ही हमारे देश में काफी हद तक यह त्योहारी सीजन समाप्त हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो चुका है गुलाबी ठण्ड का ये खूबसूरत मौसम। इन सभी के साथ घुमक्कड़ों के लिए शुरुआत हो चुकी है घूमने-फिरने के एक और नए सीजन की और इस ठण्ड के मौसम में यूँ तो आप कहीं भी ट्रेवल करने जाते हैं तो प्रकृति अपना अलग ही स्वरुप आपके सामने पेश करती है लेकिन फिर भी खास तौर पर समुद्र तट प्रेमियों के लिए तो यह मौसम मानो खुशियों की नयी सौगात ही लेकर आता है। इसीलिए नवंबर से फरवरी-मार्च महीने के बीच अनेकों पर्यटक हमारे देश के अलग-अलग सुन्दर समुद्रतटों पर घूमने का प्लान करते हैं और समुद्रतटों पर घूमने की बात हो तो सबसे पहले गोवा का ही नाम हमारे मन में आता है।

लेकिन अगर आप भीड़ से दूर, एक शांत और अत्यंत खूबसूरत बीच और जाना चाहते हैं तो यकीन मानिये, आज का हमारा यह ब्लॉग आपके लिए ही है जिसमें हम आपको एक ऐसे अद्भुत बीच जो कि दुनिया के सबसे स्वच्छ और सुविधाओं से भरपूर तटों में शामिल है और हाँ यह गोवा में बिलकुल नहीं है। अब तक आपकी इस बीच के बारे में जानने की उत्सुकता तो काफी बढ़ गयी होगी तो चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...

घोघला तट का सुन्दर दृश्य

Photo of Ghoghla Beach, India by We The Wanderfuls

घोघला बीच (ब्लू फ्लैग बीच)

घोघला बीच केंद्रशासित प्रदेश दमन दीव और दादर व नगर हवेली के दीव शहर में मौजूद है। दीव के मुख्य बाजार से करीब 5 किलोमीटर दूर घोघला नाम की जगह पर यह सुन्दर बीच दीव और गुजरात की बॉर्डर पर ही स्थित है। दीव के इस बीच को फाउंडेशन ऑफ एनवायर्नमेंटल एजुकेशन (एफईई) द्वारा ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है। आपको बता दें कि यह ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन किसी भी समुद्रतट को इस फाउंडेशन के सभी मानकों जैसे कि पर्यायवरण प्रबंधन, पानी की गुणवत्ता, तट पर मिलने वाली सुविधाओं और सुरक्षा जैसे मानकों पर उच्चतम स्तर पर बने रहने पर ही मिलता है और इसी वजह से हमारे देश में आज के समय सिर्फ 12 समुद्रतटों को ही यह सर्टिफिकेशन प्राप्त है। तो जब भी आप दीव में मौजूद इस ब्लू फ्लैग बीच पर जायेंगे तो यकीन मानिये यहाँ मिलने वाली सुविधाओं और स्वच्छता के लिए यहाँ के प्रबंधन को देखकर जरूर चौंक जायेंगे।

घोघला बीच पर मिलने वाली सुविधाएँ

जैसा कि हमने आपको बताया कि घोघला बीच पर आपको पानी एकदम साफ़ मिलने वाला है साथ ही इस तट पर मौजूद सुनहरी रेत और इससे टकराती एकदम साफ़ पानी वाली समुद्री लहरें मिलकर जो नज़ारा पेश करती हैं वो एक ही झलक में आपके होश उड़ा देने वाला होता है। लेकिन सिर्फ यही नहीं, यहाँ प्रसाशन द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली अनेकों सुविधाएँ भी आपको इस ब्लू फ्लैग बीच का दीवाना बना देगी।

यहाँ मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो यहाँ स्वच्छ पीने के पानी के साथ एकदम साफ़ वाशरूम, चेंजिंग रूम्स, फिटनेस सेन्टर, फर्स्ट ऐड फैसिलिटी, शावर फैसिलिटी और इसी के साथ चिल्ड्रन पार्क जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं। और तो और ये सभी सुविधाएँ सिर्फ गिनाने के लिए ही नहीं बल्कि बेहद अच्छी अवस्था में वहां सच में मौजूद हैं।

