अंम्बोली, कोकण का स्वर्ग

Tripoto
15th Jun 2022
Day 1

अंम्बोली मे स्थित  नांगरतास वाटरफॉल देखने के लिए अम्बोली से बेलगावी की तरफ गाड़ी को घुमाया ।एक किलोमीटर दूर ये झरना रस्ते के किनारे ही है ।नांगर का मतलब हल, जिस तरहां हल धरती को चिरता है उसी तरह ईस झरने का पानी जमीन को चिरता है ऐसा लगता है ।

Photo of अंम्बोली, कोकण का स्वर्ग by Amar Reddy
Photo of अंम्बोली, कोकण का स्वर्ग by Amar Reddy
Photo of अंम्बोली, कोकण का स्वर्ग by Amar Reddy

कावलेसाद पाँईट   U आकार की खाईं है जिसमें अनेक झरने गिरते है ।बारिश के दिनों में ईन झरनों का पानी तेज हवा की वज़ह से रिवर्स वाॅटरफाॅल में तब्दील होते हैं ।

Photo of अंम्बोली, कोकण का स्वर्ग by Amar Reddy

हिरण्यकेशी नदी जहाँ से शुरू होती है वही महादेव जी का मंदिर है जो कि एक गुफा में स्थित है

Photo of अंम्बोली, कोकण का स्वर्ग by Amar Reddy

महादेव गड पाँईट से बहुत खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है ।

Photo of अंम्बोली, कोकण का स्वर्ग by Amar Reddy

अंम्बोली से नजदीक चौकुल गाँव के समीप बाबा वाॅटरफाॅल है, जो कि एक गुफा के ऊपर से गिरता है और आप गुफा से ये खुबसूरत नजारा देख सकते हैं ।बाबा वाॅटरफाॅल के आगे पारगड किला जरूर देखें ।

Photo of अंम्बोली, कोकण का स्वर्ग by Amar Reddy

अम्बोली घाट में एक बहुत ही बढ़िया वाॅटरफाॅल रास्ते  में ही है ,जो यहां का मुख्य आकर्षण है, ईस में भिगते हुए आप जन्नत का मजा ले सकते है ।

Photo of अंम्बोली, कोकण का स्वर्ग by Amar Reddy

अम्बोली घाट महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में है और यहां कोल्हापुर या बेलगाँव और गोवा से भी आ सकते है ।