Photo of गोवा नहीं बल्कि यहां है देश का सबसे स्वच्छ और सुविधाओं से भरा बीच, क्या आप गए हैं यहां? by We The Wanderfuls

घोघला समुद्रतट पर किये जाने वाले वाटर स्पोर्ट्स

घोघला बीच पर स्वच्छ और सुंदरी रेत पर साफ़ पानी के लहरों से टकराते हुए आप घंटों सुकून से तो बिता ही सकते हैं साथ ही अगर आप एडवेंचर प्रेमी हैं तो भी इस बीच पर आपके लिए बहुत कुछ है। यहाँ आप एक दो नहीं बल्कि काफी सारे वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। अगर यहाँ किये जाने वाले वाटर स्पोर्ट्स की बात करें तो जेट स्की, बम्पर राइड, बनाना राइड, स्पीड बोट जैसी कुछ मजेदार राइड्स तो यहाँ करने को मिलती ही है वो भी एकदम वाजिब रेट पर। लेकिन इसके अलावा भी यहाँ आप अन्य कई एडवेंचर से भरी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं जैसे कि बोट पैरासेलिंग, पैरामोटर फ्लाइंग, जीप पैरासेलिंग जैसी अन्य शानदार एक्टिविटीज। इन सभी वाटर स्पोर्ट्स के लिए आपको बीच पर ही काउंटर मिल जायेगा जहाँ से आप बुकिंग करवाकर इन राइड्स का मज़ा ले सकते हैं।

Photo of गोवा नहीं बल्कि यहां है देश का सबसे स्वच्छ और सुविधाओं से भरा बीच, क्या आप गए हैं यहां? by We The Wanderfuls

घोघला बीच में प्रवेश समय और प्रवेश टिकट

इन सुविधाओं और प्राकृतिक खूबसूरती से भरे घोघला बीच में प्रवेश के लिए आपको किसी तरह के टिकट वगैरह खरीदने कि जरुरत नहीं पड़ती और यहाँ प्रवेश सभी के लिए फ्री है। साथ ही आप किसी भी समय इस बीच पर घूमने जा सकते हैं। बस हमारा यही सुझाव है कि इस स्वच्छ और सुन्दर बीच की स्वच्छता का आप भी जिम्मेदारी से ध्यान रखें।

Photo of गोवा नहीं बल्कि यहां है देश का सबसे स्वच्छ और सुविधाओं से भरा बीच, क्या आप गए हैं यहां? by We The Wanderfuls

घोघला बीच की अन्य ख़ास बातें

यहाँ की स्वच्छता, सुंदरता और सुविधाओं के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं लेकिन इस बीच की एक अन्य खास बात के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए। बता दें कि इस बीच की प्राकृतिक बनावट बेहद खास है क्योंकि यहाँ समुद्रतट पर गहराई अचानक नहीं बढ़ती बल्कि बेहद धीरे-धीरे बढ़ती है। इस वजह से आप समुद्र में काफी आगे तक बिना किसी परेशानी तक जा सकते हैं। यकीन मानिये सुमद्र में इतने आगे वो भी बिना ज्यादा पानी में डूबे, जाने का अनुभव भी अपने आप में आपकी इस तट की यात्रा को हमेशा के लिए यादगार बना देगा।

Photo of गोवा नहीं बल्कि यहां है देश का सबसे स्वच्छ और सुविधाओं से भरा बीच, क्या आप गए हैं यहां? by We The Wanderfuls

तो इसी के साथ अगर आप किसी शांत और प्राकृतिक खूबसूरती से भरे बीच पर जाना चाहते हैं तो सुविधाओं से भरे घोघला बीच पर आपको जरूर जाना चाहिए। इससे जुडी जितनी भी जानकारियां हमारे पास थी हमने आपसे साझा करने की कोशिश की इस लेख द्वारा की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

Photo of गोवा नहीं बल्कि यहां है देश का सबसे स्वच्छ और सुविधाओं से भरा बीच, क्या आप गए हैं यहां? by We The Wanderfuls

साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads